Skip to main content

CBSE Supplementary Exam 2024 - Apply for Compartment & Improvement Exam, Date of Exam in July 2024

सीबीएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख,आवेदन इस तिथि से भरे जाएंगे। 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 2.54 लाख स्टूडेंट को कंपार्टमेंट मिला है जो की परीक्षा में भाग लेकर अपने मार्क्स में सुधार कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं की परीक्षा में 87.58 प्रतिशत पास हुए हैं। इस बार सीबीएसई कक्षा 10th में 1.32 लाख विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा, वहीं कक्षा 12th में 1.22 लाख विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। 
सीबीएसई में तीन श्रेणियां के विद्यार्थी पूरक परीक्षा दे सकते हैं : -
(i) पहली श्रेणी में दसवीं कक्षा के वे छात्र जो दो विषयों में पास होने में असफल हुए हैं। 
(ii) दूसरी श्रेणी में 12वीं के वे छात्र जो एक विषय में पास नहीं हो सके तथा उनको कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। 
(iii) तीसरे वे जो अपने अंकों में सुधार के लिए Improvement Exam देना चाहते हैं। 

आवेदन की तिथि अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा विंडो, कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए मई माह के चौथे सप्ताह में खोल सकता है।  अधिक जानकारी के लिए समय - समय पर सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ देखें। 

👉CBSE Compartment 10th Online Apply 2024 - Click Here 
👉CBSE Compartment 12th Online Apply 2024 - Click Here 
👉CBSE Compartment Exam 2024 - 15 July Onward 
👉आधिकारिक वेबसाइट - https://www.cbse.gov.in/ 

Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography