Skip to main content

Chapter – 2 विश्व जनसंख्या: वितरण, घनत्व और वृद्धि (World Population - Distribution, Density and Growth)

जनसंख्या का वितरण किसे कहते हैं ? अथवा विश्व में जनसंख्या के सामान्य वितरण का वर्णन कीजिए। OR विश्व में उच्च जनसंख्या घनत्व वाले अनेक क्षेत्र हैं। ऐसा क्यों है? OR संसार के सघन और विरल जनसंख्या वाले क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए। OR विश्व में जनसंख्या घनत्व असमान क्यों है?
What is the distribution of population called? OR Describe the general distribution of population in the world. OR There are many areas in the world with high population density. Why is this? Mention the densely and sparsely populated regions of the world. OR Why is the population density uneven in the world?

विश्व के जनसंख्या घनत्व के वितरण का वर्णन कीजिए। Describe the distribution of population density of the world.

अफ्रीका का एक खनिज क्षेत्र बताएँ जहाँ घनी जनसंख्या है ? अथवा कटांगा क्षेत्र, जांबिया (अफ्रीका) में किस खनिज के कारण जनसंख्या सघन मिलती है ? Name a mineral region of Africa which is densely populated? OR In the Katanga region, Zambia (Africa) due to which mineral the population is dense?

जापान का कौन सा औद्योगिक प्रदेश घना बसा है ? Which industrial region of Japan is densely populated?

जनसंख्या वृद्धि दर (Growth Rate of Population) किसे कहते हैं ? OR जनसंख्या वृद्धि के प्रकार बताइए। OR जनसंख्या की ऋणात्मक वृद्धि व धनात्मक वृद्धि में क्या अंतर है? What is the growth rate of population? State the types of population growth. OR What is the difference between negative growth and positive growth of population?

जनसंख्या परिवर्तन अथवा वृद्धि को नियंत्रित करने वाले घटक या कारक कौन से हैं ? What are the components or factors controlling population change or growth?

जन्म दर और मृत्यु दर में अंतर बताइए। State the difference between birth rate and death rate.

प्रवास किसे कहते हैं ? प्रवास के प्रकार बताइए। अथवा उत्प्रवास (Emigration) और आप्रवास (Immigration) में अंतर बताइए। What is migration? State the types of migration. OR State the difference between Emigration and Immigration.

मौसमी प्रवास या ऋतु प्रवास (Transhumance) किसे कहते हैं ? What is called seasonal migration or transhumance?

दिशा के आधार पर आंतरिक प्रवास की चार प्रमुख धाराएँ कौन – सी होती हैं? What are the four main streams of internal migration on the basis of direction?

ग्रामीण से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर स्त्रियों का प्रवास तथा ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों की ओर पुरुषों का प्रवास अधिक क्यों होता है ? Why is there more migration of women from rural-to-rural areas and migration of men from rural to urban areas?

'जीवनपर्यन्त प्रवासी' और 'पिछले निवास के अनुसार प्रवासी' में अंतर स्पष्ट कीजिए। Differentiate between 'lifelong migrant' and 'migrant by last residence'.

प्रवास के प्रतिकर्ष कारक (PUSH FACTORS) और अपकर्ष कारक (PULL FACTORS) बताइए। State the PUSH FACTORS and PULL FACTORS of migration.

विश्व में जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या के दो गुना होने की प्रवृतियों का वर्णन कीजिए। OR 21वीं शताब्दी के आरम्भ में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ? Describe the trends of population growth and doubling of population in the world. OR What was the population of the world at the beginning of the 21st century?

जनांकिकीय संक्रमण के विभिन्न चरणों या अवस्थाओं का वर्णन कीजिए। Describe the various stages of Demographic Transition.

“एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं” यह किस विद्वान का कथन है? Which scholar said, “In Asia, there are many people in many places and many people in few places”?

“लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है। जिसका परिणाम अकाल, महामारी तथा युद्ध जैसी विपदाओं के रूप में नजर आता है।” जनसंख्या के विषय में यह कथन किस विद्वान् का है? “The population of people grows faster than the supply of food. The result of which is seen in the form of calamities like famine, epidemic and war. Which scholar has this statement about population?

विश्व में किस देश की जनसंख्या की वृद्धि दर सर्वाधिक है ? Which country has the highest population growth rate in the world?

विश्व में किस देश की वृद्धि दर सबसे कम या न्यूनतम है ? Which country has the lowest or lowest growth rate in the world?

किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है ? Which continent has the highest population growth rate?

भारत का जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार कितना है ? What is the population density of India as per 2011?

मुंबई की ओर प्रवास करने वाले लोगों में बच्चों की संख्या अधिक क्यों है ? Why is the number of children more among the people migrating to Mumbai?

निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?
(क) अफ्रीका (ख) एशिया (ग) दक्षिण अमेरिका (घ) उत्तर अमेरिका
Which of the following continents has the highest population growth?
(a) Africa (b) Asia (c) South America (d) North America

जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत की प्रथम अवस्था की क्या विशेषता है ? (क) उच्च प्रजननशीलता व् उच्च मर्त्यता (ख) निम्न प्रजननशीलता व् उच्च मर्त्यता (ग) उच्च प्रजननशीलता व् निम्न मर्त्यता (घ) इनमें से कोई नहीं
What are the characteristics of the first stage of population transition theory? (a) High fertility and high mortality (b) Low fertility and high mortality (c) High fertility and low mortality (d) None of these