उष्ण कटिबंधीय चक्रवात और शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवातों में क्या अंतर होता है? What is the difference between tropical cyclones and temperate cyclones?
उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) -
उष्ण कटिबंधीय चक्रवात आक्रामक तूफान हैं जिनकी उत्पत्ति उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों (23½° N और 23½° S अक्षांशों) के महासागरों पर होती है और ये तटीय क्षेत्रों की तरफ गतिमान होते हैं। ये चक्रवात आक्रामक पवनों के कारण विस्तृत विनाश, अत्यधिक वर्षा और तूफान लाते हैं। ये चक्रवात विध्वंसक प्राकृतिक आपदाओं में से एक हैं। Tropical cyclones are violent storms that originate over the oceans in tropical regions (between 23½° N and 23½° S latitudes) and move toward coastal areas. These cyclones, due to their aggressive winds, cause widespread destruction, heavy rainfall, and storm surges. These cyclones are among the most devastating natural disasters.
उष्ण कटिबंधीय चक्रवात, उष्ण कटिबंधीय महासागरों में उत्पन्न एवं विकसित होते हैं। इनकी उत्पत्ति एवं विकास के लिए निम्नलिखित अनुकूल परिस्थितियां आवश्यक होती हैं:-
Tropical cyclones originate and develop in tropical oceans. The following favorable conditions are necessary for their formation and development:-
1. बृहत समुद्री सतह, जहाँ तापमान 27℃ से अधिक हो।
1. Large sea surface, where the temperature is more than 27°C.
2. कोरिऑलिस बल का होना। ऊर्ध्वाधर पवनों की गति में अंतर कम होना।
2. Presence of Coriolis force. Low difference in vertical wind speed.
3. कमजोर निम्न दाब क्षेत्र या निम्न स्तर के चक्रवातीय परिसंचरण का होना।
3. Presence of a weak low-pressure area or low-level cyclonic circulation.
4. समुद्री तल तंत्र का ऊपरी अपसरण होना।
4. Upper divergence of the sea floor system.
वह स्थान जहाँ से उष्ण कटिबंधीय चक्रवात तट को पार करके जमीन पर पहुँचते हैं, वह चक्रवात का लैंडफॉल कहलाता है। The place where tropical cyclones cross the coast and reach land is called the landfall of the cyclone.
उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) |
बहिरूष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Extra Tropical Cyclones) |
1. ये चक्रवात 5° से 30° अक्षांशों के बीच दोनों गोलार्द्धों में उत्पन्न होते हैं। 1. These cyclones originate in both hemispheres between 5° and 30° latitude. 2. ये उष्ण कटिबंधीय महासागरों पर विकसित होने वाले तूफान होते हैं। 2. These are storms that develop over tropical oceans. 3. इनकी उत्पत्ति ग्रीष्मकाल में होती है। 3. They originate in the summer. 4. ये चक्राकार मार्ग पर पूर्व से पश्चिम की ओर चलते हैं। 4. They move in a circular path from east to west. 5. इनके केंद्र में निम्न दाब क्षेत्र (L) होता है, जिसे इसकी आँख (EYE / चक्षु) कहते हैं। जहाँ पवनों का अवतलन होता है। 5. They have a low pressure area (L) at their center, called its eye, where winds diverge. 6. इनमें वायुदाब प्रवणता अधिक होती है और समदाब रेखाएं पास - पास होती हैं। 6. They have a high air pressure gradient and are closely spaced along the isobars. 7. इनका व्यास 100 से 500 किलोमीटर तक होता है। 7. Their diameter ranges from 100 to 500 kilometers. 8. इनमें पवनों का वेग बहुत अधिक होता है जो 250 Kmph तक हो सकता है। 8. Their wind speed is very high, which can reach up to 250 kmph. 9. इन चक्रवातों से कुछ घण्टों में ही तेज एवं मूसलाधार वर्षा होती है। ये विनाशकारी होते हैं। 9. These cyclones cause heavy and torrential rainfall within a few hours. They are destructive. 10.इनमें वर्षा के साथ हिम और ओले नहीं गिरते हैं। 11.समुद्र तट से दूर आने पर इनको आर्द्र वायु मिलनी बंद हो जाती है तो ये धीरे - धीरे समाप्त हो जाते हैं। 11. As they move away from the coast, they lose access to moist air and gradually dissipate. 12.इनको हिंदमहासागर में ‘चक्रवात’, अटलांटिक महासागर में ‘हरिकेन’, पश्चिम प्रशांत महासागर और दक्षिण चीन सागर में ‘टाइफून’ और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में ‘विली – विलीज’ के नाम से जाना जाता है। 12. They are known as 'cyclones' in the Indian Ocean, 'hurricanes' in the Atlantic Ocean, 'typhoons' in the western Pacific Ocean and the South China Sea, and 'willy-willies' in western Australia. |
1. ये चक्रवात 35° से 65° अक्षांशों के बीच दोनों गोलार्द्धों में उत्पन्न होते हैं। 1. These cyclones originate in both hemispheres between 35° and 65° latitude. 2. ये शीतोष्ण कटिबंधीय महासागरों एवं महाद्वीपों, दोनों पर विकसित होते हैं। 2. They develop over both temperate oceans and continents. 3. इनकी उत्पत्ति शीतकाल में होती है। 3. They originate in winter. 4. इनकी गति एवं दिशा वाताग्रों पर निर्भर करती है तथा ये पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं। 4. Their speed and direction depend on fronts and they blow from west to east. 5. इनके केंद्र में उच्च दाब क्षेत्र (H) होता है, जहाँ पवनों का बाहर की ओर चलती हैं। 5. They have a high pressure area (H) at their center, where winds blow outward. 6. इनमें वायुदाब प्रवणता कम होती है और समदाब रेखाएं दूर - दूर होती हैं। 6. They have a low air pressure gradient and the isobars are far apart. 7. इनका व्यास सामान्यत: 500 से 700 किलोमीटर होता है। 7. Their diameter is generally 500 to 700 kilometers. 8. इनमें पवनों का वेग बहुत कम होता है जो 30 से 40 Kmph तक हो सकता है। 8. The wind speed in these cyclones is very low, ranging from 30 to 40 kmph. 9. इन चक्रवातों से कई - कई दिनों तक वर्षा होती रहती है। ये विनाशकारी नहीं होते हैं। 9. These cyclones cause rainfall for several days. They are not destructive. 10.इनमें वर्षा के साथ हिम और ओले गिरते हैं। 10. Snow and hail fall along with rain. 11.जब धीरे - धीरे शीतल वायुराशि धरातल के निकट और उष्ण वायु उससे ऊपर उसके विपरीत दिशा में उसके समानांतर बहने लगती है, तो ये समाप्त हो जाते हैं। 11. Gradually, these systems dissipate when the cooler air mass near the surface and the warmer air above it starts flowing parallel to it in the opposite direction. 12.इनको भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के नाम से जाना जाता है। 12. These are known as Western Disturbances in India. |
* चक्रवातों द्वारा होने वाली वर्षा। इसे वाताग्री वर्षा भी कहते हैं। * Rainfall caused by cyclones. It is also called frontal rainfall.
● चक्रवात (cyclones) और प्रतिचक्रवात (Anticyclones)
* इनकी उत्पत्ति विभिन्न वायुराशियों के मिलन से होती है। जिसमें वायु की तीव्र गति ऊपर उठकर बवंडर का रुप ले लेती है। चक्रवात का निर्माण दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से होती है। * They originate from the meeting of different air masses. In this, the rapid movement of air rises and takes the form of a tornado. Cyclones are formed by the meeting of two air masses with different temperatures.
* टी-मापक पर चक्रवातों की शक्ति का मापन किया जाता है। * The strength of cyclones is measured on the T-meter.
* चक्रवात में वायु के चलने की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुरूप होती है। * The direction of wind movement in a cyclone is counterclockwise in the Northern Hemisphere and clockwise in the Southern Hemisphere.
* टारनेडो, हरीकेंस और टाइफून चक्रवात के उदाहरण हैं। * Tornadoes, hurricanes, and typhoons are examples of cyclones.
* चक्रवात में हवा केंद्र की तरफ आती है और ऊपर उठकर ठंडी होती है जिससे वर्षा होती है। जबकि प्रति चक्रवात में मौसम साफ होता है। * In a cyclone, air moves toward the center and rises, cooling, causing rainfall. In an anticyclone, the weather is clear.
* जब केंद्र में दाब अधिक होता है तो केंद्र स हवाएं बाहर की ओर चलती हैं, इसे प्रति चक्रवात कहा जाता है। * When the pressure in the center is high, winds blow outward from the center; this is called an anticyclone.
* टारनेडो भयंकर अल्पकालीन तूफान है। ऑस्ट्रेलिया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी इलाकों में इस तूफान को टारनेडो कहा जाता है। यह जल और स्थल दोनों में उत्पन्न होता है। * A tornado is a severe, short-lived storm. In Australia and the Mississippi region of the United States, this storm is called a tornado. It can occur both in water and on land.
* टारनेडो में स्थलीय हवाओं की गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। * The speed of terrestrial winds in a tornado is 325 kilometers per hour.
* हरीकेंस में हवाओं की गति 121 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। * The speed of winds in a hurricane is 121 kilometers per hour.
* हरीकेंस, अटलांटिक महासागर में उठने वाली तथा पश्चिमी द्वीप समूह के चारों ओर चलने वली भयंकर चक्रवाती तूफान है। * Hurricanes are severe cyclonic storms that originate in the Atlantic Ocean and move around the Western Islands.
* प्रशांत महासागर में उठने वाली और चीन सागर में चलने वाली वक्रगामी चक्रवात को टाइफून कहते हैं। * The curved cyclone that arises in the Pacific Ocean and moves in the China Sea is called typhoon.
* टाइफून की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। * The speed of a typhoon is 160 kilometers per hour.
You can also visit the followings:-
💥दुनिया का सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान (सुपर टाइफून) ‘रागासा’
👉World's most powerful tropical storm (super typhoon) Ragasa
🔗https://abhimanyusir.blogspot.com/2025/09/worlds-most-powerful-tropical-storm.html
Search Me On Google Using Below Link & Keywords: -https://abhimanyusir.blogspot.com/