# *"बदलाव ही जीवन का सार है, जहाँ बदलाव नहीं वहाँ जीवन नहीं I"*" Change is essence of life, where there is no change there is no life."*ओउम् नमो नारायण ।*
*ओउम् नमो नारायण।*
# *"अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है I"* "The biggest quality of good human beings is that we don't need to remember them, they remain alive in our memories."
# *यदि हर कोई आप से खुश है*
*तो ये निश्चित है कि आपने जीवन*
*में बहुत से समझौते किये हैं...*
*और*
*यदि आप सबसे खुश हैं*
*तो ये निश्चित है कि आपने लोगों*
*की बहुत सी ग़लतियों*
*को नज़रअंदाज़ किया है।*
#*वक़्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं और वक़्त के बाद मिली चीज़े अपना महत्व।*
#*इंसान के अंदर ही समा जाए वो स्वाभिमान होता है और जो बाहर छलक जाए वो अभिमान होता है।*
#*दिलों में वही बसते हैं जिनका मन साफ हो क्योंकि सुई में वहीं धागा प्रवेश कर सकता हैं जिस धागे में कोई गांठ ना हो ।*
#*जब ऊपर वाला आपसे कुछ वापस लेता है तो यह मत सोचो की उसने आपको दण्ड दिया है, हो सकता है कि उसने आपके हाथ खाली किए हों पहले से कुछ बेहतर और अच्छा देने के लिए, इसलिए कुदरत के फैसलों पर कभी भी संदेह मत करना ।*
#*तारीफ़ और ख़ुशामद में एक बड़ा फ़र्क़ है,तारीफ़ आदमी के काम की होती है और ख़ुशामद काम के आदमी की ।*
#*जिस इंसान के पास समाधान करने की शक्ति जितनी ज्यादा होती है उसके रिश्तों का दायरा उतना ही विशाल होता है ।*
#*ऊंचाई पर वो लोग पहुचते हैं जो बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखते हैं*।
#🌹*जब जल गन्दा हो*
*तो उसे हिलाते नहीं*
*बल्कि शान्त छोड़ देते हैं*
*जिससे गन्दगी अपने आप*
*नीचे बैठ जाती जाती है,*
*इसी प्रकार जीवन में परेशानी*
*आने पर बेचैन होने के बजाय*
*शान्त रहकर विचार करें,*
*हल जरूर निकलेगा।*
Strong people
Never Told your Goals, till you get them.
If you don't surrender to your self, You definitely win.
When you ignore your weaknesses, so why you minded others weaknesses.
Life is best for those who are enjoying it...