बेटे भी घर छोड़ जाते हैं,
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं।
अपनी जान से ज़्यादा प्यारा desktop छोड़ कर
अलमारी के ऊपर धूल खाता गिटार छोड़ कर
Gym के dumbles, और बाकी gadgets
मेज़ पर बेतरतीब पड़ी worksheets, pens और pencils बिखेर कर
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं,
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं।
मुझे ये colour / style पसंद नहीं
कह कर brand new शर्ट अलमारी में छोड़ कर
Graduation ceremony का सूट, जस का तस
पुराने मोज़े, बनियान, रूमाल, (ये भी कोई सहेज़ के रखने वाली चीज़ है)
सब बेकार हम समेटे हैं, उनको परवाह नहीं
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं,
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं।
जिस तकिये के बिना नींद नहीं आती थी
वो अब कहीं भी सो जाते हैं
खाने में नखरे दिखाने वाले अब कुछ भी खा कर रह जाते हैं
अपने room के बारे में इतने possessive होने वाले
अब रूम share करने से नहीं हिचकिचाते
अपने career बनाने की ख्वाहिश में
बेटे भी माँ बाप से बिछड़ जाते हैं,
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं।
घर को मिस करते हैं, पर कहते नहीं
माँ बाप को 'ठीक हूँ' कह कर झूठा दिलासा दिलाते हैं
जो हर चीज़ के ख्वाहिशमंद होते थे
अब 'कुछ नहीं चाहिए' की रट लगाये रहते हैं
जल्द से जल्द कमाऊ पूत बन जाने की हसरत में
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं,
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं।
हमें पता है,
वो अब वापस नहीं आएंगे, आएंगे तो छुट्टी मनाने
उनके करियर की उड़ान उन्हें दूर कहीं ले जाएगी
फिर भी हम रोज़ उनका कमरा साफ़ करते हैं
दीवारों पर चिपके पोस्टर निहारते हैं
संजोते हैं यादों में उन पलों को,
जब वो नज़दीक थे, परेशान करते थे
अब चाह कर भी वो परेशानी, नसीब में नहीं
क्योंकिबेटे भी बेटियों की तरह घर छोड़ जाते हैं,
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं।
Source - social media and web world.