Skip to main content

Chapter – 8 परिवहन और संचार (Transport and Communication)

परिवहन किसे कहते हैं ? परिवहन की विधाएँ कितने प्रकार की होती हैं ? अथवा "एक सुप्रबन्धित परिवहन प्रणाली में विभिन्न एक - दूसरे की सम्पूरक होती हैं," इस कथन को स्पष्ट कीजिए। What is transport? How many types of modes of transport are there? OR "In a well-managed transport system, various complement each other," explain this statement.

परिवहन जाल किसे कहते हैं ? What is Transport Net?

पर्वतों, मरुस्थलीय क्षेत्रों और बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में स्थल परिवहन को क्या – क्या समस्याएँ हैं ? What are the problems of land transport in mountains, desert areas and flood prone areas?

सड़क परिवहन क्या है ? इसकी विशेषताएँ अथवा महत्व बताइए। OR सड़क परिवहन के गुण व अवगुणों की तुलना कीजिए। What is road transport? State its characteristics or importance. OR Compare the merits and demerits of road transport.

किस देश में महामार्गों को ‘ऑटोबाहन’ कहा जाता है ? In which country the highways are called Autobahn?
In which country are the highways called?

विश्व में सड़कों की कुल लम्बाई का एक तिहाई (1/3) भाग (33%) अकेले किस महाद्वीप में पाया जाता है? अथवा किस महाद्वीप में सड़क घनत्व और वाहनों की संख्या विश्व में सर्वाधिक है? OR विश्व में सबसे ज्यादा लम्बे महामार्ग किस देश में हैं? One third (1/3) part (33%) of the total length of roads in the world is found in which continent alone? OR Which continent has the highest road density and number of vehicles in the world? Which country has the longest highway in the world?

महामार्ग (Highways) क्या हैं ? What are Highways?

ट्रांस – कैनेडियन महामार्ग किन दो क्षेत्रों को मिलता है ? अथवा ट्रांस – कैनेडियन महामार्ग के अंतिम छोरों का नाम लिखिए। Which two areas meet the Trans-Canadian Highway? OR Name the terminus of the Trans-Canadian Highway.

पारमहाद्वीपीय स्टुवर्ट महामार्ग किन शहरों के मध्य स्थित है ? Between which cities is the Transcontinental Stuart Highway located?

GT Road क्या है ? OR भारत के ऐतिहासिक राष्ट्रीय राजमार्ग "शेरशाह सूरी मार्ग" का वर्णन कीजिए। What is GT Road? OR Describe the historical National Highway of India "Sher Shah Suri Marg".

भारत का सबसे लम्बा महामार्ग कौन सा है ? Which is the longest highway of India?

सीमावर्ती सड़कें क्या होती हैं ? इनका क्या महत्व है ? What are border roads? What is their importance?

BRO का पूरा नाम क्या है ? What is the full form of BRO?

विश्व की पहली रेलगाड़ी कब व कहाँ पर चली थी ? When and where did the world's first train run?

भारत की पहली रेलगाड़ी कब व कहाँ पर चली थी ? When and where did India's first train run?
 
रेलमार्गों का महत्व या गुण अथवा विशेषताएँ बताइए। Explain the importance or qualities or characteristics of railways.

अधिकतर रेलमार्ग पर्वतों की पदस्थली पर स्थित नगरों तक ही क्यों पहुँच पाते हैं ? Why do most of the railways reach the cities situated at the foothills of the mountains?

रेलमार्गों के विकास और वितरण में उपनिवेशक शक्तियों का क्या योगदान रहा ? What was the contribution of colonial powers in the development and distribution of railways?

बेल्जियम में रेल घनत्व 6.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर लगभग 1 km, विश्व में सर्वाधिक है। (सत्य / असत्य) The rail density in Belgium is about 1 km per 6.5 square kilometers, the highest in the world. (True / False)

रेल गेज किसे कहते हैं ? विश्व में पाए जाने वाले प्रमुख रेल गेज कौन से हैं ? What is rail gauge? What are the major rail gauges found in the world?

अमेरिका में रेलमार्गों से माल अधिक और यात्री कम ढोए जाते हैं।क्यों ? In America, more freight and less passengers are carried by the railroads. Why?

उत्तर अमेरिका के अधिकांश रेलमार्ग 100 डिग्री पश्चिम देशांतर के पूर्व में क्यों स्थित हैं ? Why are most railroads in North America located east of 100 degrees west longitude?

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जक्शन कौन सा है ? Which is the largest railway junction in the world?

पार महाद्वीपीय या अंतरमहाद्वीपीय या महाद्वीपपारीय रेलमार्ग किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए। What is transcontinental or intercontinental railway route? Give example.

ट्रांस साइबेरियन पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग का वर्णन कीजिए।अथवा विश्व के सबसे बड़े पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग का वर्णन कीजिए। Describe the Trans-Siberian transcontinental railways. OR Describe the largest transcontinental railroad in the world.

पार कैनेडियन रेलमार्ग का वर्णन कीजिए।अथवा पार कैनेडियन रेलमार्ग का महत्व बताइए। Describe the Trans-Canadian Railroad. OR State the importance of the Trans-Canadian Railroad.

ऑस्ट्रेलियाई पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग का वर्णन कीजिए। OR ऑस्ट्रेलियाई पार महाद्वीपीय रेलमार्ग के पांच स्टेशन या केन्द्रों का नाम लिखो। Describe the Australian Transcontinental Railway Route. OR Name five stations or centers of the Australian Transcontinental Railway.

ऑस्ट्रेलिया के एक – चौथाई रेलमार्ग किस क्षेत्र में अवस्थित हैं ? In which region are one-fourth of Australia's railways located?

एशिया का सबसे बड़ा रेल तन्त्र किस देश में है ? Which country has the largest railway network in Asia?

ओरियंट एक्सप्रेस रेलमार्ग (पार यूरोपियन रेलमार्ग) का वर्णन कीजिए। Describe the Orient Express (Trans European Railway Route).

रेलवे के विद्युतीकरण के क्या लाभ हैं ? What are the benefits of electrification of railways?

जल मार्ग क्या हैं ? जलमार्गों की विशेषताएँ अथवा महत्व बताइए। What are waterways? State the characteristics or importance of waterways.

किस महासागरीय मार्ग को “बृहद ट्रंक मार्ग” कहते हैं ? OR उत्तरी अटलांटिक महासागरीय जल मार्ग के महत्व का वर्णन कीजिए। Which ocean route is called the "Great Trunk Route"? Describe the importance of the North Atlantic Oceanic waterway.

नौ परिवहन क्या है ? विश्व की प्रमुख परिवहन योग्य नहरों की सूची बनाइए। What is Nautical Transport? Make a list of the major transportable canals of the world.

पनामा नहर मार्ग और स्वेज नहर मार्ग में अंतर स्पष्ट कीजिए। Explain the difference between the Panama Canal Route and the Suez Canal Route.

आंतरिक जलमार्गों के गुण और दोष बताइए। Mention the merits and demerits of inland waterways.

संसार का सबसे अधिक व्यस्त जलमार्ग कौन सा है ? Which is the busiest waterway in the world?

संसार का सबसे अधिक व्यस्त समुद्री जलमार्ग और सबसे अधिक व्यस्त आंतरिक जलमार्ग कौन - से हैं ? Which are the busiest sea waterways and busiest inland waterways in the world?

बंदरगाह और पत्तन में अंतर बताइए। State the difference between HARBOR and PORT.

पश्च प्रदेश से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by HINTER LAND?

वायु परिवहन क्या है ? इसकी प्रमुख विशेषताएँ और दोष / समस्याएँ बताइए। What is air transport? State its salient features and demerits/problems.

पाइपलाइन परिवहन क्या है ? इसका प्रयोग किन वस्तुओं के परिवहन में किया जाता है ? पाइपलाइन परिवहन के गुण और दोष बताइए। What is pipeline transport? Which goods are it used for transportation? Mention the merits and demerits of pipeline transport.

विश्व में सर्वाधिक लम्बी पाइपलाइन किस देश में हैं ? Which country has the longest pipeline in the world?

बिग इंच नामक प्रसिद्ध पाइपलाइन किस देश में है ? In which country is the famous pipeline called Big Inch located?

कामेकान क्या है ? What is the Comecon?

विश्व की सबसे लम्बी गैस पाइपलाइन कौन सी है ? Which is the longest gas pipeline in the world?

संचार से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकार बताइए। What do you understand by communication? State its types.

रेडियो का आविष्कार कब व किसने किया ? When and who invented the radio?

टेलीविजन का आविष्कार कब व किसने किया ? When and who invented television (TV)?

इंटरनेट क्या है ? What is internet?

अन्तरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था ? यह किस देश ने भेजा था? Which was the first artificial satellite to be sent into space? Which country sent this?

भारत का सबसे पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था ? Which was the first artificial satellite of India?

उपग्रह संचार क्या है ? इसके क्या लाभ हैं ? What is satellite communication? What are its benefits?

साइबर स्पेस इंटरनेट क्या है ? इसने पूरी दुनिया को एक “वैश्विक ग्राम” कैसे बना दिया है ? What is cyber space internet? How has it made the whole world a "Global Village"?

WWW का पूरा नाम लिखिए। Write the full name of WWW.

चैनल टनल जोड़ता है :- 
(क) लंदन - बर्लिन (ख) बर्लिन - पेरिस (ग) पेरिस - लंदन (घ) बार्सिलोना - बर्लिन 
The Channel Tunnel connects: - 
(a) London - Berlin (b) Berlin - Paris (c) Paris - London (d) Barcelona - Berlin