आधार कार्ड का नया अवतार, अब एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा, पाने का यह है आसान तरीका Sun, 11 Oct 2020 12:22 PM अब आपका आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा। अब यह एक नये अवतार में दिखने लगेगा। अब इसे रखने के लिए अलग से लैमिनेट नहीं कराना पड़ेगा। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।' #AadhaarInYourWallet Your Aadhaar now comes in a convenient size to carry in your wallet. Click on the link https://t.co/bzeFtgsIvR to order your Aadhaar PVC card. #OrderAadhaarOnline #AadhaarPVCcard pic.twitter.com/b2ebbOu30I — Aadhaar (@UIDAI) October 9, 2020 नए आधार कार्ड में क्या है खास आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इस...