Time – 60
Min. MM
- 20
Q 1 प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? (1)
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) डॉ. भीमराव अंबडेकर
(d) महात्मा गाँधी
Ans. (c) डॉ. भीमराव अंबडेकर
Q 2 कर्क
रेखा ________________ राज्य से नहीं गुजरती है ? (1)
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) छतीसगढ़
(d) त्रिपुरा
Ans. (b) ओडिशा
Note – कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों –
गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और
मिजोरम से गुजरती है।
Q 3 भारत
का सबसे पूर्वोत्तर देशांतर है : (1)
(a) 97°25’E
(b) 77°6’E
(c) 68°7’E
(d) 82°32’E
Ans. (a) 97°25’E
Q 4 एक
लोकतांत्रिक देश में शक्ति का वास्तविक स्रोत कौन होता है ? (1)
(a) साधारण
लोग
(b) शिक्षित
लोग
(c) कुलीन
लोग
(d) राजा
Ans. (a) साधारण लोग
Q 5 जी.
डी. पी. क्या है ? (1)
(a) सकल
शुद्ध उत्पादन
(b) गोवा,
दिल्ली, पंजाब
(c) सकल
राष्ट्रीय उत्पाद
(d) माल
शुद्ध खरीद
Ans. (c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Q 6 सत्यार्थ
प्रकाश के लेखक कौन थे ? (1)
Ans. दयानन्द सरस्वती
Q 7 भारत
में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी का क्या नाम है ? (1)
Ans. कंचनजुंगा (8598 मीटर)
Note - माउंट एवरेस्ट (8848
मीटर), विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जो नेपाल में स्थित
है। दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 शिखर या गॉडविन ऑस्टिन (8611 मीटर) है, जो
भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है, लेकिन यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है।
वर्तमान में कंचनजुंगा (8598
मीटर) भारत में स्थित सबसे ऊँची पर्वत चोटी है जो भारत -
नेपाल सीमा पर सिक्किम में स्थित दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
Q 8 भारत
के सबसे छोटे राज्य का क्या नाम है ? (1)
Ans. गोवा
Note - भारत में इस समय 28 राज्य व 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं। क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान (3,42,239 Sq. Km.) भारत का सबसे बड़ा राज्य है जबकि गोवा (3,702 Sq.
Km.) सबसे छोटा राज्य है।
Q 9 आंध्र
प्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी का क्या नाम है ? (1)
Ans. हैदराबाद
Note - तेलंगाना भारत का
सबसे नवीनतम राज्य है जिसे 2 जून
2014 को भारत का 29वाँ राज्य बनाया गया था। इसके निर्माण से अगले 10 वर्षों तक
हैदराबाद, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी रहेगी। आंध्र प्रदेश की नई राजधानी
‘अमरावती’ बसाई जा रही है।
Q 10 एन. सी. ई. आर. टी. का फूल फॉर्म लिखिए। (1)
Ans. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
Q 11 ‘असहयोग
आंदोलन’ पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (2)
Ans. असहयोग आंदोलन महात्मा गांधी के द्वारा चलाया जाने वाला
प्रथम जन आंदोलन था। इसकी शुरुआत जनवरी 1921 से हुई। इसमें गाँधी जी ने भारतीयों
का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार से अंग्रेजों का सहयोग ना करें।
Q 12 सर्व
शिक्षा अभियान क्या है ? (2)
Ans. सर्व शिक्षा अभियान वर्ष 2001 में भारत सरकार द्वारा
शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके तहत 6 से
14 साल के बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को मौलिक अधिकार बनाया
गया है।
Q 13 वर्णन
कीजिए कि हिमालय कैसे बना। (3)
Ans.
करोड़ों
साल पहले भारतीय भूखंड, गोंडवानालैंड का भाग था तथा यह भूमध्य रेखा (Equator)
के दक्षिण भारतीय प्लेट के रूप में
एक भूगर्भीक प्लेट थी और यह बहुत बड़ी थी। तब ऑस्ट्रेलियाई प्लेट भी इसका हिस्सा
थी। कालांतर में गोंडवानालैंड प्लेट टूटकर अनेक हिस्सों में बट गई तथा
ऑस्ट्रेलियाई प्लेट दक्षिण - पूर्व की ओर तथा भारतीय प्लेट उत्तर की ओर खिसकने
लगी। और अंत में बहुत बड़ी यूरेशियन प्लेट से टकरा गई। इस टक्कर के परिणामस्वरूप,
टेथिस सागर नामक भू अभिनति में जमी तलछटी चट्टानों में बलन पड़ने से हिमालय
की पर्वतीय श्रेणियों का निर्माण हुआ। भारतीय प्लेट
आज भी उत्तर दिशा की ओर खिसक रही है। इसलिए समय – समय पर हिमालय क्षेत्र में भूकंप
आते रहते हैं।
Q 14 लोकतंत्र
क्या है ? अपना उत्तर परिभाषा सहित लिखिए। (3)
Ans. लोकतंत्र दो शब्दों लोक अर्थात जनता और तंत्र अर्थात व्यवस्था / शासन। इस प्रकार
जनता का शासन, लोकतंत्र कहलाता
है I इसे प्रजातंत्र या डेमोक्रेसी भी कहते हैं। DEMOCRACY शब्द ग्रीक (यूनानी)
भाषा के दो शब्दों DEMOS (People यानि लोग) तथा
KRATIA (Rule अर्थात शासन) से मिलकर बना है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम
लिंकन के अनुसार “लोकतंत्र लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा शासन व्यवस्था
है”
लोकतंत्र
में सत्ता जनता के हाथों में होती है। लोकतंत्र के दो स्वरूप मिलते हैं :
(क) प्रत्यक्ष लोकतंत्र - वह लोकतंत्र, जिसमें जनता स्वयं
शासन कार्यों व कानून निर्माण में भाग लेती है।
(ख) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र - वह लोकतंत्र, जिसमें जनप्रतिनिधि
शासन करते हैं।
Class 9 SAT Paper Social Science JULY
2022 - Solution
Time – 60
Min. MM - 20
Q 1
Who was the chairman of the drafting committee? (1)
(a)
Raja Rammohun Roy
(b)
Swami Vivekananda
(c)
Dr. Bhimrao Ambedkar
(d)
Mahatma Gandhi
Ans. (c)
Dr. Bhimrao Ambedkar
Q 2
Tropic of Cancer does not pass through ________________ state? (1)
(a)
Rajasthan
(b)
Odisha
(c)
Chhattisgarh
(d)
Tripura
Ans. (b)
Odisha
Note – Tropic
of Cancer passes through 8 states of India – Gujarat,
Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Jharkhand, West Bengal, Tripura and
Mizoram.
Q 3
The Northeast longitude of India is : (1)
(a)
97°25'E
(b)
77°6'E
(c)
68°7'E
(d)
82°32'E
Ans. (a)
97°25'E
Q 4
Who is the real source of power in a democratic country? (1)
(a)
ordinary people
(b)
educated people
(c)
the nobles
(d)
Raja
Ans. (a)
ordinary people
Q 5 What
is GDP? (1)
(a)
Gross Net Production
(b)
Goa, Delhi, Punjab
(c)
Gross National Product
(d)
net purchase of goods
Ans.
(c)
Gross National Product
Q 6
Who was the author of Satyarth Prakash? (1)
Ans. Dayanand
Saraswati
Q 7
What is the name of the highest peak of the Himalayas in India? (1)
Ans. Kangchenjunga
(8598 m)
Note - Mount
Everest (8848 m), the world's highest mountain peak, which
is located in Nepal. The second highest peak in the world is K2
Peak or Godwin Austin (8611 m), which is the highest
mountain peak in India, but is located in Pakistan Occupied Kashmir. Presently
Kangchenjunga (8598 m) is the highest mountain peak
located in India which is the third highest mountain peak in the world located
in Sikkim on the Indo-Nepal border.
Q 8
What is the name of the smallest state of India? (1)
Ans. Goa
Note - At
present there are 28 states and 8
union territories in India. Rajasthan (3,42,239 Sq. Km.)
is the largest state in India by area while Goa (3,702 Sq.
Km.) is the smallest state.
Q 9
What is the name of the common capital of Andhra Pradesh and Telangana? (1)
Ans. Hyderabad
Note - Telangana
is the newest state of India, which was made the 29th
state of India on 2 June 2014. After
its construction, Hyderabad will be the common capital of Andhra Pradesh and
Telangana for the next 10 years. Amaravati, the new
capital of Andhra Pradesh, is being built.
Q 10 Write
the full form of N. C. E. R. T. (1)
Ans. National
Council of Educational Research and Training
Q 11
Write a short note on 'Non-cooperation Movement'. (2)
Ans. The
non-cooperation movement was the first mass movement launched by Mahatma
Gandhi. It started in January 1921. In this, Gandhiji
called upon the Indians not to cooperate with the British in any way.
Q 12
What is Sarva Shiksha Abhiyan? (2)
Ans. Sarva
Shiksha Abhiyan is a flagship program launched by the Government of India in
the year 2001, under which the provision of free and
compulsory education to children in the age group of 6 to 14 years has been made a fundamental right.
Q 13
Describe how the Himalayas were formed. (3)
Ans.
Millions of years ago
the Indian landmass was part of Gondwanaland and it was a geologic plate as the
Indian plate south of the equator and it was very large. Then the Australian
plate was also a part of it. Later on, the Gondwanaland plate broke up into
many parts and the Australian plate started moving towards the south-east and
the Indian plate towards the north. And finally collided with the much larger
Eurasian plate. As a result of this collision, the folded Himalayan mountain
ranges were formed due to the impact of sedimentary rocks deposited in the
Tethys Sea. The Indian plate is still moving towards the north. Therefore, from
time to time earthquakes occur in the Himalayan region.
Q 14
What is democracy? Write your answer with definition. (3)
Ans. Democracy is
derived from two words Lok i.e. people and Tantra i.e.
system/governance. Thus the rule of the people is called democracy. It is also
called PARJATANTRA. The word DEMOCRACY is made up of two Greek words
DEMOS (People means people) and KRATIA (Rule means rule).
According to former
US President Abraham Lincoln, "Democracy is the rule of the
people, for the people, by the people".
In a democracy,
the power is in the hands of the people. There are two forms of democracy:
(a) Direct
Democracy -
Democracy in which the people themselves participate in the work of governance
and law making.
(b) Indirect
Democracy -
Democracy in which the people's representatives rule.