कायिक
(Physiological) या पोषक घनत्व (Nutritional Density) :-
किसी प्रदेश, देश या क्षेत्र की
कुल जनसंख्या तथा वहाँ की कुल कृषि भूमि (Cultivated Land) के अनुपात को वहाँ की जनसंख्या का कायिक या पोषक
घनत्व कहते हैं। जैसे –
कुल जनसंख्या
कायिक या
पोषक घनत्व
= ------------------
कुल कृषि क्षेत्रफल
जैसे – भारत के कुल
क्षेत्रफल 32,87,263 Km 2 में से कृषि भूमि का क्षेत्रफल 14.26 लाख वर्ग Km है। इस
प्रकार भारत का कायिक या पोषक घनत्व निम्नलिखित होगा -
121 करोड़
जैसे – भारत का कायिक या
पोषक घनत्व = ------------------- = 848 व्यक्ति प्रति वर्ग Km
2
14.26 लाख Km2
Note: यह
एक परिष्कृत विधि है, क्योंकि इसमें गैर-कृषि भूमि, जैसे – वन, चरागाह, दलदल,
मरुस्थल,गाँव व नगर आदि के क्षेत्रफल को
निकाल दिया जाता है। हालांकि इसमें एक कमी रहती है कि समस्त कृषि भूमि को एक
समान उत्पादक मान लिया जाता है, जो सम्भव नहीं है।
कृषीय
घनत्व (Agricultural Density) :- किसी
प्रदेश, देश या क्षेत्र की कुल कृषि कार्य में लगी जनसंख्या तथा वहाँ की निवल कृषि
भूमि (Net Cultivated Land) के अनुपात को कृषीय घनत्व कहते
हैं। जैसे –
कुल कृषीय जनसंख्या
कृषीय
घनत्व
= --------------------------
निवल बोया गया क्षेत्रफल
जैसे – भारत के कुल
क्षेत्रफल 32,87,263 Km 2 में से कृषि भूमि का क्षेत्रफल 14.26 लाख वर्ग Km है। इस
प्रकार भारत का कृषीय घनत्व निम्नलिखित होगा -
234088181
जैसे – भारत का कृषीय घनत्व
= ------------------- =
1647 व्यक्ति प्रति वर्ग Km 2