Skip to main content

World's Most Polluted Countries and Cities - World Air Quality Report 2020 (दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 9 भारत के) India is World's 3rd Polluted Country

दुनियाभर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) तेजी से बढ़ रहा है। विश्व के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 22 भारत के हैं, जहां वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा है। 

एयर क्वालिटी पर रिपोर्ट जारी करने वाली संस्था IQAir के मुताबिक 2020 (World Air Quality Report 2020) में चीन का होटन शहर दुनिया में सबसे प्रदूषित था। होटन को छोड़ दें तो इसके बाद टॉप 10 में से 9 शहर भारत के हैं।

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 9 भारत के, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित हमारा देश

रिपोर्ट जारी करने से पहले IQAir ने दुनियाभर के 80 हजार डेटा प्वाइंट से आंकड़े जुटाए। हवा में PM 2.5 की मौजूदगी को आधार बनाकर 2020 में शहरों की रैंकिंग तय की गई। 

PM 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण होता है। इसका साइज 2.5 माइक्रोमीटर होता है। सांस लेते समय ये शरीर के अंदर चला जाता है। इससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

दुनिया के सबसे ज्यादा 10 प्रदूषित देशों में से अधिकांश देश एशिया महाद्वीप के हैं। Top 3 प्रदूषित देशों की अगर बात करें तो दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है। हालांकि वर्ष 2018 के बाद भारत की एयर क्वालिटी में करीब 37% सुधार हुआ है। भारत ने जनवरी 2019 में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम लॉन्च किया था। पिछले 2 सालों में हवा साफ हुई है, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं।