*18वीं लोकसभा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ऐलान* :
👤राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया *543 लोकसभा चुनाव की तारीखों का *ऐलान*
🔵देशभर में 7चरणों में *18वीं लोकसभा* के लिए मतदान की शुरूआत
🔷️20 मार्च को चुनाव नोटिफिकेशन जारी होगा
🌀4 जून को वोटों नतीजें घोषित व नयी सरकार का गठन
🔷️16 जून, 2024 में 17वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त
🎬
🔷️ *19 अप्रैल* को *प्रथम चरण* की वोटिंग
🔷️ *26अप्रैल* को *दूसरे चरण* की वोटिंग
🔷️ *7 मई को* *तीसरे चरण* की वोटिंग
🔷️ *13 मई* को *चौथे चरण* की वोटिंग
🔷️ *20 मई* को *पांचवें चरण* की वोटिंग
🔷️ *25 मई* को *छटवें चरण* की वोटिंग
🔷️ *1 जून* को *सातवें* व अंतिम चरण की वोटिंग होगी
🎬
🔷️देश में कुल 96.88 करोड़ मतदाता
🔷️1.82 करोड नये मतदाता जुड़े
🔷️21.5 करोड युवा मतदाता
🔷️ 2 लाख मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक
🔷️88.5 लाख दिव्यांग मतदाता
🔷️49.72 करोड़ पुरूष मतदाता
🔷️47.15 करोड़ महिला मतदाता
🔷️19.74 मतदाता 20-29 वर्ष के बीच
🔷️1.82 करोड़ मतदाता 18-19 वर्ष के बीच
🔷️55 लाख से अधिक इवीएम मशीनों द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे
🔷️देशभर में 10.50लाख पोलिंग सेंटर बनाए गए
🔷️चुनाव के लिए देशभर में 1.5 करोड़ चुनाव स्टाफ व सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात
🔷️चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड मतदाताओं को कुल संख्या 47.1 (2024). जबकि 2019 में यह संख्या
🔷️40% से ऊपर के दिव्यांगों को घर से वोट करने की सुविधा उपलब्ध
🔷️85 साल से ऊपर के मतदाताओं को अपने घर से वोट करने की सुविधा होगी
🔷️12 राज्यों में महिला मतदाताओं को संख्या पुरूषों से ज्यादा
🔷️ लोकसभा के चुनाव 6 या 7 चरणों में होगे।
🔷️चुनाव आयोग द्वारा अब तक ₹3400 करोड़ जब्त
🔷️साड़ी, टीवी जैसे तोहफे बांटने पर पाबंदी
🔷️धर्म-जातिवाद की टिप्पणियों पर पाबंदी
🔷️हर जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित
🎬
🔷️उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे
🔷️26 विधानसभाओं की सीट पर उपचुनाव होंगे।
🇮🇳: *📢करनाल विधानसभा उपचुनाव और हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए वोटिंग छठे चरण में 25 मई को होगी, 4 जून को आएंगे नतीजे*
🇮🇳: *97 करोड़ मतदाता , 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन के साथ देश के सबसे बड़े लोकतंत्र उत्सव यानि कि आम लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा। आज से चुनाव आचार संहिता लागू। 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग।*
*7 चरणों में होगा इस बार लोकसभा चुनाव*
*पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।*
*दूसरे चरण के लिए 26अप्रैल को मतदान होगा।*
*तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होगा।*
*चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा।*
*पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा।*
*छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा।*
*सातवें चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा।*
*04 जून को रिजल्ट।*
*हरियाणा के करनाल में छठे फेस में उपचुनाव*
*26 विधानसभाओं में होगे उपचुनाव*
*सिक्किम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश व आध्र प्रदेश के चुनाव भी होंगे साथ।*