Skip to main content

संसद में माइक बंद या चालू करने का अधिकार किसके पास? इसके क्या हैं खास नियम?

संसद में माइक बंद या चालू करने का अधिकार किसके पास? इसके क्या हैं खास नियम?

सदन में हर सांसद के आगे एक माइक होता है और साउंड इंजीनियर इसे बंद या चालू कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के भी कुछ नियम होते हैं। इन नियमों के मुताबिक, शून्य काल में हर सांसद को बोलने के लिए तीन मिनट का समय मिलता है। जैसे ही उस सांसद का समय पूरा होता है उनका माइक बंद हो जाता है। वहीं आसन से जिसका नाम पुकारा जाता है, उसका माइक ऑन करना होता है। फिर जब आसन कहता है कि ये रिकॉर्ड में नहीं जाएगा तो माइक बंद कर दिया जाता है। इस तरह संसद में माइक को बंद या फिर चालू किया जाता है।

नई संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में माइक को कंट्रोल करने के लिए अलग पैनल बने होते हैं। जहां साउंड इंजीनियर सभापति के आसन के ऊपर, प्रथम तल पर बैठे होते हैं, जो रियल टाइम सीसीटीवी और पैनल में लगे स्क्रीन में सदस्यों को देख रहे होते हैं और उसी के जरिए किसी सांसद का माइक ऑन या फिर ऑफ करते हैं।

18वीं लोकसभा में फिलहाल सांसदों को डिविजन नंबर नहीं मिला है, लिहाजा सांसदों को स्क्रीन/सीसीटीवी में देखकर उनका माइक ऑन या ऑफ करना होता है। जब हर सांसद को डिवीजन नंबर मिल जाएगा तो साउंड इंजीनियर का काम बेहद आसान हो जाएगा।

डिवीजन नंबर क्या होता है?

डिविजन नंबर, सांसद का सीट नंबर होता है। लिहाजा जब किसी सांसद को सीट नंबर मिल जाता है तो वो अपनी सीट से बोल सकता है, क्योंकि जब उस सांसद का नाम पुकारा जाता है तो सिर्फ उसकी सीट का माइक ही ऑन होता है।

संसद में माइक बंद या चालू करने का अधिकार किसके पास? इसके क्या हैं खास नियम?
Who has the right to switch the mic on or off in Parliament? What are the special rules for this?

There is a mike in front of every MP in the House and the sound engineer can turn it on or off. But there are some rules for doing this as well. According to these rules, every MP gets three minutes to speak during zero hour. As soon as that MP's time is over, his mike is turned off. The mike of the person whose name is called from the Chair has to be turned on. Then when the Chair says that this will not go on record, the mike is turned off. This is how the mike is turned on or off in Parliament.

In both the Houses of the new Parliament (Lok Sabha and Rajya Sabha), separate panels are made to control the mike. Where sound engineers are sitting on the first floor, above the Chair's chair, who are watching the members in real time CCTV and the screen installed in the panel and through that they turn on or off the mike of any MP.

At present, MPs have not got division numbers in the 18th Lok Sabha, so MPs have to turn on or off their mike by looking at the screen/CCTV. When every MP gets a division number, the sound engineer's job will become very easy.

What is a division number?

Division number is the seat number of the MP. So when an MP gets a seat number, he can speak from his seat, because when the name of that MP is called, only the mic of his seat is on.

Search Me Online Using Keywords: - #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography