Skip to main content

Today's History - April 6 (दांडी यात्रा या डांडी मार्च पूर्ण हुआ, सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) की शुरुआत हुई और BJP का स्थापना दिवस है आज)

आज ही के दिन 6 अप्रैल 1930 को गाँधी जी द्वारा 12 मार्च 1930 से शुरू की गई दांडी यात्रा (डांडी मार्च) पूर्ण हुई तथा गाँधी जी ने समुद्र के पानी से नमक बना कर अंग्रेजों का बनाया कानून तोड़ा। इस यात्रा को "नमक सत्याग्रह" भी कहते हैं। यहीं से गाँधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ "सविनय अवज्ञा आंदोलन" (Civil Disobedience Movement) शुरू किया।  


आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को एक राजनीतिक दल के रूप में "भारतीय जनता पार्टी" (BJP) की स्थापना हुई थी।