किस देश में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है और किस देश में सबसे आखिर में तथा भारत का नंबर कौन सा होता है? In which country is New Year celebrated first and in which country is it celebrated last and what is India's turn?
वर्ष 2025 का स्वागत करने वाला दुनिया का सबसे पहला देश किरिबाती गणराज्य है। जहाँ प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा-सा द्वीप क्रिसमस द्वीप या किरीटीमाटी द्वीप नए साल का जश्न सबसे पहले मनाता है। The Republic of Kiribati is the first country in the world to welcome the year 2025. Where Christmas Island or Kiritimati Island, a small island located in the Pacific Ocean, celebrates the New Year first.
ऐसा वास्तव में इसलिए है क्योंकि पृथ्वी गोलकार है और यह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते समय अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। इसलिए जो स्थान अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री पूर्व अथवा पश्चिम रेखा के पश्चिम की ओर सबसे नजदीक स्थित है, वहाँ सूर्य का प्रकाश सबसे पहले आएगा तथा तिथि यानि समय का बदलाव सबसे पहले वहीं पर होगा। जैसा कि किरीटीमाटी द्वीप पर होता है।
This is actually because the earth is spherical and it rotates on its axis from west to east while revolving around the sun. Therefore, the place which is located closest to the International Date Line 180 degrees east or west of the date line will receive sunlight first and the date or time will change first there. As happens on the island of Kiritimati.
भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार किरीटीमाटी द्वीप पर नया साल 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया। यहां का समय भारत से 7:30 घंटे
आगे है। यानी जब भारत में 3 बजकर 30 मिनट
हुए होंगे तो किरीटीमाटी में रात के 12 बज रहे थे।
इसके बाद न्यूजीलैंड
के ऑकलैंड और वेलिंगटन में लोगों ने New Year 2025 का स्वागत किया। ऑकलैंड का प्रसिद्ध क्लॉक टावर रोशनी से जगमगाता नजर आया।
पूरी दुनिया में टाइम जोन अलग-अलग होने के कारण नए साल के सेलिब्रेशन का समय भी
अलग अलग हो जाता है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और वेलिंगटन जैसे शहरों के बाद ऑस्ट्रेलिया
के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा; इसके बाद एडिलेड, ब्रोकन हिल्स और सेडुना में; फिर क्वींसलैंड
और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में, फिर जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में भारतीय मानक
समय (IST) के अनुसार नया साल 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया।
इसके बाद चीन, फिलीपींस और सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, म्यांमार, फिर बांग्लादेश
और नेपाल में तथा इनके बाद भारत और श्रीलंका में; फिर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मध्य
पूर्व के देश एवं कुछ अफ्रीकी देश तथा बाद में यूरोपीय देश एवं अमेरिकी व कनाडा तथा
सबसे अंत में प्रशांत महासागर में स्थित हवाई द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर
और हाउलैंड के निर्जन द्वीपों पर नया साल दस्तक देता है। भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार इन द्वीपों पर नया साल 1 जनवरी को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू
होगा।