Skip to main content

Sushil Chandra becomes the 24th chief election commissioner (CEC) of the country

सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने मंगलवार (13.04.2021) को देश के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) (24th chief election commissioner (CEC)) का पदभार संभाल लिया। 

सुशील चंद्रा ने सुनील अरोड़ा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद सोमवार को चंद्रा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था। 

उनका कार्यकाल 14 मई 2022 तक रहेगा। 



उनके नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव करवाएगा।

गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभाओं का कार्यकाल अगले वर्ष मार्च में समाप्त होने जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष मई में समाप्त होगा। चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा के 1980 बैच के अधिकारी हैं।

वह 18 फरवरी, 2020 से परिसीमन आयोग के पदेन सदस्य हैं और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रक्रियाओं को देख रहे हैं। करीब 39 वर्ष तक आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर रहने के बाद चंद्रा को एक नवंबर 2016 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।