Skip to main content

लोक सभा चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के दौरान होने वाली पूरी प्रक्रिया The entire process to be done during election duty in Lok Sabha elections 2024

लोक सभा चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के  दौरान होने वाली पूरी प्रक्रिया

EVM मशीन और चुनाव
1. B.U. and C.U. को बक्से से निकाल कर उसके सील एवं address tag की जांच करे ।
2. B.U. के Cable को VVPAT से और VVPAT को C.U के पिछले हिस्से में स्थित socket से जोड़ कर switch on करे ।
3. E.V.M. के नंबर एवं इसकी Battery Status की जांच कर ले।
4. C.U. के Total button को दबा कर यह देख ले कि मशीन में पूर्व से कोई आकड़ा नहीं है।
5. यदि कोई आकड़ा है तो इसे C-R-C (Close -Result -Clear) बटनों द्वारा Delete कर दे ।
6. अब Mock Poll दिखाने हेतु Polling Agents को बुला ले ।

MOCK POLL 

1. Total बटन को दबा कर agents को दिखाया जाय कि polled votes शून्य है और Candidates की संख्या मतपत्र के अनुसार है।
2. C.U. का Ballot बटन दबाएँ। इससे C.U.का Busy bulb लाल एवं B.U. का Ready bulb हरा जलने लगेगा
3. Polling Agents द्वारा वोट डलवाए।वोट पड़ने पर B.U.का Ready Bulb बुझ जाएगा और अभ्यर्थी के नाम के आगे का लाल बल्ब जल जाएगा तथा C.U. से लम्बी बीप की ध्वनि सुनाई देगी।
4. वोट हो जाने के बाद Total बटन दबाएँ। इससे कुल डाले गये वोट की संख्या Display पर दिखाई देगी ।
5. अब C-R-C बटनों को दबा कर Mock Poll समाप्त करे और फार्म भर ले।
6. Close Button --Polling समाप्त
7. Result Button -प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मत दिखाई देगी।
8. Clear Button --E.V.M. में दर्ज वोटों को delete कर देता है।

SEALLING of E.V.M
----------------------------
C.U.को Switched off कर ले।
 एक Green Paper Seal लेकर उसके सफेद भाग पर हस्ताक्षर कर के प्रभेदक चिन्ह लगा दे और Polling agents से भी हस्ताक्षर करा लें। Seal की संख्या नोट करे
* अब Result Section को खोल कर इसके Elliptical खाचें में सील के हरे भाग को ऊपर रखते हुए लगाएँ ताकि सफेद भाग खाचें से दिखाई पड़े।
* Result Section का भीतरी दरवाजा बंद कर Paper Seal के दोनों सिरे बाहर की ओर निकल ले।
* Close Button वाले भाग में एक Special Tag रखें। इस पर C.U. का नम्बर अंकित करे एवं हस्ताक्षर करें एवं करवा लें।
* Special Tag को बगल में बने छिद्र से धागा डाल कर Seal कर दे।
* अब Result Section के बाहरी दरवाजे को बन्द कर उसमें एक Address Tag लगा कर इसे भी Seal कर दे।

STRIP SEALING

* Close Button पर Cap लगा दें।
* स्ट्रेप सील के गोंद युक्त भाग 'A' को मशीन पर ऊपर की ओर रख कर Green Paper Seal के निचले छोर को उस पर साट दे।
* स्ट्रेप सील को मोड़ कर उसके 'B' भाग को Green Paper Seal पर साट दे।
* इससे स्ट्रेप सील का 'C' भाग ऊपर हो जाएगा। इस पर Green Paper Seal का ऊपरी छोर साट दे।
* अब स्ट्रेप सील को Close Button के Cap के नीचे से ले जाकर मशीन के नीचे से घुमा कर ऊपर लाए एवं Green Paper Seal के ऊपरी छोर पर 'D' भाग को साट दे।
* E.V.M. को ON करे एवं मतदान प्रारंभ कर दे।

मतदान से पूर्व तैयारी
--------------------
* Polling Agents की Epics एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्गत नियुक्ति पत्रो की जांच करे।
* MOCK Poll निर्धारित समय पर करे चाहे उस समय Polling Agents रहे या न रहे।
* Mock Poll का प्रपत्र दो प्रति में तैयार कर इसकी सूचना तुरंत Sector Magistrate को दे दें।
* उपस्थित Polling Agents को रजिस्टर 17A एवं मतदाता सूची दिखा दे।
* Ballot Unit का कार्डबोर्ड टांग दे एवं मतदान पूर्व की घोषणा पढ़े तथा हस्ताक्षर करें

मतदान प्रक्रिया

मतदाता सबसे पहले voter slip एवं अपना Epic card लेकर P1 के पास जाएगा जो मतदाता सूची के अनुसार उसकी पहचान करेगा ।
इसके बाद वह P2 के पास जाएगा जो 17A रजिस्टर में उसका क्रमांक लिखेगा,उससे हस्ताक्षर करवाएगा एवं मतदाता पर्ची जारी करेगा।
मतदाता पर्ची लेकर वह P3 के पास जाएगा जो मतदाता पर्ची लेकर उसके बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान लगाएगा तथा Ballot Button दबा कर मत देने के लिये भेजेगा। वैसे अमिट स्याही का प्रभारी P2 होता है।
हर दो घंटे पर C.U.के Total Button को दबा कर डाले गए कुल मतों की संख्या का मिलान रजिस्टर 17A से करते रहें और इसे नोट करते रहें।।
* मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व कतार में खड़े सभी मतदाताओं को क्रम संख्या की पर्ची बांट दे ताकि निर्धारित समय पर मतदान समाप्त हो जाए।

मतदान प्रक्रिया के बाद

* अंतिम मतदाता द्वारा मत देने के बाद Close Button दबा कर उस पर Cap लगा दें।
* प्रारूप 17C में रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा एवं Paper Seal का लेखा दो प्रति में तैयार करे।
* मतदान समाप्ति के बाद B.U.एवं C.U.का संबंध विच्छेद कर दे एवं C.U.का Switch off कर दे।
* अब इन्हें अलग अलग बक्से में डाल कर Address Tag लगा कर सील कर दे।
* समस्त निर्वाचन कागजातों एवं सामग्रियों को 4 अलग अलग लिफाफो में पैक कर दे।

*STATUARY PACKETS 
* निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति (P1की)
* मतदाता पंजी (रजिस्टर 17A)
* मतदाता पर्ची
* प्रयुक्त निविदत मतपत्र और प्रपत्र 17B .
* अप्रयुक्त निविदत मतपत्र ।
छोटे पैकेटों को सील कर एक बड़े लिफाफे में रखना है और फिर बड़े लिफाफे को भी सील करना है।

NON-STATUARY PACKETS (yellow)
-----------------------------------------
1. निर्वाचक नामावली की अचिन्हित प्रतियाँ
2. Polling Agents का नियुक्ति पत्र
3. Election Duty Certificate (E.D.C.)
4. Challenged Votes की सूची
5. अन्धे-शिथिलांग मतों की सूची
6. आयु संबंधी घोषणा
7. Challenged Votes की प्राप्ति रसीद
8. अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त Paper Seal
9. अप्रयुक्त मतदाता पर्ची
10. अप्रयुक्त Strip Seal
11. अप्रयुक्त Special tag.
केवल बड़े लिफाफे को सील करना है।

-------------------------------------
खुला पैकेट (brown)
---------------------------
1.--रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा
2.--Paper Seal Account
3.--पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा
4.--पीठासीन पदाधिकारी की डायरी
5.--Voter turnout report (V.T.R.)
6.--16 सुत्री प्रेक्षक रिपोर्ट
7.--Mock poll प्रमाण पत्र
सभी लिफाफे खुले रखने है। इसके साथ VISIT SHEET भी मांगा जा सकता है।इन सभी की दो प्रतियां भरकर अलग अलग जमा करना होता है।
*अन्य लिफाफा
इस लिफाफे में मतदान समाप्ति के बाद बचे हुए सभी सामग्रियों को रखकर बांध देना है और E.V.M. मशीन के साथ जमा करना है।
---------------
लिफाफे लेने में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है अतः ट्रेनिंग में बताई गई बातें ध्यान से सुने ताकि कोई परेशानी न हो।

process to be done during election duty

1. मॉक पोल कैसे कराएं? मॉक पोल की संपूर्ण जानकारी।
Mock Poll. How to conduct Mock Poll.

2. 17 ग कैसे भरें ? 17 C की संपूर्ण जानकारी।

3. पीठासीन अधिकारी की डायरी।
पीठासीन अधिकारी की डायरी कैसे भरें ?
Presiding Officer's Diary.
पीठासीन अधिकारी की डायरी कैसे तैयार करें ?
How to fill presiding officer's diary?

Handbooks for the Lok Sabha General Election-2024

ELECTION: DOWNLOAD PO (Presiding Officer) Handbook -2023 (in English.)
👇

ELECTION: DOWNLOAD PO (Presiding Officer) Handbook -2023 (in Hindi.)
👇

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग/सुरक्षा कर्मियों के परिवारजन को एक्सग्रेशिया के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ड्यूटी के दौरान हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आतंकवादी घटनाओं या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर परिवारजन को 30 लाख रुपये दिये जाएंगे। 

इसी प्रकार, डयूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपये, असामाजिक तत्वों के हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांगता होने पर परिवारजन को 15 लाख रुपये तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता परिवारजनों को प्रदान की जाएगी।

श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह एक्सग्रेशिया राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी।

उन्होंने बताया कि अनुकंपा राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी और कर्मचारी की मृत्यु, दिव्यांगता इत्यादि होने की घटना की तिथि से 10 दिन के अंदर-अंदर आरंभ करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 1 माह के भीतर संबंधित मामले का निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।

💥पहली बार कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह चुनाव चिन्ह लोडिंग यूनिट (SLU) को परिणामों की घोषणा के बाद 45 दिनों तक सील करके रखें। एसएलयू मेमोरी यूनिट हैं जिन्हें पहले कंप्यूटर से जोड़कर चुनाव चिन्ह लोड किया जाता है और फिर वीवीपीएटी मशीनों पर उम्मीदवारों के सिंबल दर्ज किए जाते हैं। इन एसएलयू को ईवीएम की तरह ही खोला, जांचा जाना चाहिए।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट पर चुनाव चिन्ह लोड करने के लिए एक से दो एसएलयू का इस्तेमाल किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि अब इन्हें 45 दिनों तक स्टोर किया जाएगा, ताकि इनसे जुड़ी कोई भी चुनाव याचिका आने पर इन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography

Popular Posts

आंकड़े – स्रोत और संकलन Chapter 1 Class 12 Geography Practical File (Hindi Medium)

Click Below for Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) NEXT Chapter Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण Open Chapter as Pdf Related Video  कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें?   How to prepare practical file for class 12 geography? You Can Also Visit...   Class 9 Social Science Chapter wise Solution   Class 10 Social Science Chapter wise Solution   Class 11 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Class 12 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Motivational Stories

Class 12 Geography Maps Solution

Ø Fill up the following Chapter wise Topics on Blank World Political Map CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 4 Primary Activities Areas of subsistence gathering Major areas of nomadic herding of the world Major areas of commercial livestock rearing Major areas of extensive commercial grain faming Major areas of mixed farming of the World CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 7 Transport, Communication and Trade Terminal Stations of  transcontinental railways Terminal Stations of  Trans-Siberian  transcontinental railways  Terminal Stations of  Trans Canadian  railways Terminal Stations of Trans-Australian Railways Major Sea Ports : Europe: North Cape, London, Hamburg North America: Vancouver, San Francisco, New Orleans South America: Rio De Janeiro, Colon, Valparaiso Africa: Suez and Cape Town Asia: Yokohama, Shanghai, Hong Kong, Aden, Karachi, Kolkata Australia: Perth, Sydney, Melbourne Major Airports: Asia: Tokyo, Beijing, Mumbai, Jeddah, Aden Africa: Johannesburg & Nairobi E

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography?

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? Chapter 1 आंकड़े – स्रोत और संकलन (Hindi Medium) Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण (Hindi Medium) Chapter 3 आंकड़ों का आलेखी निरूपण (Hindi Medium) Chapter 4 स्थानिक सूचना प्रौद्योगिकी (Hindi Medium) How to prepare practical file for class 12 geography? Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) Chapter 2 Data Processing (English Medium) Chapter 3 Graphical Representation of Data (English Medium) Chapter 4 Spatial Information Technology (English Medium) Click Below for Class 12th Geography Practical Paper - Important Question Class 12 Geography Practical Sample Paper Related Video कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? Click Below for How to prepare class 11th Geography Practical file (English Medium) You Can Also Visit  Class 9 Social Science Chapter Wise S

5000+ Geography Questions

Class 9 Geography Maps, Class 11Geography Maps

Visit and Subscribe My YouTube Channel  " Ultimate Geography " Follow me on Facebook  " Abhimanyu Dahiya "   Join My Telegram Group " Ultimate Geography "    Save  💦 Water  , Save Environment,  Save  Earth, Save Life. 💦 जल  है तो कल है।  💦 जल  ही जीवन है। You Can Also Visit  Do You Know Search Me Online Using Keywords  #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography