World's Most Polluted Countries and Cities - World Air Quality Report 2020 (दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 9 भारत के) India is World's 3rd Polluted Country
एयर क्वालिटी पर रिपोर्ट जारी करने वाली संस्था IQAir के मुताबिक 2020 (World Air Quality Report 2020) में चीन का होटन शहर दुनिया में सबसे प्रदूषित था। होटन को छोड़ दें तो इसके बाद टॉप 10 में से 9 शहर भारत के हैं।
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 9 भारत के, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित हमारा देश
रिपोर्ट जारी करने से पहले IQAir ने दुनियाभर के 80 हजार डेटा प्वाइंट से आंकड़े जुटाए। हवा में PM 2.5 की मौजूदगी को आधार बनाकर 2020 में शहरों की रैंकिंग तय की गई।
PM 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण होता है। इसका साइज 2.5 माइक्रोमीटर होता है। सांस लेते समय ये शरीर के अंदर चला जाता है। इससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।