Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

उत्तराखंड में क्यों बढ़ रही हैं बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाएं? केदारनाथ त्रासदी जैसी तबाही की आशंका !

क्या है Arctic Blast अथवा Polar Blast

  आर्कटिक ब्लास्ट या कोल्ड ब्लास्ट का मतलब पृथ्वी पर सबसे ठंडी जगहों में से एक आर्कटिक महासागर है, जो उत्तरी ध्रुव पर मौजूद है। यहां हर वक्त तापमान शून्य से नीचे तकरीबन -89.2 डिग्री सेल्सियस रहता है। ठंड के सीजन में तापमान बहुत कम हो जाने पर अक्षांश वाले इलाकों में बर्फीला तूफान चलने लगता है। इससे पूरे इलाके में मोटी-मोटी बर्फ जम जाती है। इसी को आर्कटिक ब्लास्ट या कोल्ड ब्लास्ट भी कहा जाता है। साइबेरिया, आर्कटिक के सबसे करीब है। इसलिए आर्कटिक ब्लास्ट का असर भी सबसे ज्यादा साइबेरिया पर होता है।  मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सर्दियों में उत्तर भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी की वजह आर्कटिक ब्लास्ट होता है।  मौसम विज्ञानियों के अनुसार मोरक्को (अफ्रीका) की तरफ से गई गर्म हवाओं के चलते उत्तरी ध्रुव पर गर्मी बढ़ी और वहां आर्कटिक ब्लास्ट हुआ। अंटार्कटिका ब्लास्ट या कोल्ड ब्लास्ट का मतलब दक्षिण ध्रुवीय महासागर , जिसे  दक्षिणी महासागर  या  अंटार्कटिक महासागर  भी कहा जाता है, विश्व के सबसे दक्षिण में स्थित एक  महासागर  है। ...

मौसम के RED, ORANGE और YELLOW ALERT क्या होते हैं? और कब जारी किये जाते है?

  येलो अलर्ट सचेत रहने की चेतावनी येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए. ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने की चेतावनी ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है. रेड अलर्ट एक्शन के लिए चेतावनी रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इस तरह ...