March – 2022 (Pre Board)
समय
: 2:30 घंटे अधिकतम
अंक – 60 (भाग – I (30 अंक), भाग – II (30 अंक)
·
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
·
प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने दर्शाये गए हैं।
·
प्रश्नों के उत्तर उनके
अंकानुसार दें।
·
5 अंकों वाले सभी
प्रश्नों में आंतरिक चयन प्रदान किया गया है। ऐसे प्रश्नों में से आपको केवल एक ही
प्रश्न करना है।
·
Note – प्रश्न – पत्र दो भागों में विभाजित है : भाग – I आत्मनिष्ठ (Subjective) एवं
भाग – II वस्तुनिष्ठ (Objective)।
परीक्षार्थी को दोनों भागों के प्रश्नों के उत्तर को अपनी उत्तर – पुस्तिका में
लिखना है। प्रश्न – पत्र का भाग – I आरंभ होने पर पहले उत्तर
उत्तर – पुस्तिका के साथ दिया जाएगा तथा भाग – II के लिए
आखिरी का एक घंटे का समय दिया जाएगा अर्थात परीक्षा समाप्त होने से एक घंटा पूर्व
परीक्षार्थी को भाग – II का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। भाग – I के प्रश्न – पत्र में कुल 10 प्रश्न एवं भाग – II
के प्रश्न – पत्र में कुल 30 प्रश्न हैं।
भाग – I
आत्मनिष्ठ प्रश्न (Subjective Questions)
1. भौतिक
भूगोल किसे कहते हैं ? (2)
2. फुटकर
व्यापार सेवा को स्पष्ट कीजिए। (2)
3. प्रवास
के प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारकों में अंतर स्पष्ट कीजिए। (2)
4. औद्योगिक
नगर किसे कहते हैं ? (2)
5. वाणिज्यिक
सेवाएं क्या होती हैं ? (3)
6. भारत
में लिंगानुपात बहुत कम है, कारण बताएं। (3)
7. ग्रामीण
और नगरीय बस्तियों में अंतर स्पष्ट कीजिए। (3)
8. पंचवर्षीय
योजनाओं के कोई तीन उद्देश्य बताएं। (3)
9. नगरीय
बस्तियों की पर्यावरणीय समस्याओं की व्याख्या कीजिए।
अथवा
भारत की जनसंख्या के असमान
वितरण के कारणों का उल्लेख कीजिए। (5)
10. ग्रामीण
बस्तियों की आकृति के आधार पर बस्तियों का वर्गीकरण कीजिए।
अथवा
निम्नलिखित को मानचित्र पर
दर्शाइए:-
रूस, यूक्रेन, जापान, पनामा
नहर, बंगाल की खाड़ी (5)
भाग – II
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions)
1. ज्योग्राफिया
जनरेलिस (सामान्य भूगोल) किसने लिखा ? (1)
(a) बर्नाड
वेरेनियस
(b) हंबोल्ट
(c) चार्ल्स
डार्विन
(d) कार्ल
रिटर
2. विश्व
में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर किस देश में है ? (1)
(a) भारत
(b) चीन
(c) नाइजीरिया
(d) बांग्लादेश
3. भारत
में विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ? (1)
(a) 16.87
%
(b) 18.01
%
(c) 19.20
%
(d) 17.5
%
4. नव
निश्चय वाद के प्रवर्तक कौन थे ? (1)
5. पर्यावरण
से क्या अभिप्राय है ? (1)
6. कार्यशील
जनसंख्या का आयु वर्ग कौन – सा है ? (1)
7. लिंगानुपात
क्या है ? (1)
8. HDI का पूरा नाम क्या है ? (1)
9. मानव
विकास के मध्यम वर्ग का पैमाना कितना माना जाता है ? (1)
(a) 0.6
से 0.7
(b) 0.5
से 0.65
(c) 0.5
से 0.8
(d) 0.50
से 0.79
10. निम्नलिखित
में से कौन – सी एक रोपण फसल नहीं है ? (1)
(a) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) रबड़
(d) कॉफी
11. मलेशिया
में स्थानांतरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ? (1)
12. आखेट
(Hunting) किसे कहते हैं ? (1)
13. सेवाएं
किस प्रकार का क्रियाकलाप है ? (1)
(a) द्वितीयक
(b) चतुर्थक
(c) तृतीयक
(d) प्राथमिक
14. निम्नलिखित
में से चतुर्थक क्रियाकलाप का उदाहरण नहीं है ? (1)
(a) चिकित्सा
(b) शिक्षक
(c) अनुसंधान
(d) उपरोक्त
सभी
15. किसी
एक तृतीयक क्रियाकलाप का उदाहरण दें। (1)
16. पर्यटन
किस प्रकार का क्रियाकलाप है ? (1)
17. जनगणना
2001 के अनुसार भारत की पुरुष साक्षरता दर कितनी थी ? (1)
18. जनगणना
2011 के अनुसार भारत की पुरुष साक्षरता दर कितनी है ? (1)
19. जनगणना
2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात कितना है ? (1)
20. एक
देश से दूसरे देश में प्रवास क्या कहलाता है ? (1)
21. भारत
में औसत जीवन प्रत्याशा कितनी है ? (1)
(a) 65
वर्ष
(b) 63
वर्ष
(c) 62
वर्ष
(d) 68
वर्ष
22. राष्ट्रीय
जल नीति कब लागू की गई ? (1)
(a) 1999
में
(b) 2001
में
(c) 2002
में
(d) 2000
में
23. भारत
की कोई दो सबसे अधिक प्रदूषित नदियों के नाम बताएं। (1)
24. बाबाबुदन
की पहाड़ियों में से किस खनिज पदार्थ का उत्पादन होता है ? (1)
25. राजस्थान
राज्य में परमाणु शक्ति केंद्र कहाँ है ? (1)
26. कौन
– सा कोयला निम्न किस्म का होता है ? (1)
27. मुंबई
हाई क्यों प्रसिद्ध है ? (1)
28. झरिया
किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? (1)
29. उष्ण
कटिबंधीय क्षेत्रों में उगाई जाने वाली एक फसल का नाम बताएं। (1)
30. निम्नलिखित
में से कौन – सी खाद्य फसल नहीं है ? (1)
(a) आलू
(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) कपास