82½° E देशांतर रेखा (68° + 97° = 165°/2 = 82.5 अर्थात 82° 30´) को भारत का प्रमाणित या मानक समय अथवा मानक मध्याह्न रेखा (Standard Meridian) माना जाता है, जिसे IST (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) कहा जाता है। भारत में IST (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) 1 सितंबर 1947 से लागू हुआ।
गणना – भारत की मानक मध्याह्न रेखा (Standard Meridian) 82½° E देशांतर रेखा है, जबकि GMT (Greenwich Meridian Time / ग्रीनविच मेरिडियन टाइम) 0° देशांतर रेखा या Prime Meridian रेखा है।
Calculation – The Standard Meridian of India is 82° E longitude line, while GMT (Greenwich Meridian Time / Greenwich Meridian Time) is 0° longitude line or Prime Meridian Line.
दोनों देशांतरों में कुल अंतर 82½° का है। चूंकि पृथ्वी
पश्चिम से पूर्व दिशा में घूमती है, इसलिए सूर्योदय पूर्वी भागों में पहले तथा पश्चिमी
भागों में बाद में होता है तथा किसी एक देशांतर से पश्चिम दिशा की ओर अगले देशांतर
पर सूर्य को लम्बवत चमकने या पहुंचने में 4 चार मिनट का समय लगता है। इस प्रकार GMT और IST के 82½° देशांतर के अंतर
को पार करने में कुल 330 मिनट अर्थात 5½ घंटे का समय लगता है।
क्योंकि भारत, लंदन (इंग्लैंड) से पूर्व में इसलिए हमारा समय, वहाँ से 5.5 घंटे आगे
(+) है।
सूत्र :
एक देशांतर से अगले देशांतर को पार करने में लगने वाला समय = 4 मिनट
82½° देशांतर को पार
करने में लगने वाला समय = 82½° X 4 मिनट
= 330 मिनट