Skip to main content

Train Accident in Taiwan due to Human Error (ताइवान में बड़ा ट्रेन हादसा) (Human Disaster)

ताइवान में 02/04/2021 को एक ट्रेन दुर्घटना (Human Disaster / मानवीय आपदा) में 48 लोगों की मौत हो गई और 66 घायल हो गए। इस ट्रेन में पांच सौ लोग सवार थे और अधिकांश यात्री लंबी छुट्टियों में घूमने के लिए जा रहे थे। 

ताइवान में किंगमिंग फेस्टिवल पर चार दिन का अवकाश था। इस त्योहार पर परिवार के लोग अपने बुजुर्गो को याद करते हैं। अवकाश का पहला दिन था।


रेलवे के अनुसार ट्रेन टारोको से शुलिन जा रही थी। रास्ते में टनल में ट्रेन के सामने अचानक एक बड़ा ट्रक आ गया और टक्कर होते ही ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई। यहां पर काम चल रहा था और काम करने वालों ने बिना हैंडब्रेक (Human Error) ढलान पर ट्रक खड़ा कर दिया था। यही ट्रक ट्रेन से टकराया। 


घटना के बाद राहत कार्य में 48 शव निकाले जा चुके हैं। पांच दर्जन से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने घटना में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने राहत कार्य का भी जायजा लिया।

दुर्घटना हुलिएन काउंटी में के दकिंगसुई टनल में हुई। ताइवान में पिछले चार दशक में यह सबसे भयंकर ट्रेन हादसा है। दुर्घटना के तत्काल बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया।