1. एनसीआरटी की किताब को ध्यान से पढ़ें। इस किताब से ही क्वेश्चन आते हैं।
2. चैप्टर में दिए गए हर सोर्स, पिक्चर और मैप को पढ़ें। सोर्स बेस्ड क्वेश्चन के लिए गहन अध्ययन की जरूरत होती है। (Class wise Syllabus 2023-24)
3. पेपर पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. सोर्स/पिक्चर बेस्ड क्वेश्चन और पेपर में दी गई च्वॉइस को समझने के लिए सीबीएसई के सैंपल पेपर को सॉल्व करना बेहद जरूरी है।
4. मैप बेस्ड क्वेश्चन की प्रैक्टिस रोजाना करनी जरूरी है, इतिहास से जुड़े मैप आसान होते हैं, ऐसे में सबसे पहले इन क्वेश्चन को हल करें।
5. अगर समय है तो 3 और 5 नंबर वाले सवालों में हमेशा एक्ट्रा प्वाइंट लिखें, इससे आप अच्छा स्कोर कर सकेंगे। (Class wise Syllabus 2023-24)
6. हमेशा लिखें और सीखें और कीवर्ड्स को लिखने पर फोकस करें।
7. चीजों को याद करने के लिए आप चार्ट्स बना सकते हैं।
8. पिछले साल के पेपर्स (CBSE Previous Years Paper (Year Wise) या मॉक टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
एग्जाम के दिन इन बातों का रखें ध्यान
1. एग्जाम के पहले की रात अच्छे से सोएं।
2. पेपर पढ़ने के लिए दिए गए 15 मिनट का इस्तेमाल अच्छे से करें।
3. जिन सवालों को आप जानते हैं उन्हें अपने दिमाग में याद कर लें।
4. जिन सवालों के जवाब आपको अच्छे से पता हैं उनका जवाब पहले दें, फिर चाहे वो 1 नंबर के सवाल हो या लॉन्ग आंसर हो। (Class wise Syllabus 2023-24)
5. मैप को सही से अटैच करें और जगहों को पेंसिल से मार्क करें।
6. कोशिश करें कि पेपर 10 मिनट पहले पूरा कर लें और बचे हुए समय में रिवीजन कर लें।
7. गहरी सांस लें और अपना बेस्ट दें।
💥हिंदी पेपर की तैयारी के लिए टिप्स
1. प्रश्न-पत्र का पैटर्न बदल दिया गया है। नए परिवर्तनों को समझने के लिए (Class wise Syllabus 2023-24) को देखें अथवा सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
2. उत्तर लिखते समय यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखें।
3. यदि किसी प्रश्न के कई भाग दिए गए हैं तो उन सभी भागों को एक साथ करने के बाद ही अगला प्रश्न करें। (Class wise Syllabus 2023-24)
4. प्रश्नों के उत्तर लिखते समय दिए गए निर्देश को समझकर उचित एंव सटीक उत्तर लिखें।
5. अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर ही प्रश्नों के उत्तर दें।
6. व्याकरण खंड में मुहावरों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अब यह प्रश्न 4 अंक का होगा।
7. पाठ्यपुस्तक आधारित खंड में 2 अंक के प्रश्न में कम से कम ऐसे 2 बिंदु अवश्य लिखें जो महत्वपूर्ण हैं। (Class wise Syllabus 2023-24)
8. पांच अंक वाले विस्तृत प्रश्न का उत्तर लिखते समय 5 महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख अवश्य करें. पुन: इनका विस्तार भी करें।
9. रचनात्मक लेखन में प्रारूप का विशेष ध्यान रखें और सभी नियमों के अनुसार ही लेखन करें।
10. अनुच्छेद एक ही पैरा में हो, सूचना लेखन व विज्ञापन में बॉक्स अवश्य बनाया जाए।
11. पिछले साल के पेपर्स (CBSE Previous Years Paper (Year Wise) या मॉक टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
💥अंग्रेजी पेपर की तैयारी के लिए टिप्स
1. रीडिंग सेक्शन में अधिकतर क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल च्वॉइस होते हैं, जिनमें पैसेज होते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ें और कंप्रीहेंशन स्किल्स डेवलप करें। इसके लिए आप कंप्रीहेंशन पैसेज की प्रैक्टिस कर सकते हैं। (Class wise Syllabus 2023-24)
2. फॉर्मेट्स बेहद जरूरी है, ऐसे में उन्हें ध्यान से याद रखें।
3. सबसे पहले अपने विचारों को व्यवस्थित करें और फिर उन्हें अपनी आंसर शीट पर लिखें. ध्यान रहे कि आपकी ग्रामर सही हो।
4. सवाल में दी गई आउटलाइन के आधार पर एक तार्किक कहानी बनाएं।
5. ग्रामर के सभी टॉपिक्स के नियम और एक्सेप्शन याद रखें. पैसेजे के कॉन्टेक्स्ट और टेंस को समझें और फिर आंसर दें। (Class wise Syllabus 2023-24)
6. अपनी लिटरेचर की किताब में दिए गए हर चैप्टर को अच्छे से पढ़ें और वैल्यू प्वॉइंट्स को समझें।
7. चैप्टर के टाइटल और राइटर के नाम याद करें।
8. सभी क्वेश्चन के जवाब अपने शब्दों में दें। ग्रामर का ध्यान रखें और स्पेलिंग चेक कर लें।
9. पिछले साल के पेपर्स (CBSE Previous Years Paper (Year Wise) या मॉक टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
10. सबसे जरूरी आश्वस्त और तनावमुक्त रहें।
💥मैथ्स पेपर की तैयारी के लिए टिप्स
1. स्टूडेंट्स सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न और क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को समझें और फिर एक टाइम टेबल बनाएं। (Class wise Syllabus 2023-24)
2. परीक्षा में पहले 15 मिनट पढ़ने के समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें।
3. एनसीआरटी की किताब में दिए गए सभी क्वेश्चन और सॉल्वड एग्जापल क्वेश्चन को सॉल्व करें।
4. एक अंक के सवाल पर ज्यादा डिटेल में जवाब न दें।
5. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें, इसका फायदा आपको परीक्षा के समय होगा और आप पेपर को सटीक और तेजी से हल कर पाएंगे।
6. फॉर्मूला और थ्योरम को किसी भी समय आसानी से रिवाइज करने के लिए दोनों की अलग-अलग कॉपी बनाएं।
7. परीक्षा के एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें।
8. पढ़ाई के दौरान नियमित छोटे ब्रेक लें।
9. स्ट्रेस न लें और हमेशा पॉजिटिव रहें।
10. पिछले साल के पेपर्स (CBSE Previous Years Paper (Year Wise) या मॉक टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
1. CBSE के नए सिलेबस (Class wise Syllabus 2023-24) और हर यूनिट कितने नंबर की है, इसकी जानकारी रखें। यूनिट और उसके कुल नंबर को ध्यान में रखते हुए प्रिपरेशन के लिए समय दें. सीबीसएई के नए पैटर्न के मुताबिक, साइंस पेपर में 3 सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में 1 नंबर वाले 20 सवाल होंगे। सेक्शन बी में 3 नंबर वाले 10 सवाल होंगे। वहीं, सेक्शन सी में 5 नंबर वाले 6 सवाल होंगे।
2. सैंपल पेपर और पिछले साल के कुछ पेपर्स को सॉल्व करें, एक पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय तय करें. इससे आपकी राइटिंग प्रैक्टिस तो होगी, साथ ही परीक्षा के समय टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी। (Class wise Syllabus 2023-24)
3. रिवीजन के लिए हर चैप्टर के प्वाइंट वाइज नोट्स बनाएं।
4. रोज न्यूमेरिकल, कैमिकल फॉर्मूला, बैलेंसिंग ऑफ इक्वेशन और महत्वपूर्ण डायग्राम की प्रैक्टिस करें।
5. महत्वपूर्ण टर्म्स, फॉर्मूला और लॉ की एक अलग लिस्ट तैयार करें।
6. तैयारी के लिए उन चैप्टर्स को पहले चुने जो याद करने में आसान हैं और उन्हें जल्द खत्म करें।
7. एक आसान टॉपिक के बाद एक कठिन टॉपिक को पढ़ें।
8. गहन अध्ययन और प्रैक्टिस से आपको पेपर सॉल्व करने के लिए स्पीड और एक्यूरेसी मिलेगी. जरूरी बातों को बार-बार लिखें इससे आप उनसे परिचित हो जाएंगे।
9. शांत, आशावादी और पॉजिटिव रहें. एग्जाम के दौरान प्रॉपर डाइट फॉलो करें।
10. खाएं, सोये, पढ़ें और आराम करें. एग्जाम के दिन से पहले रात को देर तक न जागे।
11. पिछले साल के पेपर्स (CBSE Previous Years Paper (Year Wise) या मॉक टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
Exam Tips – How to write answer properly in the paper? पेपर में सही तरीके से उत्तर कैसे लिखें?
Save Water, Save Environment,