न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीबीएसई इस वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं की दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस से संबंधित Webinar में CBSE के अधिकारियों ने सभी प्रकार के नियम बताएं हैं : -
1. फरवरी में होने वाले पहले बोर्ड एग्जाम को ही मुख्य परीक्षा माना जाएगा, इस परीक्षा में विद्यार्थी शामिल होना अनिवार्य होगा।
2. यदि विद्यार्थी अगर पहली बोर्ड परीक्षा में तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा नहीं दी है तो छात्र दूसरे बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं।
3. दूसरी बोर्ड परीक्षा सिर्फ उन्हीं विषयों की होगी, जिनमें एक्सटर्नल असेसमेंट कंपोनेंट 50 से ज्यादा हो।
4. प्रैक्टिकल और इंटरनल असिसमेंट एग्जाम दोबारा नहीं कराए जाएंगे, ये पहली बोर्ड परीक्षा के साथ होंगे।
दूसरे बोर्ड एग्जाम के लिए कब खुलेगी विंडो?
1. CBSE चेयरमैन की तरफ से बताया गया कि पहली बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद दूसरे बोर्ड एग्जाम के लिए विंडो खोल दी जाएगी। इसमें 10 से 15 दिन लगेंगे।
2. पहली बोर्ड परीक्षा के नतीजे अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे, वहीं जून के आखिर तक दूसरी बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी सामने आ जाएंगे, जिसके बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जा सकता है।
यदि किसी विद्यार्थी को कोई समस्या हो तो वह कहां से मदद ले सकते हैं?
1. सीबीएसई की तरफ से 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।
2. किसी भी तरह की जानकारी और सवाल के लिए छात्र या उनके पेरेंट्स वॉट्सऐप नंबर 7906627715 पर संपर्क कर सकते हैं।
3. इसके अलावा info.exam@cbseshiksha.in पर मेल करके भी जानकारी ली जा सकती है।
1. फरवरी में होने वाले पहले बोर्ड एग्जाम को ही मुख्य परीक्षा माना जाएगा, इस परीक्षा में विद्यार्थी शामिल होना अनिवार्य होगा।
2. यदि विद्यार्थी अगर पहली बोर्ड परीक्षा में तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा नहीं दी है तो छात्र दूसरे बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं।
3. दूसरी बोर्ड परीक्षा सिर्फ उन्हीं विषयों की होगी, जिनमें एक्सटर्नल असेसमेंट कंपोनेंट 50 से ज्यादा हो।
4. प्रैक्टिकल और इंटरनल असिसमेंट एग्जाम दोबारा नहीं कराए जाएंगे, ये पहली बोर्ड परीक्षा के साथ होंगे।
दूसरे बोर्ड एग्जाम के लिए कब खुलेगी विंडो?
1. CBSE चेयरमैन की तरफ से बताया गया कि पहली बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद दूसरे बोर्ड एग्जाम के लिए विंडो खोल दी जाएगी। इसमें 10 से 15 दिन लगेंगे।
2. पहली बोर्ड परीक्षा के नतीजे अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे, वहीं जून के आखिर तक दूसरी बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी सामने आ जाएंगे, जिसके बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जा सकता है।
यदि किसी विद्यार्थी को कोई समस्या हो तो वह कहां से मदद ले सकते हैं?
1. सीबीएसई की तरफ से 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।
2. किसी भी तरह की जानकारी और सवाल के लिए छात्र या उनके पेरेंट्स वॉट्सऐप नंबर 7906627715 पर संपर्क कर सकते हैं।
3. इसके अलावा info.exam@cbseshiksha.in पर मेल करके भी जानकारी ली जा सकती है।
👉https://www.youtube.com/live/mik3p208xPs?si=991pHhLHIuVvciUn
CBSE Public Notice and Draft for Scheme of Two Examinations Policy in Class 10th Board Exams
💠CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार :
💥पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक,
💥दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 से साल में 2 बार कराएगा।
💠बोर्ड ने मंगलवार को इससे जुड़े ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी।
💥पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक,
💥दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।
इस फैसले का फायदा 26 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा। 2025 के एग्जाम में 24 लाख से ज्यादा बच्चे बैठ रहे हैं।
बोर्ड ने यह फैसला बच्चों के एग्जाम स्ट्रेस को देखते लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि JEE की तरह 2 बार परीक्षा से बच्चों को मानसिक तौर पर फायदा होगा। एक बार स्कोर कम होने पर वह दूसरी बार उसे बेहतर कर सकें।
CBSE ने 25 फरवरी को जारी सर्क्यूलर में बताया कि 2026 में 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
👉 Public_Notice_Draft_Scheme_Two_Examinations_X_25022025 February 26, 2025

👉SCHEME_BOARD_EXAMS_POLICY_25022025 February 26, 2025

2 बार बोर्ड एग्जाम कब से होंगे, क्या 2 बार एग्जाम देना जरूरी होगा, फाइनल रिजल्ट कैसे तय होगा?
जानें हर सवाल का जवाब-
सवाल 1- दो बार एग्जाम होने का नियम कब से लागू होगा?
जवाब - ये नियम 2025-26 सेशन से लागू होगा। इसका मतलब है कि साल 2026 में बोर्ड एग्जाम 2 बार आयोजित होंगे।
सवाल 2- क्या दोनों बार एग्जाम देना जरूरी होगा?
जवाब: नहीं।
स्टूडेंट्स के पास 3 ऑप्शन होंगे
1. साल में एक बार परीक्षा दें।
2. दोनों परीक्षाओं में शामिल हों।
3. किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय का दोबारा एग्जाम दें।
सवाल 3: अगर एग्जाम 2 बार दिए हैं, तो रिजल्ट कैसे तय होगा?
जवाब: जो स्टूडेंट्स दोनों बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे, उनका वो रिजल्ट फाइनल माना जाएगा, जो दोनों में से बेहतर होगा। यानी अगर दूसरी बार एग्जाम देने पर नंबर घट जाएंगे, तो पहली परीक्षा के नंबर ही फाइनल माने जाएंगे।
सवाल 4: क्या दोनों परीक्षाओं में आधा-आधा सिलेबस पूछा जाएगा?
जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी। एग्जाम का फॉर्मेट भी दोनों परीक्षाओं में एक जैसा ही होगा।
सवाल 5: क्या दो एग्जाम्स के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम भी देने का मौका मिलेगा?
जवाब: नहीं। 10वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम अब खत्म कर दिया जाएगा।
सवाल 6: क्या दोनों बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एग्जाम सेंटर मिलेगा?
जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर एक ही रहेगा।
सवाल 7: क्या दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन अलग-अलग करना होगा? फीस भी 2 बार लगेगी?
जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना होगा। हालांकि, दो बार परीक्षा देने का ऑप्शन चुनने पर फीस एक साथ ली जाएगी।
JEE की तरह 2 बार एग्जाम से स्ट्रेस घटेगा- धर्मेंद्र प्रधान
अगस्त 2024 में इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया था। इस दौरान शिक्षामंत्री जिस तरह स्टूडेंट्स के पास साल में दो साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देने का ऑप्शन होता है उसी तरह स्टूडेंट्स 10वीं के एग्जाम साल में दो बार दे सकेंगे। इससे बच्चों पर बोर्ड एग्जाम्स का जबाव कम होगा।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने पिछले सप्ताह 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा की थी। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBSE, NCERT, KVS, NVS और कई स्कूल पदाधिकारियों के साथ साल में 2 बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
👉 Public_Notice_Draft_Scheme_Two_Examinations_X_25022025 February 26, 2025

👉SCHEME_BOARD_EXAMS_POLICY_25022025 February 26, 2025

Search Me On Google Using Keywords: -
#Abhimanyusir
#AbhimanyuDahiya
#UltimateGeography
Abhimanyu Sir
Visit My YouTube Channel Using Keywords: -
Abhimanyu Dahiya
Ultimate Geography
