➡️लोकसभा & विधानसभा सीट में महिला आरक्षण से जुड़े 128 वां संविधान संशोधन विधेयक- 2023 को पारित कर दिया गया ।
➡️ लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023' के पक्ष में लोकसभा के 454 सांसदों ने वोट दिया। वहीं, दो सांसदों ने बिल के खिलाफ अपना वोट दिया।