*Rechecking और Re-evaluation में क्या है अंतर*
*फॉर्म भरने की आखरी तारीख 20 मई है*
*Rechecking में सिर्फ यह देखा जाएगा कि सभी प्रश्न चेक हुए हैं, सभी चेक हुए प्रश्न के अंक दिए गए हैं और टोटल ठीक है या नही*
*Re-evaluation में चेक किए हुए पेपर में प्रत्येक प्रश्न में दिए गए अंकों पर टेप चिपका दी जाएगी और फिर दोबारा किसी दूसरे टीचर से मार्किंग करवाई जाएगी यानि दूसरा टीचर अपने हिसाब से दोबारा प्रत्येक प्रश्न में अंक देगा और अगर दोबारा अंक देने से अंक बढ़ जाते हैं तो बढ़े हुए अंक माने जाएंगे और अगर दोबारा अंक देने से अंक कम हो जाते हैं तो पहले वाले अंक ही माने जाएंगे*
*Rechecking की प्रत्येक पेपर की फ़ीस 250 रूपये है और Re-evaluation की प्रत्येक पेपर की फ़ीस 1000 रूपये है, BPL की 800 रूपये है*
*अगर किसी पेपर में 15 % से अधिक अंक बढ़ जाते हैं तो 1000 में से 600 रूपये और 800 में से 480 रूपये वापिस बैंक में आ जाएंगे जिस बैंक से फ़ीस भरी थी।*
*जिस भी बच्चे को लगता है कि उसने जो पेपर में लिखा है, उसके हिसाब से उससे ज्यादा अंक मिलने चाहिए थे तो उनको Re-evaluation का फॉर्म जरुर भरना चाहिए*
*नोट :- एक या एक से अधिक पेपर की Rechecking या Re-evaluation का एक ही फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा और फ़ीस भी एक साथ ही जमा होगी*