समय 60 मिनट, अंक 30 Time
60 Min., Marks 30
खंड A (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है) SECTION A (Objective Types Questions) (Each
Question carries 1 Marks)
प्रश्न 1. कौन सा पुश फैक्टर (प्रतिकर्ष कारक)
नहीं है?
(a) पानी की कमी
(b) बेरोजगारी
(c) चिकित्सा सुविधाएँ
(d) महामारी
Q 1. Which is NOT a push
factor?
(a) Water shortage
(b) Unemployment
(c) Medical Facilities
(d) Epidemics
Ans. (c) चिकित्सा सुविधाएँ (c)
Medical Facilities
प्रश्न 2. मानव विकास की अवधारणा किसने पेश की?
(a) अमर्त्य सेन
(b) एलेन सी. सेम्पल
(c) डॉ. महबूब-उल-हक
(d) रैटज़ेल
Q 2. Who introduced the
concept of human development?
(a) Amartya Sen
(b) Ellen C. Semple
(c) Dr. Mahabub-Ul-Huq
(d) Ratzel
Ans. (c) डॉ. महबूब-उल-हक (c)
Dr. Mahabub-Ul-Huq
प्रश्न 3. सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) मॉन्ट्रियल
(c) सैन फ्रांसिस्को
(d) बोस्टन
Q 3. Where is Silicon
Valley located?
(a) New York
(b) Montreal
(c) San Francisco
(d) Boston
Ans. (c) सैन फ्रांसिस्को (c)
San Francisco
प्रश्न 4. किन्हीं दो कृषि आधारित उद्योगों के नाम
बताइए? Q 4. Name any TWO Agro based Industries?
Ans. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton
Textile Industry), पटसन उद्योग (Jute Industry)
प्रश्न 5. अभिकथन (A): मानव भूगोल पृथ्वी पर
मानव गतिविधियों के स्थानिक संगठन को समझने पर केंद्रित है।
कारण (R): यह सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक पहलुओं सहित मनुष्यों और उनके
पर्यावरण के बीच संबंधों की जांच करता है।
(a) A और R दोनों सत्य हैं, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सत्य है, लेकिन R असत्य है।
(d) A असत्य है, लेकिन R सत्य है।
Q 5. Assertion (A): Human Geography focuses on understanding the
spatial organization of human activities on Earth.
Reason (R): It investigates the relationships between humans
and their environment, including socio-cultural and economic aspects.
(a) Both A and R are true, and R is the correct explanation of A.
(b) Both A and R are true, and R is not the correct explanation of A.
(c) A is true, but R is false.
(d) A is false, but R is true.
Ans. (a) A और R दोनों सत्य हैं, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है। (a) Both A and R are true, and R is the
correct explanation of A.
खण्ड B (अति लघु उत्तरीय प्रश्न) (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है) SECTION B (Very Short Answer Types Questions) (Each
Question carries 2 Marks)
प्रश्न 6. मानव विकास के चार उपागमों के नाम
बताइए। Q 6. Name the four approaches of Human Development.
Ans. मानव विकास के चार उपागमों
के नाम निम्नलिखित हैं : -
3. आधारभूत आवश्यकता उपागम
4. क्षमता उपागम
The names of four approaches to human
development are as follows: -
1. Income Approach
2. Welfare Approach
3. Basic Needs Approach
4. Capability Approach
प्रश्न 7. स्वच्छंद उद्योग क्या है? Q 7. What is foot loose Industries?
Ans. ये
उद्योग विविध उद्योगों से प्राप्त कल – पुर्जों को जोड़कर मशीन या उपकरण बनाते हैं,
इन्हें स्वछन्द उद्योग (Foot Loose Industries)
भी
कहते हैं। ये प्रदूषण नहीं फैलाते हैं क्योंकि इन उद्योगों में केवल विभिन्न
क्षेत्रों से बनकर आए पुर्जे जोड़े (Assembling) जाते हैं।
जैसे – कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीविजन, टेलीफोन, लैपटॉप, रेडियो, कैलकुलेटर,
इलेक्ट्रॉनिक गेम्स, वाई – फाई उपकरण, मॉडेम, LCD, LED आदि का निर्माण करना।
These industries make machines or equipment by assembling
parts obtained from various industries, these are also called Foot Loose Industries. These do not spread
pollution because in these industries only parts obtained from various sectors
are assembled. Such as – manufacturing of computers, mobiles, televisions,
telephones, laptops, radios, calculators, electronic games, Wi-Fi equipment,
modems, LCD, LED etc.
प्रश्न 8. अंकीय विभाजन (डिजिटल डिवाइड) क्या है? Q
8. What is Digital divide?
Ans. विश्व में सूचनाओं और संचार
प्रौद्योगिकी के आधार पर असमानता अंकीय विभाजन या
डिजिटल डिवाइड कहलाता है। विश्व के विभिन्न देशों में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक भिन्नताओं के साथ –
साथ तकनीकी ज्ञान के स्तर पर भी बहुत बड़ा अंतर एवं विविधताएँ मिलती
हैं।
अंकीय विभिन्नता किसी देश के आन्तरिक
भागों में भी मिलती है जिसके कारण सभी प्रदेश ज्ञान आधारित सेवाओं का लाभ बराबर
रूप से नहीं ले पाते हैं। जैसे –
बंगलुरु और भुवनेश्वर, दोनों शहर तकनीक के
मामले में एक – दूसरे से काफी भिन्न हैं।
The inequality in the world on the basis of information and
communication technology is called digital divide. Along
with economic, social and political differences, there is a huge difference and
diversity in the level of technical knowledge in different countries of the
world.
Digital diversity is also found in the internal parts of a
country, due to which all the regions are not able to take advantage of
knowledge based services equally. For example – Bangalore and Bhubaneswar, both
the cities are quite different from each other in terms of technology.
खण्ड C (लघु उत्तरीय प्रश्न) (प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है) SECTION C (Short Answer Types Questions) (Each
Question carries 3 Marks)
प्रश्न 9. चतुर्थक सेवा क्या है? उदाहरण दीजिए। Q 9. What is Quaternary Service? Give
examples.
Ans. आर्थिक क्रियाओं का अति विशिष्ट वर्ग
जिसमें उच्च बौद्धिक व्यवसाय,
जैसे – चिन्तन, शोध और
विकास के विचार, शिक्षा एवं सूचना आदि शामिल होते हैं,
चतुर्थक क्रियाकलाप कहलाते
हैं। इनमें बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के CEO (मुख्य कार्यकारी
अधिकारी), म्यूचुअल फण्ड के प्रबन्धक, परामर्शदाता,
सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि शामिल किए जाते हैं।
The most specialized class of economic activities which
includes highly intellectual occupations such as thinking, research and
development ideas, education and information etc. are called quaternary activities. These include CEOs (Chief
Executive Officers) of multinational companies, managers of mutual funds,
consultants, software engineers etc.
प्रश्न 10. निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बीच
अंतर। Q 10. Difference between Private and Public Sector.
Ans. सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन वे हैं जिनका स्वामित्व और
नियंत्रण सरकार के पास होता है। दूसरी ओर,
निजी क्षेत्र के संगठन सरकारों
के बजाय व्यक्तियों या निजी उद्यमों के स्वामित्व और शासन में होते हैं।
Public sector organizations are those that are owned and controlled by the
government. On the other hand, private sector organizations
are owned and governed by individuals or private enterprises rather than
governments.
प्रश्न 11. प्रवास
के प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारकों के बीच अंतर। Q 11. Difference between
Push and Pull Factors of Migration.
Ans.
प्रतिकर्ष कारक (PUSH FACTORS) - वे कारक जो किसी स्थान को छोड़ने को
मजबूर करते हैं। जैसे –
1. बेरोजगारी
2. रहन – सहन की निम्न दशाएँ
3. राजनीतिक उपद्रव
4. प्रतिकूल जलवायु
5. प्राकृतिक विपदाएं
6. महामारी
7. सामाजिक – आर्थिक पिछड़ापन
अपकर्ष कारक (PULL FACTORS) - वे कारक जो किसी स्थान पर आने के लिए आकर्षित करते हैं।
1. काम या रोजगार के
अवसर
2. रहन – सहन की उचित या अच्छी दशाएँ
3. शांतिपूर्ण माहौल व
स्थायित्व
4. जीवन व सम्पत्ति की
सुरक्षा
5. प्राकृतिक रूप से
अनुकूल क्षेत्र या अनुकूल जलवायु
6. महामारी रहित
क्षेत्र
7. आर्थिक अवसरों की
अधिकता
खण्ड B (निबंध प्रकार के प्रश्न) (प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है) SECTION B (Essay Types Questions) (Each Question
carries 5 Marks)
प्रश्न 12. प्रवास को परिभाषित करें। इसके कारण
क्या हैं? अथवा (क) इक्विटी (ख) उत्पादकता पर संक्षिप्त
टिप्पणी लिखें। Q 12. Define Migration. What are its causes? OR
Write a short note on (a) Equity (b) Productivity.
Ans. प्रवास (Migration) –
प्रवास का शाब्दिक अर्थ होता है – प्र (दूसरा) + वास (निवास)। अर्थात् किसी
व्यक्ति या समूह का दूसरे स्थान पर जाकर बसना प्रवास कहलाता है।
प्रवास के प्रमुख कारण : -
2. काम के बेहतरीन अवसर
3. रहन-सहन की निम्न दशाएं
4. राजनीतिक उपद्रव
5. प्रतिकूल जलवायु
6. महामारियाँ
Migration – The
literal meaning of migration is – Pra (second) + Vaas (residence). That is, a
person or group going to another place and settling there is called migration.
Main reasons for migration: -
1. Unemployment
2. Excellent
job opportunities
3. Poor
living conditions
4. Political
disturbances
5. Unfavorable
climate
6. Epidemics
अथवा
2. उत्पादकता :- इसका अर्थ है – मानव समाज में काम करने का तरीका और उसे बेहतर बनाने का हुनर। अर्थात किसी भी समाज की उत्पादकता, उस समाज की कार्यशील स्वस्थ जनसंख्या एवं उसकी क्षमता पर निर्भर करती है।
1. Equality:- Equality
means – access of every person to resources, i.e. people should get
opportunities without any discrimination on the basis of religion, caste, sex,
place of birth and income.
2. Productivity:- It
means – the way of working in human society and the skill to improve it. That
is, the productivity of any society depends on the working healthy population
of that society and its capacity.
प्रश्न 13. रोपण कृषि / बागान कृषि क्या है? इसकी विशेषताएँ क्या हैं? अथवा पर्यटन क्या है? पर्यटन को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या करें। Q
13. What is Plantation Agriculture? What are its characteristics? OR What
is Tourism? Explain the factors which affect the tourism.
Ans. एक ऐसी कृषि प्रणाली है जिसमें एक ही
फसल लम्बे –
चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है, रोपण कृषि (Plantation
Agriculture) कहलाती है।
रोपण कृषि (Plantation Agriculture) की विशेषताएँ:-
1. इसमें चाय, कॉफ़ी, रबड़, गन्ना, केला आदि की वाणिज्यिक फसलें,
व्यापार करने के उद्देश्य से उगाई जाती हैं।
2. इसमें उत्तम बीजों, रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों में
उच्च पैदावार लेने के लिए भारी निवेश किया जाता है।
3. रोपण कृषि, उद्योग व कृषि में बीच एक अन्तरापृष्ट (INTERFACE)
है।
4. इसमें अत्यधिक पूँजी तथा श्रमिकों की मदद ली जाती
है।
5. रोपण कृषि का विकास औपनिवेशिक काल में बहुत
अधिक हुआ। औपनिवेशिक शक्तियों ने अपने उपनिवेशों (भिन्न – भिन्न देशों) में
अनेक रोपण फसलें उगाई। जैसे –
a)
फ़्रांस ने अफ्रीका में कॉफ़ी (कहवा) एवं
कोकोआ
b)
ब्रिटेन ने भारत और श्रीलंका में
चाय के बागान
c) ब्रिटेन
ने मलेशिया में रबड़ के बागान
d)
ब्रिटेन ने पश्चिम द्वीप समूह (WestIndies) में गन्ने एवं केले के बागान
e)
स्पेन और अमेरिका ने फिलीपींस में
नारियल व गन्ने के बागान
f)
हौलेंडवासियों (डच) ने इंडोनेशिया
में गन्ने की रोपण फसल
g)
ब्राज़ील में कॉफ़ी के बागान, जिन्हें
फेजेंडा कहते हैं, आज भी यूरोपियन ताकतों के
नियन्त्रण में हैं।
6.
रोपण कृषि
आधुनिक, संगठित और व्यवस्थित कृषि है जिसकी तुलना उद्योग से की
जाती है।
An
agricultural system in which a single crop is grown in a large area is called Plantation Agriculture.
Characteristics
of Plantation Agriculture:-
1. In this,
commercial crops like tea, coffee, rubber, sugarcane, banana etc. are grown for
the purpose of trade.
2. In this,
huge investments are made in good seeds, chemical fertilizers and pesticides to
get high yield.
3. Plantation
agriculture is an interface between industry and agriculture.
4. In this, a
lot of capital and labour is used.
5. Plantation
agriculture developed a lot during the colonial period. Colonial powers grew
many plantation crops in their colonies (different countries). For example –
a) France
introduced coffee and cocoa in Africa
b) Britain
introduced tea plantations in India and Sri Lanka
c) Britain
introduced rubber plantations in Malaysia
d) Britain
introduced sugarcane and banana plantations in the West Indies
e) Spain
and America introduced coconut and sugarcane plantations in the Philippines
f) The
Dutch introduced plantation crops of sugarcane in Indonesia
g) Coffee
plantations in Brazil, called fazendas, are still under the control of European
powers.
6. Plantation
agriculture is modern, organised and systematic agriculture which is compared
to industry.
अथवा
पर्यटन एक ऐसी यात्रा (Travel) है, जो मनोरंजन (Recreational) या फुरसत के क्षणों
का आनंद (Leisure) उठाने के उद्देश्यों से की जाती है।
विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism
Organization) के अनुसार पर्यटक (Tourist) वे लोग हैं जो "यात्रा करके
अपने सामान्य वातावरण से बाहर के स्थानों में रहने जाते हैं,
यह
दौरा ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए मनोरंजन, व्यापार, अन्य उद्देश्यों से किया जाता है, यह उस स्थान पर
किसी ख़ास क्रिया से सम्बंधित नहीं होता है।
पर्यटन
को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक :-
1. भू
– दृश्य (LANDSCAPE)
2. जलवायु
3. पर्वतीय
स्थल (HILL STATION)
4. आय
का स्तर
5. परिवहन
के साधन
6. सप्ताहांत
(WEEK END) अथवा छुट्टी के दिन
7. पैकेज
व प्रबंधन
8. समुद्री
तट (BEACHES)
9. इतिहास,
स्थापत्यकला और ऐतिहासिक इमारतें
10. संस्कृति
और अर्थव्यवस्था
11. सुरक्षा
एवं होटल व्यवस्था
Tourism
is
a journey which is undertaken for recreational or leisure purposes.
According
to the World Tourism Organization, tourists are those people who "travel
and stay in places outside their normal environment. This visit is undertaken
for recreational, business or other purposes for a maximum of one year and is
not related to any specific activity at that place.
Major
factors affecting tourism:-
1. Landscape
2. Climate
3. Hill
Station
4. Income
level
5. Means of
transport
6. Weekends
or holidays
7. Packages
and management
8. Beaches
9. History,
architecture and historical buildings
10. Culture
and economy
11. Security
and hotel arrangements