समंदर में एक और बवंडर उठ गया है और भारत में इसके खतरे की आहट सुनाई देने लगी है. भारत में चक्रवाती तूफान (Cyclone Tej Alert) अब आने ही वाला है और इसे लेकर आईएमडी (IMD News) यानी मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर दबाव का एक क्षेत्र में विकसित हो गया है जिसके 21 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इसका मतलब है कि 21 अक्टूबर की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल जाएगा और तटीय इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है।
Another cyclone has arisen in the sea and the sound of its danger has started being heard in India. Cyclone Tej Alert is about to arrive in India and IMD News i.e. Meteorological Department has given the latest update regarding it. The India Meteorological Department said on Friday that a depression has developed into an area over the south-east and south-west Arabian Sea which is likely to turn into a cyclonic storm by the morning of October 21. This means that the weather patterns will change from the morning of 21st October and scenes of devastation can be seen in the coastal areas.
साल 2023 में अरब सागर में यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इसे ‘तेज’ कहा जाएगा। आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान तेज के रविवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और ओमान के दक्षिणी तटों एवं पास के यमन की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई समेत कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और बारिश आएगी।
This will be the second cyclonic storm in the Arabian Sea of year 2023. According to the formula adopted for naming cyclones in the Indian Ocean region, it will be called 'Tej'. According to IMD, Cyclonic Storm Tej is predicted to turn into a severe cyclonic storm on Sunday and move towards the southern coasts of Oman and nearby Yemen. According to the Meteorological Department, there will be strong winds and rain in many areas including Mumbai.‘बिपरजॉय’ जून में अरब सागर में बना था।
‘Bipperjoy’ was formed in the Arabian Sea in June.
चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 62-88 किमी प्रति घंटे की होती है, जबकि हवा की गति 89-117 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने पर इसे गंभीर चक्रवाती तूफान कहा जाता है.
During a cyclonic storm, the wind speed is 62-88 km per hour, while when the wind speed reaches 89-117 km per hour, it is called a severe cyclonic storm.