Skip to main content

Chapter – 10 परिवहन और संचार (Transport and Communication)

परिवहन (Transport) किसे कहते हैं ? परिवहन की विधाएँ (Mode) कितने प्रकार की होती हैं ? अथवा परिवहन किन क्रियाकलापों को अभिव्यक्त करता है ? परिवहन के तीन प्रमुख प्रकारों के नाम लिखिएअथवा भारत में परिवहन के प्रमुख साधन कौन - कौन से हैं ? इनके विकास को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना करें अथवा परिवहन का चयन किन बातों पर निर्भर करता है ? What is transport? How many types of modes of transport are there? OR What activities does transport express? Write the names of three major types of transport or What are the main means of transport in India? Discuss the factors affecting their development or on what factors the choice of transport depends?


सड़क परिवहन क्या है ? इसकी विशेषताएँ अथवा महत्व बताइए। अथवा भारत के आर्थिक विकास में सड़कों की भूमिका का वर्णन कीजिए। OR सड़क परिवहन के गुण व अवगुणों की तुलना कीजिए। OR सड़क परिवहन की समस्याओं का वर्णन कीजिए। What is road transport? State its characteristics or importance. OR Describe the role of roads in the economic development of India. OR Compare the merits and demerits of road transport. OR Describe the problems of road transport.

निर्माण और रखरखाव के अनुसार भारत सड़कों का वर्गीकरण कीजिए। OR राष्ट्रीय महामार्ग और राज्य महामार्ग में अंतर क्या हैं ? OR जिला सड़कें और ग्रामीण सड़कें में अंतर क्या हैं ? Classify Indian roads according to their construction and maintenance. What is the difference between National Highways and State Highways? OR What is the difference between District Roads and Rural Roads?

भारत में महामार्गों (NH) का क्या महत्व है ? OR भारत में स्वर्ण चतुर्भुज परम राजमार्ग का वर्णन कीजिए। What is the importance of Highways (NH) in India? OR Describe the Golden Quadrilateral Param Highway in India.

GT Road या शेरशाह सूरी मार्ग क्या है ? What is GT Road or Sher shah Suri Marg?

भारत में महामार्गों की कुल लम्बाई कितनी है और ये महामार्ग सड़क परिवहन के कितने प्रतिशत यातायात का भार वहन करते हैं ? What is the total length of the highways in India and what percentage of traffic do these highways carry in road transport? 

सीमावर्ती सड़कें क्या होती हैं ? इनका क्या महत्व है ? What are border roads? What is their importance?

सड़क घनत्व से आप क्या समझते हैं ? भारत में सड़क घनत्व का वर्णन कीजिए। What do you understand by road density? Describe the road density in India.

रेलमार्ग क्या हैं ? इनके विकास का वर्णन कीजिए। What are Railway Routes? Describe their development.

भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा रेल जोन कौन सा है ? उत्तर रेलवे का मुख्यालय कौन सा है ? Which is the largest rail zone of Indian Railways? Which is the headquarter of Northern Railway?

रेलमार्गों का महत्व या गुण या लाभ अथवा विशेषताएँ बताइए। State the importance or qualities or benefits or characteristics of railways.

रेल परिवहन के अवगुण या समस्याएँ बताइए। State the demerits or problems of rail transport.

अधिकतर रेलमार्ग हिमालय पर्वतों की पदस्थली पर स्थित नगरों तक ही क्यों पहुँच पाते हैं ? Why do most of the railway routes reach only the cities located on the foothills of the Himalayan mountains?

रेलमार्गों का वितरण उत्तर भारतीय मैदानों में सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों में अधिक क्यों पाया जाता है ? Why is the distribution of railways found more in densely populated areas in the North Indian plains?

भारत में रेलमार्गों के वितरण का वर्णन कीजिए। अथवा रेल गेज किसे कहते हैं ? भारत में पाए जाने वाले प्रमुख रेल गेज कौन से हैं ? Describe the distribution of railways in India. Or what is called rail gauge? What are the major rail gauges found in India?

रेलवे में क्या सुधार करने चाहिए ? अथवा रेलवे के विद्युतीकरण के क्या लाभ हैं ? What reforms should be done in railways? OR What are the benefits of electrification of railways?

भारत में कोंकण रेलवे (Konkan Railway) का क्या महत्व है ? What is the importance of Konkan Railway in India?

जल मार्ग किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? What are Waterways? How many types are there?

जलमार्गों की विशेषताएँ अथवा महत्व बताइए। OR जल परिवहन के क्या लाभ हैं ? State the characteristics or importance of waterways. OR What are the benefits of water transport?

भारत में अंत: स्थलीय जलमार्गों का वर्णन कीजिए। OR भारत में आंतरिक व समुद्री जलमार्गों का वर्णन कीजिए अथवा अंत: स्थलीय जलमार्गों का क्या महत्व है? Describe the Inland Waterways in India. OR Describe the internal and sea waterways in India OR What is the importance of inland waterways?

तटीय नौ परिवहन क्या है ? उदाहरण दीजिए। What is Coastal Sea Route? Give example.

आंतरिक जलमार्ग के विकास को प्रभावित करने वाले कारक बताइए। Mention the factors affecting the development of inland waterways.

आंतरिक जलमार्गों के गुण और दोष बताइए। Mention the merits and demerits of inland waterways.

वायुपरिवहन क्या है ? इसकी प्रमुख विशेषताएँ बताइए। OR वायु परिवहन के कारण व प्रभाव का वर्णन कीजिए। What is Air Transportation? State its main features. OR Describe the causes and effects of air transport.

भारत में वायु परिवहन के वितरण तथा वायु पत्तनों का वर्णन कीजिए। अथवा भारत में वायु परिवहन के क्षेत्र में 'एयर इंडिया' तथा 'इंडियन' के योगदान का वर्णन कीजिए। Describe the distribution and airports of Air Transportation in India. OR Describe the contribution of 'Air India' and 'Indian' in the field of air transport in India.

पाइपलाइन परिवहन क्या है ? इसका प्रयोग किन वस्तुओं के परिवहन में किया जाता है ? OR पाइपलाइन परिवहन के गुण और दोष बताइए। अथवा पाइपलाइन परिवहन के लाभ और हानियों की विवेचना कीजिए। What is Pipeline Transportation? Which goods are it used for transportation? OR State the merits and demerits of pipeline transport. OR Discuss the advantages and disadvantages of pipeline transport.

भारत में पाइपलाइन परिवहन के वितरण का वर्णन कीजिए। OR भारत में तेल और गैस पाइपलाइन परिवहन का वर्णन कीजिए। Describe the distribution of pipeline transport in India. OR Describe oil and gas pipeline transport in India.

विश्व की सबसे लम्बी गैस पाइपलाइन कौन सी है ? अथवा HVJ पाइपलाइन का वर्णन कीजिए। Which is the longest gas pipeline in the world? OR Explain the HVJ Pipeline.

GAIL तथा OIL के बारे में आप क्या जानते हैं ? What do you know about GAIL and OIL?

संचार से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकार बताइए। What do you understand by telecommunication? State its types.

भारत में रेडियो (आकाशवाणी) का प्रसार कब से शुरू हुआ ? When did the spread of Radio (Akashvani) started in India?

भारत में टेलीविजन (TV) संचार का वर्णन कीजिए। Describe television (TV) communication in India.

उपग्रह संचार क्या है ? भारत में उपग्रह संचार के विकास का वर्णन कीजिए तथा इसके लाभ बताइए। What is satellite communication? Describe the development of satellite communication in India and state its advantages.

INSAT का पूरा नाम लिखिए। Write the full name of INSAT.

आर्यभट्ट, इनसेट, लैंडसेट व भास्कर में से कौन सा उपग्रह नहीं है ? Which one is not a satellite among Aryabhata, INSAT, Landsat and Bhaskar?

साइबर स्पेस इंटरनेट क्या है ? इसने पूरी दुनिया को एक “वैश्विक ग्राम” कैसे बना दिया है? OR संचार क्रांति के भविष्य के बारे में अपने विचार व्यक्त कीजिए। What is cyber space internet? How has it made the whole world a "Global Village"? OR Express your views about the future of communication revolution.