Class 10 SAT Paper Social Science JULY 2022 - Solution
Time – 60
Min. MM
- 20
Q 1 हड़प्पा स्थल की खोज किसने की थी ? (1)
(a) राखल दास बेनर्जी
(b) दयाराम साहनी
(c) सूरजभान
(d) अमलानन्द
Ans. (b)
दयाराम साहनी
Note – सर्वप्रथम 1921 ई. में दयाराम साहनी ने पंजाब प्रांत में
हड़प्पा और 1922 में राखल दास बेनर्जी ने सिंध प्रांत में मोहनजोदड़ो नामक पुरास्थलों
का उत्खनन किया था।
Q 2 लौह
अयस्क निम्नलिखित में से किस प्रकार का संसाधन है ? (1)
(a) नवीकरणीय
(b) प्रवाह
(c) जैविक
(d) गैर
– नवीकरणीय
Ans. (d) गैर – नवीकरणीय
Q 3 निम्नलिखित
में से किस राज्य में काली मिट्टी पाई जाती है ? (1)
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) झारखंड
Ans. (c) गुजरात
Q 4 पंचायती
राज प्रणाली में शामिल है : (1)
(a) गांव,
राज्य और संघ स्तर
(b) गांव,
जिला और राज्य स्तर
(c) गांव
और राज्य स्तर
(d) गांव,
ब्लॉक और जिला स्तर
Ans. (d) गांव, ब्लॉक और जिला
स्तर
Note - भारतीय
पंचायती राज व्यवस्था में तीन स्तरीय व्यवस्था है। इसमें ग्राम स्तर पर ग्राम
पंचायत, ब्लाक स्तर पर ब्लाक समिति या पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद कार्य
करती हैं।
Q 5 निम्नलिखित
में से कौन – सा क्षेत्र भारत में सबसे बड़ा नियोक्ता है ? (1)
(a) प्राथमिक
क्षेत्र
(b) द्वितीयक
क्षेत्र
(c) तृतीयक
क्षेत्र
(d) आईटी
क्षेत्र
Ans. (c) तृतीयक क्षेत्र
Note - वर्ष 2010 - 11 में भारत में प्राथमिक क्षेत्र को प्रतिस्थापित करते हुए तृतीयक क्षेत्र सबसे बड़े उत्पादक क्षेत्र (नियोक्ता) के रूप में उभरा है। वर्ष 2003 के अनुसार देश की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान 22%, औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 26% है तथा सेवा क्षेत्र का योगदान 52% है। जबकि भारत में प्राथमिक क्षेत्र (primary sector) में रोजगार की दर सबसे अधिक है। हालांकि कृषि क्षेत्र (प्राथमिक क्षेत्र) में छिपी हुई बेरोजगारी मिलती है।
Q 6 सरस्वती
– सिंधु सभ्यता के दो प्रमुख नगरों के नाम लिखिए। (1)
Ans. राखीगढ़ी, बनवाली (हरियाणा), मोहनजोदड़ो (सिंध), हड़प्पा (पंजाब),
धौरावीरा (गुजरात) और कालीबंगा (राजस्थान) सरस्वती – सिंधु
सभ्यता के प्रमुख नगर थे।
Note – इनमें
से कोई भी दो नगरों के नाम लिखें।
Q 7 भारत
के किन्हीं दो राज्यों के नाम बताइए जो सौर ऊर्जा से संपन्न हैं ? (1)
Ans. राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु आदि।
Q 8 भारत
के उच्च और निम्न स्तरों के बीच शक्तियों के विभाजन को क्या कहा जाता है ? (1)
Ans. सत्ता की सांझेदारी अथवा शक्तियों का विकेंद्रीकरण
Q 9 भारतीय
संविधान में विषयों की कितनी सूचियाँ दी गई हैं ? (1)
Ans. 3
(केन्द्रीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची)
Q 10 नरेगा
2005 के अनुसार सरकार कितने दिनों के रोजगार की गारंटी देती है ? (1)
Ans. 100 दिन
Q 11 सरस्वती
– सिंधु सभ्यता की नगर – योजना की कोई दो विशेषताएं लिखिए। (2)
Ans. सरस्वती
– सिंधु सभ्यता की नगर – योजना में समरूपता होते हुए भी कुछ क्षेत्रीय विभेद मिलते
हैं। सभ्यता के नगरों में प्राय: पूर्व और पश्चिम दिशा में दो टीले मिलते हैं। पूर्व
दिशा के टीले पर आवास क्षेत्र और पश्चिम टीले पर दुर्ग स्थित होता है। इन नगरों के
चारों ओर रक्षा प्राचीर (दीवार) होती थी। नगर के आवास क्षेत्र में सामान्य नागरिक,
व्यापारी, शिल्पकार, कारीगर और श्रमिक रहते थे। दुर्ग के अंदर प्रशानिक, सार्वजनिक
भवन और अन्नागार स्थित होते थे। सरस्वती – सिंधु सभ्यता की नगर – योजना में सड़कों का
विशेष महत्व होता था। इनमें सड़कें और गलियाँ चौड़ी होती थी।
Q 12 राष्ट्रीय
विकास क्या है ?
(2)
Ans. आर्थिक
विकास के साथ - साथ सामाजिक विकास एवं सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का बढ़ना, राष्ट्रीय
विकास (National Development) कहलाता है।
राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों में सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के साथ – साथ गरीबी
को कम करना, आय की असमानता को कम करना, जीवन स्तर में उन्नति करना, सतत पोषणीय
विकास को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।
Q 13 संसाधन
का वर्णन करें। दो उदाहरण दीजिए। (3)
Ans. वे सभी पदार्थ जो किसी न किसी रूप
में मनुष्य के काम आते हैं, संसाधन कहलाते हैं। जैसे – भूमि, पेड़ – पौधे, पानी, जीव
- जन्तु तथा स्वयं मनुष्य आदि।
प्रकृति से प्राप्त होने वाले संसाधन,
प्राकृतिक संसाधन (NATURAL RESOURCES) कहलाते हैं। जैसे - भूमि, पेड़ - पौधे, पानी
आदि। जबकि वे सभी वस्तुएं या संसाधन जिनका निर्माण मनुष्य स्वयं करता है, मानव
निर्मित संसाधन या मानवीय संसाधन (Man-made
Resources OR HUMAN RESOURCES) कहलाते हैं। जैसे – पुस्तक, घर, स्कूल आदि।
Q 14 संघीय
सरकार में शक्तियां कैसे विभाजित होती हैं ? (3)
Ans. ऐसी शासन
प्रणाली में देश के लिए केंद्र सरकार और राज्यों के लिए प्रांतीय
सरकारें होती हैं। इसमें केंद्र सरकार, राज्य
सरकारों की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली होती है। यद्यपि
प्रत्येक स्तर के कार्य व शक्तियाँ संविधान में लिखी हैं I केंद्र
सरकार, राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान करती
है, जबकि राज्य सरकार, स्थानीय
मुददों या समस्याओं को हल करती हैं I इसमें
केंद्र सरकार को राज्य सरकारों को आदेश देने का अधिकार नहीं होता, बल्कि वह
राज्यों को सुझाव एवं सिफारिश कर सकती है। किसी कानून या सुझाव को मानना बहुत हद
तक राज्य सरकारों पर निर्भर करता है। राज्य सरकार इसमें किसी भी विषय पर कार्य
करने में स्वतंत्र होती है। वह केंद्र सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं होती है। संघवाद
में 'न्यायपालिका' को संविधान
का रखवाला कहा जाता है। इसमें न्यायपालिका स्वतंत्र होती है। संघीय
सरकारों में संविधान लिखित और कठोर होता है।
Class 10 SAT Paper Social Science JULY 2022 - Solution
Time – 60 Min. MM
- 20
Q 1
Who discovered the Harappan site? (1)
(a)
Rakhal Das Banerjee
(b)
Dayaram Sahni
(c)
Suraj Bhan
(d)
Amalananda
Ans. (b) Dayaram Sahni
Note – First in 1921 AD, Dayaram Sahni excavated Harappa in Punjab
province and in 1922 Rakhal Das Banerjee excavated Mohenjodaro in Sindh
province.
Q 2
Iron ore is which of the following type of resource? (1)
(a)
renewable
(b)
flow
(c)
organic
(d)
non-renewable
Ans. (d) non-renewable
Q 3
In which of the following states black soil is found? (1)
(a)
Uttarakhand
(b)
Rajasthan
(c)
Gujarat
(d)
Jharkhand
Ans. (c) Gujarat
Q 4
Panchayati Raj system includes : (1)
(a)
Village, State and Union level
(b)
village, district and state level
(c)
Village and State level
(d)
Village, Block and District level
Ans. (d) Village, Block and District level
Note - There is a three-tier system in the Indian Panchayati Raj system. In
this, Gram Panchayat at the village level, Block Samiti or Panchayat
Samiti at the block level and Zilla Parishad work at the district
level.
Q 5 Which of the following sector is the largest employer in India? (1)
(a)
Primary Sector
(b)
Secondary Sector
(c)
Tertiary sector
(d)
IT Sector
Ans. (c) Tertiary sector
Note - In the year 2010-11, the tertiary sector has emerged as the largest
producer (employer) in India, replacing the primary sector. According to the
year 2003, the contribution of agriculture to the national
income of the country is 22%, the contribution of industrial sector is 26%
and the contribution of service sector is 52%. Whereas in India the rate of employment is highest in the primary sector. However, hidden unemployment is found in the agriculture sector (primary sector).
Q 6 Write the names of two major cities of the Saraswati – Indus
Civilization. (1)
Ans. Rakhigarhi, Banawali (Haryana), Mohenjodaro (Sindh),
Harappa (Punjab), Dhauravira (Gujarat) and Kalibanga (Rajasthan) were the major
cities of Saraswati-Indus civilization.
Note – Write the names of any two of these cities.
Q 7
Name any two states of India which are endowed with solar energy? (1)
Ans. Rajasthan, Gujarat, Tamil Nadu etc.
Q 8
What is the division of powers between the upper and lower levels of India
called? (1)
Ans. Power sharing or decentralization of powers
Q 9
How many lists of subjects are given in the Indian Constitution? (1)
Ans. 3
(Central List, State List,
Concurrent List)
Q 10 According to NREGA 2005, how many days of employment does the government
guarantee? (1)
Ans. 100 days
Q 11 Write any two features of City Planning of Saraswati – Indus
Civilization. (2)
Ans. Despite the similarity in the city-plan of Saraswati
– Indus Civilization, some regional differences are found. In the cities of
civilization, two mounds are often found in the east and west direction. The
housing area is situated on the east mound and the fort is situated on the west
mound. There were defense walls around these cities. Common citizens,
merchants, craftsmen, artisans and workers lived in the housing area of the
city. Administrative, public buildings and granaries were located inside the
fort. Roads had special importance in the city-planning of Saraswati – Indus
Civilization. Roads and streets were wide in these.
Q 12 What is National Development? (2)
Ans. Along with economic development, social development
and increase in Gross Domestic Product (GDP) is called National Development.
The objectives of national development include increasing GDP as well as
reducing poverty, reducing income inequality, raising living standards,
promoting sustainable development, and promoting environmental protection.
Q 13 Describe the resource. Give two examples. (3)
Ans. All those substances which are useful to human beings
in one way or the other are called resources. For example – land, trees
– plants, water, animals and humans themselves etc.
The resources obtained from
nature are called natural resources. For example - land, trees - plants,
water etc. Whereas all those things or resources which man himself creates are
called man-made resources or human resources. For example – book,
house, school etc.
Q 14 How are the powers divided in the federal government? (3)
Ans.
In such a system of governance, there is a central government for the country
and provincial governments for the states. In this, the central government is
more powerful than the state governments. Although the functions and powers of
each level are written in the constitution. The central government solves
national problems, while the state government solves local issues or problems.
The central government does not have the authority to give orders to the state
governments, but It can make suggestions and recommendations to the states. To
a great extent it depends on the state governments to accept any law or
suggestion. The state government is free to work on any subject in this. It is
not answerable to the central government. In federalism, the 'judiciary'
is called the keeper of the constitution. In this the judiciary is
independent. In federal governments, the constitution is written and rigid.