Skip to main content

भविष्य के 10 सूर्य ग्रहण, 10 future solar eclipses

👉8 अप्रैल 2024 को अमेरिका में सूर्य ग्रहण देखने को मिला था।


भविष्य के 10 सूर्य ग्रहण

  • 2 अक्टूबर 2024- वलयाकार सूर्य ग्रहण
  • 29 मार्च 2025- आंशिक सूर्य ग्रहण
  • 17 फरवरी 2026- वलयाकार सूर्य ग्रहण
  • 12 अगस्त 2026- पूर्ण सूर्यग्रहण
  • 6 फरवरी 2027- वलयाकार सूर्य ग्रहण
  • 2 अगस्त 2027- पूर्ण सूर्यग्रहण
  • 26 अगस्त 2028- वलयाकार सूर्य ग्रहण
  • 22 जुलाई 2028- पूर्ण सूर्यग्रहण
  • 1 जून 2030- वलयाकार सूर्य ग्रहण
  • 25 नवंबर 2030- पूर्ण सूर्यग्रहण
👉एक वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पूरी तरह सूर्य को नहीं ढक पाता। इस दौरान आसमान में एक आग की रिंग दिखाई देती है। 
👉सदी के सबसे लंबे पूर्ण सूर्य ग्रहण की बात करें तो यह 22 जुलाई 2009 को लगा था। इसकी पूर्णता 6 मिनट 38 सेकंड लंबी थी। अब सदी का अगला सबसे लंबा सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को लगेगा। यह 6 मिनट 22 सेकंड का होगा। यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अफ्रीका के आसमान में दिखेगा।

Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography