वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय:-
★ पटाखों का
उपयोग न करे।
★ पराली में
आग न लगाए ।
★ ट्रैफिक
सिगल पर लाल बत्ती होने पर अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर ले।
★ खुले में
कचरा न फेंकें और न ही उसे जलाएं।
★ होटल और
ढाबो में कोयला और लकड़ी न जलाएं।
★ सभी भवन
निर्माण स्थलों पर धूल की रोकथाम का उपाय करें।
★ निर्माण
स्थल पर पानी का छिड़काव करें।
★ प्लास्टिक
या अन्य किसी भी कचरे में आग न लगाएं।
★ त्यौहार पर
अपने शहर को साफ और स्वच्छ रखें तथा वातावरण को स्वस्थ बनाने में अपना पूरा सहयोग दें।