भारत के 46 वें मुख्य न्यायाधीश भारत के मुख्य न्यायाधीश( Chief Justice Of India) रंजन गोगोई ( Ranjan Gogoi) रविवार 17.11.2019 को औपचारिक रूप से रिटायर । चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल करीब साढ़े 13 महीने का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 47 फैसले सुनाए , इनमें से कई फैसले ऐतिहासिक रहे , इन फैसलों के लिए उनको हमेशा ही याद किया जाएगा। इनमें अयोध्या विवाद , तीन तलाक , चीफ जस्टिस का दफ्तर आरटीआई के दायरे में , सरकारी विज्ञापन में नेताओं की तस्वीर पर पाबंदी लगाने जैसे फैसले शामिल थे। उन्होंने अक्टूबर 2018 में भारत के 46 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। असम में हुआ था जन्म चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 में असम में हुआ था। वो पूर्वोत्तर के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। उनके पिता केसब चंद्र गोगोई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने 1982 में 2 महीने के लिए असम के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. कानून में करियर Ø गोगोई 1978 में गुवाहाटी बार एसोसिएशन में शामिल हुए। Ø उन्होंने म...