Skip to main content

Class 10 Economics – Understanding Economic Development Chapter Wise Important Questions

अर्थशास्त्र अध्याय – 1 विकास (Economics Lesson 1 Development)

Q 1 आर्थिक विकास को मापने की सामान्य विधि क्या है ? अथवा आर्थिक विकास को कैसे मापा जा सकता है ?

Q 2 प्रति व्यक्ति आय या राष्ट्रीय आय या औसत आय किसे कहते हैं ?

Q 3 UNDP और WORLD Bank के प्रति व्यक्ति आय के मापदंडों में क्या अंतर है ?

Q 4 सबसे कम निर्धनता वाला राज्य कौन सा है ? अथवा भारत का सबसे अमीर (Rich) राज्य कौन - सा है ?

Q 5 सबसे अधिक निर्धनता वाला राज्य कौन सा है ? अथवा भारत का सबसे गरीब (Poor) राज्य कौन - सा है ?

Q 6 वर्ष 2011 के अनुसार भारत की जीवन प्रत्याशा कितनी थी ?

Q 7 विकास के साथ - साथ धारणीयता क्यों महत्वपूर्ण है ?

Q 8 “धरती के पास सब लोगों की आवश्कता को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन एक भी व्यक्ति के लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं” यह कथन किसका है ?

Q 9 भारत में चीनी खिलौने क्यों लोकप्रिय हैं ?

Q 10 अपने आस - पास पर्यावरण की गिरावट के कारणों की सूची बनाइए I अथवा पर्यावरण अवक्रमण के कारण बताइए I

Q 11 पर्यावरण संरक्षण के उपाय या सुझाव बताइए I

Q 12 आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास में क्या अंतर होता है?



Economics Lesson 1 Development

Q 1 What is the general method of measuring economic development? OR How can economic development be measured?

Q 2 What is per capita income or national income or average income?

Q 3 What is the difference between the per capita income parameters of UNDP and World Bank?

Q 4 Which is the state with the least poverty? OR Which is the richest state of India?

Q 5 Which is the state with the highest poverty? OR Which is the poorest state of India?

Q 6 What was the life expectancy of India as per the year 2011?

Q 7 Why is sustainability important along with development?

Q 8 "The earth has enough resources to satisfy everyone's need, but not enough resources to satisfy even one person's greed" whose statement is this?

Q 9 Why are Chinese toys popular in India?

Q 10 List the reasons for environmental degradation around you. Or tell the reasons for environmental degradation.

Q 11 Tell me the measures or suggestions for environmental protection.

Q 12 What is the difference between economic growth and economic development?
 

अर्थशास्त्र अध्याय – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र (Economic Lesson 2 SECTORS OF THE INDIAN ECONOMY)

Q 13 प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) किसे कहते हैं ?

Q 14 तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) किसे कहते हैं ?

Q 15 संगठित क्षेत्र (Organised Sector) और असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) किसे कहते हैं ?

Q 16 प्रच्छन्न बेरोजगारी किसे कहते हैं ?

Q 17 खुली बेरोजगारी किसे कहते हैं ? अथवा मौसमी बेरोजगारी किसे कहते हैं?

Q 18 शिक्षक, डॉक्टर, सब्जी विक्रेता, वकील, इनमें से कौन भिन्न है और क्यों ?

Q 19 पुलिसकर्मी एक _______________श्रमिक है (औपचारिक / अनौपचारिक)

Q 20 भारत में सेवा क्षेत्र इतना महत्वपूर्ण क्यों होता जा रहा है ?

Q 21 महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम / एक्ट पर टिप्पणी कीजिए। 


Economics Chapter – 2 Sectors of Indian Economy (Economic Lesson 2 SECTORS OF THE INDIAN ECONOMY)

Q 13 What is called Primary Sector?

Q 14 What is called Tertiary Sector?

Q 15 What is Organized Sector and Unorganized Sector?

Q 16 What is disguised unemployment?

Q 17 What is open unemployment? OR What is seasonal unemployment?

Q 18 Teacher, doctor, vegetable seller, lawyer, who is different and why?

Q 19 Policeman is a _______________ worker (Formal / Informal)

Q 20 Why is the service sector becoming so important in India?

Q 21 Comment on Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act / Act.  

अर्थशास्त्र अध्याय – 3 मुद्रा और साख (Economic Lesson 3 MONEY AND CREDIT)

Q 22 बैंक की आय के स्रोत क्या हैं ?

Q 23 मांग जमा किसे कहते हैं ?

Q 24 वस्तु –विनिमय किसे कहते हैं ?

Q 25 मुद्रा के कार्य बताओ।

Q 26 वस्तु –विनिमय प्रणाली की कमियाँ क्या हैं ?

Q 27 मांग का दोहरा संयोग किसे कहते हैं ?

Q 28 ऋण की शर्ते क्या हैं ?

Q 29 औपचारिक ऋण और अनौपचारिक ऋण किसे कहते हैं ?

Q 30 समर्थक ऋण आधार किसे कहते हैं ?

Q 31 कुल साख (लोन) में औपचारिक क्षेत्र का हिस्सा बढ़ाने के उपाय बताइएI अथवा छोटे किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए सुझाव दीजिए।

Q 32 जोखिम वाली परिस्थितियों में ऋण कर्जदार के लिए समस्या खड़ी कर देता है, कैसे ?

Q 33 ग्रामीण ऋण या साख की समस्याएँ क्या हैं ? अथवा ऋण के विभिन्न स्रोत कौन - कौन से हैं ? ग्रामीण ऋण से संबंधित समस्याओं का वर्णन कीजिए I

Q 34 RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) बैंकों पर नजर क्यों रखता है तथा यह क्यों जरूरी है ?

Q 35 एक रुपया का नोट व सिक्के कौन जारी करता है ?

Q 36 एक रूपये के नोटों पर कौन हस्ताक्षर करता है ?

Q 37 केवल / अकेले भारत का पहला बैंक कौन–सा था ?

Q 38 क्या कारण है कि बैंक कुछ कर्जदारों को कर्ज देने को तैयार नहीं होते, क्यों ? अथवा बैंक छोटे किसानों को ऋण देने से हिचकिचाते क्यों हैं ?

Q 39 आत्म निर्भर गुट (SELF HELP GROUP) किसे कहते हैं ?

Q 40 बांग्लादेश ग्रामीण बैंक पर नोट लिखें। 


 Economics Chapter – 3 Money and Credit (Economic Lesson 3 MONEY AND CREDIT)

Q 22 What are the sources of income of the bank?

Q 23 What is demand deposit?

Q 24 What is called barter?

Q 25 State the functions of currency.

Q 26 What are the disadvantages of barter system?

Q 27 What is called double coincidence of demand?

Q 28 What are the terms of the loan?

Q 29 What is formal loan and informal loan?

Q 30 What is pro-loan basis?

Q 31 Suggest ways to increase the share of formal sector in total credit (loans) or to provide cheap loans to small farmers.

Q 32 In risky situations the loan creates problems for the borrower, how?

Q 33 What are the problems of rural credit or credit? OR What are the different sources of loan? Describe the problems related to rural credit.

Q 34 Why does RBI (Reserve Bank of India) keep an eye on banks and why is it important?

Q 35 Who issues one-rupee notes and coins?

Q 36 Who signs the one-rupee notes?

Q 37 Which was the only / only India's first bank?

Q 38 What is the reason that banks are not ready to give loans to some borrowers, why? OR Why do banks hesitate to give loans to small farmers?

Q 39 What is called SELF HELP GROUP?

Q 40 Write note on Bangladesh Gramin Bank.

अर्थशास्त्र अध्याय – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था (Economic Lesson 4 GLOBALISATION AND THE INDIAN ECONOMY)

Q 41 वैश्वीकरण (Globalization) किसे कहते हैं ? वैश्वीकरण (Globalization) में किन तीन कारकों पर बल दिया गया ?

Q 42 बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ (MNCs) सामान्यतय निवेश का कौन - सा आम रास्ता अपनाती हैं ? उदाहरण सहित व्याख्या करें I

Q 43 WTO का उद्देश्य बताइए।

Q 44 श्रम कानूनों में लचीलापन कंपनियों को कैसे मदद करता है ?

Q 45 दूसरे देशों में बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ किस प्रकार उत्पादन पर नियंत्रण स्थापित करती हैं ? अथवा क्यों बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ छोटे उत्पादकों को वस्तुओं को निर्मित करने के आदेश (ORDER) देकर अपने लिए बाजार का विस्तार करती हैं ?

Q 46 "वैश्वीकरण का प्रभाव एक समान नहीं है" व्याख्या करें।

Q 47 भारत के विकास में वैश्वीकरण की क्या भूमिका है, स्पष्ट करें अथवा वैश्वीकरण के अच्छे प्रभाव क्या हैं ? अथवा वैश्वीकरण के पक्ष में तर्क दीजिए।

Q 48 वैश्वीकरण ने हमारे देश के विकास को क्षति पहुंचाई है ? अथवा वैश्वीकरण के बुरे प्रभाव क्या हैं ? अथवा वैश्वीकरण के विपक्ष में तर्क दीजिए।

Q 49 निजीकरण के क्या लाभ हैं अथवा निजीकरण के पक्ष में तर्क दीजिए।

Q 50 निजीकरण की क्या हानियाँ हैं अथवा निजीकरण के विपक्ष या विरोध में तर्क दीजिए।

Q 51 भारत के बाजार पर चीनी खिलौनों के प्रभाव का उदाहरण देते हुए विदेशी व्यापार के प्रभावों का वर्णन कीजिए।

Q 52 वस्तुओं के परिवहन और विदेशी व्यापार में कंटेनरों की क्या भूमिका है ?

Q 53 वैश्वीकरण ने कुछ भारतीय कंपनियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के रूप में उभरने का मौका दिया, स्पष्ट कीजिए। 

Q 54 आर्थिक नीति के घटक किसे कहते हैं ?


Economics Chapter – 4 Globalization and the Indian Economy (Economic Lesson 4 GLOBALIZATION AND THE INDIAN ECONOMY)

Q 41 What is Globalization? Which three factors were emphasized in Globalization?

Q 42 Which is the common way of investment by multinational companies (MNCs) generally? Explain with examples.

Q 43 State the purpose of WTO.

Q 44 How does flexibility in labor laws help companies?

Q 45 How do multinational companies establish control over production in other countries? Or why do multinational companies expand their market by giving orders to small producers to manufacture goods?

Q 46 "The impact of globalization is not uniform" Explain.

Q 47 What is the role of globalization in the development of India, explain or what are the good effects of globalization? OR Give arguments in favor of globalization.

Q 48 Has globalization damaged the development of our country? OR What are the bad effects of globalization? OR Give arguments against globalization.

Q 49 What are the benefits of privatization or give arguments in favor of privatization.

Q 50 What are the disadvantages of privatization or give arguments against or against privatization.

Q 51 Describe the effects of foreign trade giving the example of the effect of Chinese toys on the Indian market.

Q 52 What is the role of containers in the transportation of goods and foreign trade?

Q 53 Globalization allowed some Indian companies to emerge as multinational companies (MNCs), explain.

Q 54 What are the components of economic policy?