भू - आकृतियां तथा उनका विकास NCERT - अभ्यास के प्रश्न Que 1 नीचे दिये गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :- (i) स्थलरूप विकास की किस अवस्था में अधोमुख कटाव प्रमुख होता है ? ( क) तरुणावस्था (ख) प्रथम प्रौढ़ावस्था (ग) अंतिम प्रौढ़ावस्था (घ) वृद्धावस्था ANS. ( क) तरुणावस्था (ii) एक गहरी घाटी जिसकी विशेषता सीढ़ीनुमा खड़े ढाल होते हैं ; किस नाम से जानी जाती है ? ( क) U आकार की घाटी (ख) अंधी घाटी (ग) गॉर्ज (घ) कैनियन ANS. ( घ) कैनियन । (iii) निम्नलिखित में से किन प्रदेशों में रासायनिक अपक्षय प्रक्रिया , यांत्रिक अपक्षय प्रक्रिया की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली होती है ? ( क) आर्द्र प्रदेश (ख) शुष्क प्रदेश (ग) चूना - पत्थर प्रदेश (घ) हिमनद प्रदेश ANS. ( क) आर्द्र प्रदेश (iv) निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य लेपिज ( Lapies) शब्द को परिभाषित करता है:- ( क) छोटे से मध्यम आकार के उथले गर्त ( ख) ऐसे स्थलरूप जिनके ऊपरी मुख वृताकार व नीचे से कीप के आकार के होते हैं ( ग) ऐसे स्थलरूप जो धरातल से जल के टपकने से बनते हैं ( घ) अनियमित धरातल जिनक...