Skip to main content

Pariksha Pe Charcha 2021 Highlights

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपनों में खोए रहना अच्छा लगता है. सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सपने को लेकर के बैठे रहना और सपनों के लिए सोते रहना ये तो सही नहीं है. सपनों से आगे बढ़कर, अपने सपनों को पाने का संकल्प ये बहुत महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर पैरेंट्स बुढ़ापे की ओर जाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से बच्चों से दूरी बढ़ाएं लेकिन अगर आपको युवावस्था में बने रहना है तो आपको उसके साथ उसकी तरह चलना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में एक बात ये भी हुई है कि हमने अपने परिवार में एक दूसरे को ज्यादा नजदीक से समझा है. कोरोना ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मजबूर किया, लेकिन परिवारों में emotional bonding को भी इसने मजबूत किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपनों में खोए रहना अच्छा लगता है. सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सपने को लेकर के बैठे रहना और सपनों के लिए सोते रहना ये तो सही नहीं है. सपनों से आगे बढ़कर, अपने सपनों को पाने का संकल्प ये बहुत महत्वपूर्ण है.