विश्व जल दिवस (World Water Day) हर साल 22
मार्च को मनाया जाता है।
Click Here for Article & Essay on World Water Day in pdf
जल दिवस का इतिहास :- ब्राजील (दक्षिण अमेरिका) के शहर ‘रियो डी जेनेरियो’ में June 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'एजेंडा 21' में विश्व जल दिवस (World Water Day) का प्रस्ताव दिया था तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने निर्णय लिया कि इस दिन को विश्व जल दिवस (World Water Day) के रूप में हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाएगा। इस प्रकार वर्ष 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था।
जल दिवस का उद्देश्य:-
इस दिवस का उद्देश्य लोगों में जल संरक्षण और पीने योग्य जल के महत्व
को बताना है तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देना है। साथ ही विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता
सुनिश्चित करवाना तथा जल संरक्षण के महत्व “जल है तो कल है” पर ध्यान
केंद्रित करता है।
जल दिवस का महत्व:-
यह सत्य है कि सभी जीवित प्राणियों की उत्पत्ति (Origin of life) जल से ही हुई है। वैज्ञानिक अब पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों एवं उपग्रहों जैसे - मंगल ग्रह पर मंगलयान और चंद्रमा पर चंद्रयान आदि भेज कर भी सबसे पहले पानी की ही खोज (ठोस, तरल और गैस आदि तीनों में से किसी भी रूप में) को प्राथमिकता देते हैं। यानि पानी के बिना जीवन की उत्पत्ति संभव नहीं है, यानि “जल ही जीवन है” ।
For more details - Please click on pdf file link here