इस वीडियो में सम्पूर्ण कृषि पद्धतियों, कृषि ऋतुओं, (रबी, खरीफ, जायद), लगभग सभी फसलों की विशेषताओं एवं उनके विभिन्न नामों तथा उत्पादक क्षेत्रों को Cover किया गया है। यदि आप अपने आप को लगभग 41 मिनट तक इस Video Lecture पर रोक पाए, तो मुझे 100% विश्वास है कि आपके आने वाले हर Exam में यहाँ से प्रश्नोत्तर मिलेंगे तथा शायद ही कोई Question होगा जिसका उत्तर आपको कृषि के संबंध में इस Lecture में ना मिले।
Best Wishes for your Bright Future