Motivational Personality - अबी अहमद अली इथोपिया के प्रधानमंत्री Who got NOBEL Prize in Just age of 43 yrs.
कौन हैं 43 साल के PM अहमद अली ( Abiy Ahmed Ali ) , जिन्हें मिला शांति का नोबेल अबी अहमद अली इथोपिया के चौथे प्रधानमंत्री हैं , उनका जन्म 15 अगस्त 1976 में हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 43 साल है. बता दें , शांति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के उनके प्रयासों और विशेष रूप से पड़ोसी इरिट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए उनकी निर्णायक पहल के लिए उन्हें शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जैसे ही वह प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि वह इरिट्रिया के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. उन्होंने शांति समझौते के लिए सिद्धांतों पर काम किया. जिसके बाद लंबे समय ( 1998 से 2000 के बीच दोनों देशों के बीच युद्ध चला था. ) से चल रहे विवाद को खत्म किया गया. अबी अहमद अली शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले 100 वें शख्स/संस्था हैं. महिलाओं के लिए अबी अहमद अली ने 2 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने सबसे पहले राजनीति में महिलाओं का शामिल करने की पहल की. जिसके बाद उन्ह...