Chapter 1 भारत –
आकार और स्थिति (India – Size and Location)
2. निम्न प्रश्नों
के उत्तर संक्षेप में दीजिएः
(i) अरब सागर तथा
बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप समूह के नाम बताइए। दक्षिण में कौन-कौन से द्वीपीय
देश हमारे पड़ोसी हैं?
(ii) उन देशों के नाम
बताइए जो क्षेत्रफल में भारत से बड़े हैं?
(iii) हमारे
उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी तथा
उत्तर-पूर्वी पड़ोसी देशों के नाम बताइए।
(iv) भारत में किन-किन
राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है, उनके नाम बताइए।
3. सूर्योदय अरुणाचल
प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा 2 घंटे पहले क्यों
होता है, जबकि दोनों
राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है? स्पष्ट कीजिए।
4. हिंद महासागर में
भारत की केंद्रीय स्थिति से इसे किस प्रकार लाभ प्राप्त हुआ है?
Chapter 2 भारत का भौतिक स्वरूप (Physical Features of India)
2 निम्नलिखित
प्रश्नों के संक्षेप में उत्तर दीजिए-
(i) ‘भाबर’ क्या है?
(ii) हिमालय के तीन
प्रमुख विभागों के नाम उत्तर से दक्षिण के क्रम में बताइए?
(iii) अरावली और
विंध्याचल की पहाड़ियों में कौन-सा पठार स्थित है?
(iv) भारत के उन
द्वीपों के नाम बताइए जो प्रवाल भित्ति के हैं।
3. निम्नलिखित में
अंतर स्पष्ट कीजिए-
(i) बांगर और खादर
(ii) पूर्वी घाट तथा
पश्चिमी घाट
4. भारत के प्रमुख
भू-आकृतिक विभाग कौन से हैं? हिमालय क्षेत्र तथा प्रायद्वीप पठार के उच्चावच लक्षणों
में क्या अंतर है?
5 . भारत के उत्तरी
मैदान का वर्णन कीजिए।
6. निम्नलिखित पर
संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए-
(i) मध्य हिमालय
(ii) मध्य उच्च भूमि
(iii) भारत के द्वीप
समूह
Chapter 3 अपवाह (Drainage)
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए -
(i) जल विभाजक का क्या कार्य है? एक उदाहरण दीजिए।
(ii) भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी कौन-सी है?
(iii) सिंधु एवं गंगा नदियाँ कहाँ से निकलती हैं?
(iv) गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए? ये कहाँ पर
एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
(v) लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में
ब्रह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) क्यों है?
(vi) कौन-सी दो प्रायद्वीपीय नदियाँ गर्त से होकर बहती हैं? समुद्र में
प्रवेश करने के पहले वे किस प्रकार की आकृतियों का निर्माण करती हैं?
(vii) नदियों तथा झीलों के कुछ आर्थिक महत्त्व को बताएँ।
3. नीचे भारत की कुछ
झीलों के नाम दिए गए हैं। इन्हें प्राकृतिक तथा मानव निर्मित वर्गों में बांटिए।
(क) वूलर (ख) डल
(ग) नैनीताल (घ) भीमताल
(ड.) गोबिंद सागर (च) लोकताक
(छ) बारापानी (ज) चिल्का
(झ) सांभर (य) राणा
प्रताप सागर
(ट) निज़ाम सागर (ठ) पुलिकट
(ड) नागार्जुन
सागर (ढ) हीराकुंड
4. हिमालय तथा प्रायद्वीपीय नदियों के मुख्य अंतरों को
स्पष्ट कीजिए।
5. प्रायद्वीपीय
पठार के पूर्व एवं पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों की तुलना कीजिए।
6. किसी देश की
अर्थव्यवस्था के लिए नदियाँ महत्त्वपूर्ण क्यों हैं?
Chapter 4 जलवायु (Climate)
2. निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।
(i) भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक
हैं?
(ii) भारत में मानसूनी प्रकार की जलवायु क्यों है?
(iii) भारत के किस भाग में दैनिक तापमान अधिक होता है एवं
क्यों?
(iv) किन पवनों के कारण मालाबार तट पर वर्षा होती है?
(v) मानसून को परिभाषित करें। मानसून में विराम से आप क्या
समझते हैं?
(vi) मानसून को एक सूत्र में बाँधने वाला क्यों समझा जाता है?
3. उत्तर-भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा
क्यों घटती जाती है?
4. कारण बताएँ।
(i) भारतीय उपमहाद्वीप में वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन
क्यों होता है?
(ii) भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती है।
(iii) तमिलनाडु तट पर शीत ऋतु में वर्षा होती है।
(iv) पूर्वी तट के डेल्टा वाले क्षेत्र में प्रायः चक्रवात
आते हैं।
(v) राजस्थान, गुजरात के कुछ भाग तथा पश्चिमी घाट का वृष्टि छाया
क्षेत्र सूखा प्रभावित क्षेत्र है।
5. भारत की जलवायु अवस्थाओं की क्षेत्रीय विभिन्नताओं को
उदाहरण सहित समझाएँ।
6. मानसून अभिक्रिया की व्याख्या करें।
7. शीत ऋतु की अवस्था एवं उसकी विशेषताएँ बताएँ।
8. भारत में होने वाली मानसूनी वर्षा एवं उसकी विशेषताएँ
बताएँ।
Chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी (Natural Vegetation and Wildlife) (Only map pointing to be evaluated in the annual examination.)
Chapter 6 जनसंख्या (Population)
2. निम्नलिखित के उत्तर संक्षेप में दें।
(i) जनसंख्या वृद्धि के महत्त्वपूर्ण घटकों की व्याख्या
करें।
(ii) 1981 से भारत में जनसंख्या की वृद्धि दर क्यों घट रही है?
(iii) आयु संरचना, जन्म दर एवं मृत्यु दर को परिभाषित करें।
(iv) प्रवास, जनसंख्या परिवर्तन का एक कारक।
3. जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या परिवर्तन के बीच अंतर
स्पष्ट करें।
4. व्यावसायिक संरचना एवं विकास के बीच क्या संबंध है ?
5. स्वस्थ जनसंख्या कैसे लाभकारी है?
6. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ?
Class 9th
Geography Important NCERT Questions 2024-25
Chapter 1 India – Size and Location
2. Answer the following questions briefly:
(i) Name the islands located in the Arabian Sea and
the Bay of Bengal. Which island countries are our neighbours in the south?
(ii) Name the countries which are bigger than India in
area?
(iii) Name our north-western, northern and
north-eastern neighbours.
(iv) Name the states through which the Tropic of
Cancer passes in India.
3. Why does sunrise take place 2 hours earlier in the
eastern part of Arunachal Pradesh than in the western part of Gujarat, even
though the clock shows the same time in both the states? Explain.
4. How has India benefited from its central position
in the Indian Ocean?
Chapter 2 Physical Features of India
2 Answer the following questions briefly:
(i) What is ‘Bhabar’?
(ii) Name the three major divisions of the Himalayas
in the order from north to south.
(iii) Which plateau is situated in the Aravalli and
Vindhyachal hills?
(iv) Name those islands of India which are coral
reefs.
3. Differentiate between the following-
(i) Bangar and Khadar
(ii) Eastern Ghats and Western Ghats
4. What are the major physiographic divisions of
India? What is the difference between the relief features of the Himalayan
region and the Peninsular plateau?
5. Describe the northern plains of India.
6. Write short notes on the following-
(i) Middle Himalayas
(ii) Central Highlands
(iii) Islands of India
Chapter 3 Drainage
2. Answer the following questions briefly-
(i) What is the function of a water divide? Give an
example.
(ii) Which is the largest river basin in India?
(iii) Where do the Indus and Ganga rivers originate?
(iv) Write the names of the two main streams of Ganga.
Where do they join each other to form Ganga river?
(v) Despite being a long stream, why is there less
silt in Brahmaputra in the areas of Tibet?
(vi) Which two peninsular rivers flow through troughs?
What kind of shapes do they form before entering the sea?
(vii) Mention some economic importance of rivers and
lakes.
3. Names of some lakes of India are given below.
Divide them into natural and man-made categories.
(a) Wular (b) Dal
(c) Nainital (d) Bhimtal
(e) Gobind Sagar (f) Loktak
(g) Barapani (h) Chilka
(h) Sambhar (y) Rana Pratap Sagar
(t) Nizam Sagar (g) Pulicat
(d) Nagarjuna Sagar (g) Hirakud
4. Explain the main differences between Himalayan and
peninsular rivers.
5. Compare the rivers flowing eastwards and westwards
on the peninsular plateau.
6. Why are rivers important for the economy of a
country?
Chapter 4 Climate
2. Answer the following questions briefly.
(i) What are the factors that affect the climate of
India?
(ii) Why does India have a monsoon type of climate?
(iii) Which part of India has higher daily temperature
and why?
(iv) Which winds cause rainfall on the Malabar coast?
(v) Define monsoon. What do you understand by a break
in the monsoon?
(vi) Why is the monsoon considered to be a unifying
thread?
3. Why does the amount of rainfall decrease from east
to west in North India?
4. Give reasons.
(i) Why is there a seasonal change in the direction of
the wind in the Indian subcontinent?
(ii) Most of the rainfall in India occurs in a few
months only.
(iii) The Tamil Nadu coast receives rainfall during
winter. (iv) Cyclones occur frequently in the delta region of the eastern
coast.
(v) Rajasthan, some parts of Gujarat and the rain
shadow region of the Western Ghats are drought prone areas.
5. Explain the regional variations in the climatic
conditions of India with examples.
6. Explain the monsoon reaction.
7. Describe the condition of winter season and its
characteristics.
8. Describe the monsoon rainfall in India and its
characteristics.
Chapter 5 Natural Vegetation and Wildlife (Only map pointing to be evaluated in the annual examination.)
Chapter 6 Population
2. Answer the following briefly.
(i) Explain the important factors of population
growth.
(ii) Why is the growth rate of population decreasing
in India since 1981?
(iii) Define age structure, birth rate and death rate.
(iv) Migration, a factor in population change.
3. Differentiate between population growth and
population change.
4. What is the relationship between occupational
structure and development?
5. How is a healthy population beneficial?
6. What are the main features of the National Population
Policy?