Click Here to Open the Teacher Transfer Policy 2023
#Transfer_Policy 2023 : #Points_Table
*🅰️ - Age मुख्य कारक रहेगा, उम्र के अनुसार टीचर को प्वाइंट मिलेंगे, उम्र में सबसे बड़े टीचर को अधिकतम प्वाइंट मिलेंगे ।*
*🅱️ - Special Factors ⬇️*
*1: Gender सभी महिला शिक्षकों को अनिवार्य रूप से 10 प्वाइंट मिलेंगे ।*
*2: Special Category Female Teachers*
विधवा, तलाकशुदा, न्यायिक रुप से अलग रह रही महिला, 40 साल से अधिक की अविवाहित महिला, इन सभी को 10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे ।
*3: Spouse of Military/ Paramilitary Personnel* जिस महिला या पुरुष का spouse हरियाणा से बाहर सेना या अर्धसैनिक बलों में सेवाएं दे रहे हैं उन सभी को 10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे ।
*4: Special Category of Male Teachers*
विदुर टीचर्स जिन्होंने दोबारा शादी नहीं की है और उनके बच्चे नाबालिग हैं या लड़की अविवाहित है ऐसे सभी पुरुष अध्यापकों को 5 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे ।
*5: Differently abled persons*
*Vision*
*Locomotors*
31-50% Disability - 10 points
Above 50% - 20 points
*Deaf & Dumb -*
40-60% Disability - 10 Points
60-80% - 15 Points
Above 80% - 20 points
*6: Diseases of Debilitating Disorders*
इस केटेगरी के तहत आने वाली बिमारियों के लिए (स्वयं/spouse और अविवाहित बच्चे) 10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे ।
*7: Differently abled or Mentally challenged son/daughter*
ऐसे अध्यापक जिनका Mentally challenged or 100 फीसदी differently abled बच्चा है उनको 10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे *(यदि पति पत्नी दोनों सेवा में हैं तो प्वाइंट एक को ही मिलेंगे )*
*8: Couple Case*
नियमित रूप से कार्यरत *(Male/Female दोनों)* टीचर्स जिनके spouse हरियाणा के किसी डिपार्टमेंट, कॉरपोरेशन,PSU, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा या केंद्रीय यूनिवर्सिटी जो हरियाणा में स्थित हो, PSU हरियाणा/दिल्ली/चंडीगढ़ में नियुक्त हों या अतिथि अध्यापक कार्यरत हों 5 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे ।
*9: Academic Performance*
प्रिंसिपल और हैडमास्टर्ज को स्कूल के बोर्ड रिजल्ट के नंबर निम्न अनुसार मिलेंगे -
75-80% : 1
80-85% : 2
85-90% : 3
90-95% : 4
95-100% : 5 प्वाइंट
Note : *'Special Factors'* के *अधिकतम 20 प्वाइंट* ही दिए जाएंगे, सिर्फ ऐसी विधवा महिला टीचर को छोड़कर जिसका 10 से 18 साल के बीच का बच्चा है या उसकी अविवाहित लड़की है । ऐसी महिला टीचर को 5 प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे यानी Special Factors के *उसको कुल 25 प्वाइंट मिलेंगे ।*