शेयर बाजार के सबसे सफल निवेशकों में से एक मनमौजी Rakesh Jhunjhunwala के पास 45 हजार करोड़ की दौलत थी, लेकिन फिर भी उनके सपने रह गए अधूरे!
क्यों?
राकेश झुनझुनवाला ने कुछ साल पहले खुद एक इंटरव्यू में अपने सपनों के बारे में बताया था। उनका सपना था कि वे अपने जीवन में अपने बच्चों को 25 वर्ष का होते देख लें। लेकिन उनको यह भी अहसास था कि उनकी शराब की लत ने उनके स्वास्थ्य को सबसे खराब कर दिया है। उन्होंने अपने जीवन के इस सबसे खराब निवेश का जिक्र किया थाऔर कहा था कि 'मेरा सबसे खराब निवेश मेरी सेहत है।
उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय में समस्त समाज के लिए एक जरूरी मैसेज दिया कि - "मैं सभी लोगों से कहूंगा कि वो सबसे अधिक अपनी सेहत में निवेश करें"। इस सलाह पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा बोले- "ये अरबों की सलाह"।
उनके जीवन से 5 प्रमुख सीख: -
1. Health is the biggest wealth. (पहला सुख निरोगी काया)
2. अपनी आदतें सुधारिए।
3. पैसों से ऊपर उठकर, जीवन जीने का आनंद लें।
4. सादगी
5. मनमौजी जीवन जीएं।
Source:
You Can Also Visit
For Books
Visit Digital Library & E Books
Visit Digital Library & E Books
Search Me Online Using Keywords
#Abhimanyusir
#AbhimanyuDahiya
#UltimateGeography
Abhimanyu Sir
Abhimanyu Dahiya
Save Water, Save Environment,
Save Earth, Save Life.
जल है तो कल है। जल ही जीवन है।