Skip to main content

भारत की नई और पुरानी संसद का इतिहास, डिजाइन, विशेषताएं और तस्वीरें (New Parliament Vs Old Parliament Seating Capacity)

उपराष्ट्रपति ने नई संसद पर पहली बार तिरंगा फहराया:लोकसभा स्पीकर समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे; विशेष सत्र के दूसरे दिन यहीं शिफ्ट होगा कामकाज

नई दिल्ली12 मिनट पहले
नई संसद के तीन मुख्य गेट हैं। इनमें से गजद्वार पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बटन दबाकर तिरंगा फहराया। - Dainik Bhaskar
नई संसद के तीन मुख्य गेट हैं। इनमें से गजद्वार पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बटन दबाकर तिरंगा फहराया।

संसद की नई बिल्डिंग पर पहली बार रविवार (17 सितंबर) को तिरंगा फहराया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से कामकाज नई इमारत में शिफ्ट होगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन का कामकाज भी यही होगा।

नई संसद में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नई संसद में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- देर से मिला न्योता
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को चिट्‌ठी लिखकर कहा था कि वे CWC की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं। संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि CWC की बैठक काफी दिन पहले से तय थी। इसलिए 17 सितंबर को होने वाले समारोह में शामिल होना उनके लिए संभव नहीं होगा।

नई संसद पर तिरंगा फहराने पहुंचे राष्ट्रपति धनखड़ ने पक्ष-विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की।
नई संसद पर तिरंगा फहराने पहुंचे राष्ट्रपति धनखड़ ने पक्ष-विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की।

PM मोदी ने 28 मई को किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को नई संसद का उद्घाटन किया था। तमिलनाडु से आए संतों ने सेंगोल PM मोदी को सौंपा, बाद में इसे सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया गया। इनॉगरेशन प्रोग्राम के दूसरे सेशन में सदन में सांसद और अतिथि मौजूद थे। इन्हें सेंगोल पर बनी फिल्म दिखाई गई और PM ने 75 रुपए का सिक्का जारी किया था। पूरी खबर पढ़ें...

अब कीजिए नई संसद का वर्चुअल टूर...

970 करोड़ और 29 महीने में बनी नई संसद बिल्डिंग
10 दिसंबर 2020 को PM नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के ठीक सामने नए भवन का पहला पत्थर रखा था। 29 महीने और 973 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद नई संसद बनकर तैयार हुई। फोटो-वीडियो के जरिए नई संसद के अंदर का पूरा वर्चुअल टूर करने के लिए यह खबर पढ़ें...

लोकसभा और राज्यसभा में सदन की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी-बड़ी दर्शक दीर्घाएं भी बनाई गई हैं।
लोकसभा और राज्यसभा में सदन की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी-बड़ी दर्शक दीर्घाएं भी बनाई गई हैं।

G20 देशों के स्पीकरों को होस्ट करेगी नई संसद
नई संसद 13-14 अक्टूबर को G20 देशों के स्पीकरों को होस्ट करेगी। यहां पार्लियामेंट-20 मीटिंग होगी। आमंत्रित देशों की संसद के स्पीकर भी इसमें हिस्सा लेंगे। यह पार्लियामेंट-20 ग्रुप की नौवीं मीटिंग होगी।

तस्वीर नई संसद के उद्घाटन से पहले की है। इसमें PM मोदी सिस्टम को देख रहे हैं।
तस्वीर नई संसद के उद्घाटन से पहले की है। इसमें PM मोदी सिस्टम को देख रहे हैं।

नई संसद में अधिकारी गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहनेंगे

नए संसद भवन में जाते समय संसद कर्मचारी नई ड्रेस पहनेंगे। इस ड्रेस में नेहरू जैकेट और खाकी रंग की पैंट को शामिल किया गया है। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक ब्यूरोक्रेट्स बंद गले सूट की जगह मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहनेंगे। उनकी शर्ट भी कमल के फूल के डिजाइन के साथ गहरे गुलाबी रंग में होगी। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...

You Can Also Visit Search Me Online Using Keywords #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography