April 24, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1.पंचायती राज्य किसे कहते हैं ?
ग्रामीण स्थानीय सरकार (ग्राम पंचायत) को।
Q2. ग्राम सभा किसे कहते हैं ?
ऐसा संवेधानिक निकाय जिसे गाँव के सभी वयस्कों द्वारा चुनाव के माध्यम से चुना जाता है।
Q3. लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था में तीसरे स्तर को कैसे शक्तिशाली और प्रभावी बनाया गया है ? अथवा 1992 के संविधान संशोधन का वर्णन कीजिए।
वर्ष 1992 में संविधान में 73वां संशोधन किया गया। इसके द्वारा लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था में तीसरे स्तर यानि ग्राम पंचायत (स्थानीय स्व: शासन) को अधिक शक्तिशाली और प्रभावी बनाया गया तथा पंचायती राज व्यवस्था में तीन स्तरीय व्यवस्था की गई।
जैसे -
(क) ग्राम सभा, जो गाँवों के वयस्कों (18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुरुष और औरत) द्वारा मतदान के माध्यम से चुनी जाती है। ग्राम सभा का मुखिया सरपंच या प्रधान कहलाता है।
(ख) पंचायत समिति अथवा ब्लॉक स्तर, सभी पंचायतें इसकी सदस्य होती हैं। यह ब्लॉक स्तर पर पंचायतों के कार्यों को देखती हैं। इसका एक चेयरमैन व मनोनीत या चुने हुए सदस्य होते हैं।
(ग) जिला परिषद, जो सभी पंचायत समितियों की देखरेख करती है। यह जिला स्तर पर कार्य करती है। MP, MLA, COMMISSIONER अपने पद के कारण इसके सदस्य होते हैं। कुछ सदस्यों को चुना जाता है।
Q4. 1992 के संविधान संशोधन के प्रभावों का वर्णन कीजिए।
1) स्थानीय सरकारों यानि ग्राम पंचायतों को छोटे - मोटे कर (TAX), जैसे चूल्हा टैक्स आदि उगाहने का अधिकार दिया।
2) हर पांच साल में पंचायतों के लिए अनिवार्य चुनावों का प्रावधान किया गया।
3) पंचायतों में 33% स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए।
4) स्थानीय संस्थाओं, जैसे - ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति व जिला परिषद को संवैधानिक दर्जा दिया गया।
Q5. ग्राम सभा अथवा पंचायत के कार्य बताइए। अथवा ग्राम पंचायत का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
1) ग्रामवासियों के द्वारा चुनी गई सरकार ग्राम पंचायत कहलाती है। सरपंच या प्रधान इसका मुखिया होता है। जो पंचायत का बजट पेश करता है।
2) गाँवों में विकास कार्य करवाना।
3) गलियाँ पक्की करवाना।
4) गलियों की साफ - सफाई की व्यवस्था करवाना।
5) गाँवों में पेय जल की व्यवस्था करवाना।
Q6. ग्राम सभा अथवा पंचायत की तीन परेशानियाँ अथवा समस्याएं बताइए।
1) धन का अभाव (Lack of Money)
2) जागरूकता का अभाव (Lack of Awareness)
3) गुटबाजी (Grouping System)
4) अधिकारियों की मनमानी (Unconsciousness of Officers)
Q7. भारत के किस एकमात्र राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के लिए कम - से - कम शिक्षा की योग्यता को अनिवार्य किया है ?
हरियाणा
Q8. स्थानीय शासन वाली संस्थाओं को शहरों में किस नाम से जाना जाता है ?
कस्बों में नगरपालिका (Municipal Committee) और बड़े नगरों में नगर निगम (Nagar Nigam Corporation)
Q9. 73वाँ संविधान संशोधन कब हुआ ?
1992
Q10. 73वें संविधान संशोधन का विषय क्या था ?
स्थानीय संस्थानों (पंचायती राज व्यवस्था) को संवेधानिक दर्जा देना।
Q11. स्थानीय संस्थानों (पंचायती राज व्यवस्था) को कब से लागू किया गया ?
24 अप्रैल1992 से (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस / National Panchayati Raj Day या राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन दिवस हर साल 24 अप्रैल को उस ऐतिहासिक दिन की याद में मनाया जाता है। जब संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम 1992 लागू हुआ था। भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था। पूर्व सांसद बलवंत राय मेहता को पंचायती राज का जनक माना जाता है।)
Q12. स्थानीय संस्थानों (पंचायती राज व्यवस्था) में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं ?
1/3 (33 %)
Q13. 1992 के संविधान संशोधन से पहले और बाद के स्थानीय शासन के दो अंतर बताएंI OR भारत में स्थानीय सरकारों की किन्हीं दो उपलब्धियों का वर्णन कीजिए।
1. पहले पंचायतों के पास अधिकार व संसाधन नहीं थे, लेकिन इसके बाद अधिकार मिल गये ।
2. 1992 से पहले स्थानीय सरकारों के लिए नियमित चुनाव नहीं होते थे, लेकिन इसके बाद होने लगे।
3. पहले महिलाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, एवं पिछड़े वर्ग के लिए सीटें आरक्षित नहीं थी, लेकिन 1992 के संविधान संशोधन के बाद इनके लिए 33% सीटें आरक्षित की गयी।
Q14. भारत और बेल्जियम की संघीय व्यवस्था में क्या समानता है ?
1. दोनों में संघीय सरकार है।
2. दोनों में केंद्र सरकार अधिक शक्तिशाली है।
Q15. भारत और बेल्जियम की संघीय व्यवस्था में क्या अंतर है ?
1. भारत में केंद्र,राज्य व स्थानीय स्व: शासन/पंचायत राज जैसी तीन स्तरीय सरकारें हैं।
2. बेल्जियम में केंद्र, राज्य व सामुदायिक सरकार जैसी तीन स्तरीय सरकारें हैं।
3. भारत में बेल्जियम जैसी कोई सामुदायिक सरकार नहीं है।
Q1.What is called Panchayati State?
To the rural local government (Gram Panchayat).
Q2. What is called Gram Sabha?
A constitutional body that is elected by all the adults of the village through elections.
Q3. How has the third tier been made powerful and effective in the democratic governance system? Or describe the constitutional amendment of 1992.
The 73rd amendment was made to the Constitution in the year 1992. Through this, the third level in the democratic governance system i.e. Gram Panchayat (local self-government) was made more powerful and effective and a three-tier system was created in the Panchayati Raj system.
As -
(a) Gram Sabha, which is elected through voting by the adults of the villages (all men and women above 18 years of age). The head of the Gram Sabha is called Sarpanch or Pradhan.
(b) Panchayat Samiti or block level, all the Panchayats are its members. It looks after the work of Panchayats at the block level. It has a chairman and nominated or elected members.
(c) Zilla Parishad, which oversees all the Panchayat Samitis. It works at the district level. MP, MLA, COMMISSIONER are its members because of their position. Some members are elected.
Q4. Describe the effects of the constitutional amendment of 1992.
1) Local governments i.e. Gram Panchayats were given the right to collect minor taxes, such as stove tax etc.
2) Provision was made for compulsory elections for Panchayats every five years.
3) 33% seats in Panchayats were reserved for women.
4) Local institutions like Gram Panchayat, Block Committee and District Council were given constitutional status.
Q5. Explain the functions of Gram Sabha or Panchayat. Or briefly describe Gram Panchayat.
1) The government elected by the villagers is called Gram Panchayat. Sarpanch or Pradhan is its head. Who presents the budget of the Panchayat.
2) Getting development work done in villages.
3) Getting the streets paved.
4) Making arrangements for cleaning the streets.
5) Making arrangements for drinking water in villages.
Q6. Tell three problems or problems of Gram Sabha or Panchayat.
1) Lack of Money
2) Lack of Awareness
3) Grouping System
4) Unconsciousness of Officers
Q7. In which only state of India has minimum education qualification been made mandatory for the candidates in local body elections?
Haryana
Q8. By what name are local government institutions known in cities? Municipal Committee in towns and Municipal Corporation in big cities.
Q9. When did the 73rd constitutional amendment take place?
1992
Q10. What was the subject of the 73rd constitutional amendment?
To give constitutional status to local institutions (Panchayati Raj system).
Q11. When were local institutions (Panchayati Raj system) implemented?
Since 24 April 1992, National Panchayati Raj Day or National Local Self-Government Day is celebrated every year on 24 April to commemorate the historic day when the Constitution (73rd Amendment) Act 1992 came into force. The then Prime Minister of India, Manmohan Singh declared the first National Panchayati Raj Day on 24 April 2010. Former MP Balwant Rai Mehta is considered the father of Panchayati Raj.
Q12. How many seats are reserved for women in local institutions (Panchayati Raj System)?
1/3 (33%)
Q13. Mention two differences between local governance before and after the constitutional amendment of 1992. OR Describe any two achievements of local governments in India.
1. Earlier the Panchayats did not have rights and resources, but after this they got the rights.
2. Before 1992, regular elections were not held for local governments, but they started happening after that.
3. Earlier, seats were not reserved for women, Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Backward Classes, but after the constitutional amendment of 1992, 33% seats were reserved for them.
Q14. What is the similarity between the federal system of India and Belgium?
1. Both have federal governments.
2. The central government is more powerful among the two.
Q15. What is the difference between the federal system of India and Belgium?
1. There are three tiers of governments in India like Centre, State and Local Self-Government/Panchayat Raj.
2. There are three tiers of government in Belgium like central, state and community government.
3. There is no community government in India like Belgium.