Skip to main content

संचार अथवा दूरसंचार सेवाएँ किसे कहते हैं ?

वे सभी साधन जिनके द्वारा संदेश को एक स्थान से दूसरे पर पहुँचाया जाता है, संचार अथवा दूरसंचार सेवा कहलाते हैं। इनमें पत्र, पत्रिकाएँ, समाचार पत्र, किताबें, रेडियो,टीवी, इन्टरनेट, सैटेलाइट आदि शामिल हैं।