Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

Motivational Personality - अबी अहमद अली इथोपिया के प्रधानमंत्री Who got NOBEL Prize in Just age of 43 yrs.

कौन हैं 43 साल के PM अहमद अली ( Abiy Ahmed Ali ) , जिन्हें मिला शांति का नोबेल अबी अहमद अली इथोपिया के चौथे प्रधानमंत्री हैं , उनका जन्म 15 अगस्त 1976 में हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 43 साल है.   बता दें , शांति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के उनके प्रयासों और विशेष रूप से पड़ोसी इरिट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए उनकी निर्णायक पहल के लिए उन्हें शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जैसे ही वह प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि वह इरिट्रिया   के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. उन्होंने शांति समझौते के लिए सिद्धांतों पर काम किया. जिसके बाद लंबे समय ( 1998 से 2000 के बीच दोनों देशों के बीच युद्ध चला था. ) से चल रहे विवाद को खत्म किया गया. अबी अहमद अली शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले 100 वें शख्स/संस्था हैं. महिलाओं के लिए अबी अहमद अली ने  2  अप्रैल  2018  को प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने सबसे पहले राजनीति में महिलाओं का शामिल करने की पहल की. जिसके बाद उन्होंने सरकार में अपने देश के  2

Happiest Country in the World - Denmark

Tropics - The Heart of Earth (International Tropics Day June 29th)

Tropics - The Heart of Earth (International Tropics Day June 29th)

Motivational Speech by Rahul Darvid - Bamboo Tree Example

Mid Night SUN, Countries where Sun not set for a long time in Summer season every year

Mid Night SUN, Countries where Sun not set for a long time in Summer season every year

Himachal Pradesh -- Lahaul And Spiti (लाहौल-स्पीति से जुड़े कुछ तथ्य)

राज्य के 12 ज़िलों में से एक लाहौल और स्पीति को दो अलग अलग ज़िलों लाहौल और स्पीति को मिलाकर बनाया गया है. स्पीति किन्नौर से जुड़ा है, जो कि राज्य का एक अन्य आदिवासी ज़िला है, इसकी सीमा तिब्बत के इलाके से लगी हुई है और इसे ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है. यहां की कठिन परिस्थितियों की वजह से लाहौल स्पीति का इलाका अव्यवस्थित है. 16 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर यहां ग्लेशियर या हिम नदियां मौजूद हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण आज तक यहां लोग पत्ता गोभी, टमाटर, गाजर, मूली, हरी मटर, आलू जैसी हर तरह की पत्तेदार सब्जियां उगाने में सक्षम हो रहे हैं. वहीं कुछ बागीचे सेब के कारोबार में लगे हैं. पिन वैली नेशनल पार्क और किब्बर वन्यजीव अभ्यारण्य इस इलाके के ऐसे दो संरक्षित क्षेत्र हैं जहां स्नो लेपर्ड रहते हैं. कीलॉन्ग - ( 10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर )लाहौल-स्पीति का मुख्यालय है The  Lahaul and Spiti district  in the  Indian   state  of  Himachal Pradesh  consists of the two formerly separate districts of  Lahaul  and  Spiti . The present administrative centre is  Keylong  in Lahaul. Before the two di

Motivational Personality Barack Obama - Importance of Education