विनिर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ? विनिर्माण उद्योग का क्या महत्व है ? What is the literal meaning of the word manufacturing? What is the importance of manufacturing industry?
उद्योगों की अवस्थिति किन कारकों पर निर्भर करती है ? OR उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले भौतिक और मानवीय कारक कौन – से हैं? On what factors does the location of industries depend? What are the physical and human factors affecting the location of industries?
कृषि व उद्योग, एक दूसरे पर निर्भर या पूरक होते हैं, कैसे ? Agriculture and industry are dependent or complementary to each other, how?
भार ह्रासमान पदार्थ किसे कहते हैं ? What is weight reducing substance?
औद्योगिक समूहन और समूहन बचत क्या है? What is industrial agglomeration and agglomeration economies?
विनिर्माण उद्योगों का वर्गीकरण किन आधारों पर किया जाता है ? On what basis are manufacturing industries classified?
आधारभूत उद्योग और उपभोक्ता उद्योग में अंतर स्पष्ट कीजिए। Explain the difference between key industry and consumer industry.
कुटीर उद्योग और लघु उद्योग में अंतर बताइए। Differentiate between cottage industry and small-scale industry.
उपभोक्ता उद्योग और उत्पादक उद्योग में अंतर बताइए। Differentiate between consumer industry and producer industry.
स्वामित्व एवं प्रबंधन के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण कीजिए। अथवा निजी उद्योग और सार्वजनिक उद्योग में अंतर बताइए। Classify industries on the basis of ownership and management. Or State the difference between private industry and public industry.
विनिर्माण की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ? What is the smallest unit of manufacturing?
BHEL का पूरा नाम लिखिए। Write the full name of BHEL.
SAIL का पूरा नाम क्या है? What is the full form of SAIL?
आधारभूत उद्योग किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए। What is the basic industry (KEY INDUSTRY or MOTHER OF ALL INDUSTRIES)? Give example.
ऐसा उद्योग कौन - सा है, जो भारी होने के साथ – साथ आधारभूत भी है ? Which is such an industry, which is heavy as well as basic?
स्वच्छंद उद्योग किसे कहते हैं ? What is Foot Loose Industries?
एग्रो – फैक्ट्री और भोजन प्रसंस्करण क्या हैं ? What are Argo-Factory and Food Processing?
जर्मनी के रूर या रूहर औद्योगिक प्रदेश का वर्णन कीजिए।ORरूहर घाटी में औद्योगिकीकरण के अनुकूल भौगोलिक दशाओं का वर्णन कीजिए। OR रूहर औद्योगिक प्रदेश किस देश में है ? Describe the Ruhr or Ruhr industrial region of Germany. OR Describe the geographical conditions favorable to industrialization in the Ruhr Valley. In which country is the Ruhr Industrial Region located?
उच्च प्रोद्योगिकी उद्योग किसे कहते हैं ? इनकी अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए। What is High Tech Industry? Describe the factors affecting their location.
प्रौद्योगिक – ध्रुव किसे कहते हैं ? इनकी स्थापना नगरों के आंतरिक भागों की अपेक्षा नगरों के सीमांत क्षेत्रों में क्यों लाभदायक रहती है ? अथवा अधिकतर देशों में उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग प्रमुख महानगरों के परिधि क्षेत्रों में ही क्यों विकसित होते हैं ? अथवा सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी उद्योग को SUNRISE INDUSTRY के नाम से क्यों जाना जाता है? Technological – What are called Techno poles? Why is their establishment more beneficial in the marginal areas of the cities than in the inner parts of the cities? OR Why do high technology industries in most countries develop only in the peripheral areas of major metropolitan cities? OR Why software technology industry is known as SUNRISE INDUSTRY?
फोर्डीवाद और उत्तर फोर्डीवाद क्या होते हैं ? What are Fordism and post Fordism?
लचीला विशिष्टीकरण से आप क्या समझते हैं ? अथवा लोचदार उत्पादन किसे कहते हैं ? What do you understand by flexible specification? Or what is called elastic production?
विश्व में लौह – इस्पात उद्योग के वितरण का वर्णन कीजिए। Describe the distribution of iron and steel industry in the world.
विश्व में सूती वस्त्र उद्योग के विश्व वितरण का वर्णन कीजिए। Describe the world distribution of cotton textile industry in the world.
औद्योगिक विश्व की बदलती प्रवृतियों का वर्णन कीजिए। Describe the changing trends of the industrial world.
औद्योगिक प्रदेश (INDUSTRIAL REGION) किसे कहते हैं ? What is called industrial region?
निम्न में से कौन - सी रोपण फसल नहीं है ?
(क) कॉफ़ी (ख) गन्ना (ग) गेहूँ (घ) रबड़
Which of the following is not a plantation crop?
(a) Coffee (b) Sugarcane (c) Wheat (d) Rubber
निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है ?
(क) रूस (ख) डेनमार्क (ग) भारत (घ) नीदरलैंड्स
In which of the following countries cooperative farming has been successfully tested?
(a) Russia (b) Denmark (c) India (d) Netherlands
फूलों की कृषि कहलाती है :-
(क) ट्रक फार्मिंग (ख) कारखाना कृषि (ग) मिश्रित कृषि (घ) पुष्पोत्पादन
Floriculture is called :-
(a) truck farming (b) factory farming (c) mixed farming (d) floriculture
निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है ?
(क) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र (ख) अर्जेंटीना के पम्पास क्षेत्र
(ग) यूरोपीय स्टेपीज क्षेत्र (घ) अमेजन बेसिन
In which of the following regions, extensive commercial grain farming is not done?
(a) Prairie region of America and Canada (b) Pampas region of Argentina
(c) European steppes region (d) Amazon basin
निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है ?
(क) बाजारीय सब्जी कृषि (ख) भूमध्य सागरीय कृषि
(ग) रोपण कृषि (घ) सहकारी कृषि
In which of the following types of agriculture, citrus fruits (sour juicy fruits) are cultivated?
(a) Market vegetable agriculture (b) Mediterranean agriculture
(c) Plantation agriculture (d) Co-operative agriculture
औद्योगिक उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने किस संस्था की स्थापना की ? अथवा राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद् का संक्षिप्त रूप लिखिए तथा बताइए सरकार ने इस संस्था की स्थापना क्यों की है? Which institution was established by the government with the aim of increasing industrial production? OR Write the short form of NATIONAL MANUFACTURING COMPETITIVENESS COUNCIL and explain why the government has established this organization?
शिकागो - मास उत्पादन के लिए, पिट्सबर्ग - लौह - इस्पात के लिए, डेटायर्ट - मोटरगाड़ी के लिए, कैलिफोर्निया - सॉफ्टवेयर एवं सुचना प्रौद्योगिकी उद्योगों के प्रमुख केंद्रों के रूप में विकसित हुए हैं। (सत्य / असत्य) Chicago - for meat production, Pittsburgh - for iron and steel, Detroit - for automobiles, California - developed as major centers of software and information technology industries. (True / False)
अफ्रीका में अपरिमित प्राकृतिक संसाधन हैं फिर भी औद्योगिक रूप से बहुत पिछड़ा महाद्वीप है, समीक्षा कीजिए। अथवा किस महाद्वीप को ‘अंध महाद्वीप’ कहते हैं और क्यों ? Africa has immense natural resources, yet it is an industrially very backward continent. Comment. OR Which continent is called 'Dark Continent' and why?