ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और झंडा फहराना (Flag Unfurling) क्या अंतर है ?
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर फहराया जाता है, इसको ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन राष्ट्रीय ध्वज ऊपर बंधा रहता है और उसको खोलकर फहराते हैं, इसे झंडा फहराना (Flag Unfurling) कहते हैं।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन लाल किले पर होता है और प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं, जबकि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) कार्यक्रम राजपथ पर होता है और इस दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं। के मुख्य कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति शामिल होते हैं और वे झंडा फहराते हैं।
26 जनवरी को ही राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?
प्रधानमंत्री देश के राजनीतिक प्रमुख होते हैं जबकि राष्ट्रपति संवैधानिक प्रमुख होते हैं। देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ। उससे पहले न देश में संविधान था और न राष्ट्रपति। इसी वजह से हर साल 26 जनवरी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।
Click Here For Know More about flag hoisting and unfurling difference.