Skip to main content

महानगर (METRO CITY) क्या होते हैं ? ये मेगानगर (MEGA CITY) से कैसे भिन्न हैं ?

वे नगर जिनकी जनसंख्या दस लाख (10,00,000) से अधिक तथा 50 लाख से कम हो, उन्हें महानगर या METRO CITY कहते हैं।  

ये जनसंख्या के आकार और महानगरों के विकास एवं विस्तार के अनुसार नगरीय संकुलों से छोटे होते हैं, क्योंकि नगरीय संकुलों की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है। इनको मेगानगर (MEGA CITY) कहते हैं। जैसे - बृहत मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि भारत के सबसे बड़े नगरीय संकुल हैं।