भूगोल – समकालीन भारत (Geography
Book – Contemporary India)
भूगोल
अध्याय – 1 संसाधन और
विकास ( Geography Lesson – 1
Resources and Development)
Q 1 संसाधन किसे कहते हैं ? प्राकृतिक संसाधन (NATURAL RESOURCES) और मानव निर्मित संसाधन (HUMAN RESOURCES) में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 2 जैव व अजैव संसाधन में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 3 नवीकरण योग्य / असमाप्य (RENEWABLE) और अनवीकरण योग्य / समाप्य (NON - RENEWABLE) में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 4 जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं ?
Q 5 LPG का पूरा नाम क्या है ?
Q 6 CNG का पूरा नाम क्या है ?
Q 7 स्वामित्व के आधार पर संसाधन कितने प्रकार के होते हैं ?
Q 8 परम्परागत संसाधन और गैर परम्परागत संसाधन किसे कहते हैं ?
Q 9 महासागरीय क्षेत्र में कितनी दूरी तक के संसाधन हमारे राष्ट्रीय संसाधन या सम्पदा हैं ?
Q 10 भारत के किन राज्यों में पवन ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा की अपार सम्भावना है ?
Q 11 दो ज्वलनशील गैसों के नाम लिखो।
Q 12 जल किस प्रकार का संसाधन है ?
Q 13 मिट्टी किस प्रकार का संसाधन है ?
Q 14 सतत पोषणीय विकास किसे कहते हैं ?
Q 15 रियो डी जेनेरियो में पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ ?
Q 16 UNCAD का क्या अर्थ है ?
Q 17 एजेंडा 21 क्या था ?
Q 18 भारत के कौन – से क्षेत्र संसाधन सम्पन्न हैं ?
Q 19 भारत के एक ऐसे क्षेत्र का नाम लिखो जो सांस्कृतिक विरासत में धनी है, लेकिन जल, आधारभूत संरचना व् खनिजों की कमी के साथ ही भारत का शीत मरुस्थल भी है ?
Q 20 राजस्थान में कौन – से संसाधनों की अपार सम्भावनाएँ हैं ?
Q 21 खनिज संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता क्यों है ?
Q 22 हमारा साँझा भविष्य (OUR COMMON FUTURE) पुस्तक का विषय क्या है ?
Q 23 चक्रीय संसाधन किसे कहते हैं ?
Q 24 भारत का कितना प्रतिशत क्षेत्र मैदान है ?
Q 25 परती भूमि (FALLOW LAND) किसे कहते हैं ?
Q 26 निवल या शुद्ध बोया गया क्षेत्र ( PURE SHOWN AREA ) किसे कहते हैं ?
Q 27 भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
Q 28 भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने हिस्से पर कृषि की जाती है ?
Q 29 राष्ट्रीय वन नीति कब लागू हुई ?
Q 30 सीढ़ीनुमा खेती, भारत के किस प्रान्त में होती है ?
Q 31 भू – निम्नीकरण किसे कहते हैं ? भू – निम्नीकरण के क्या कारण हैं ?
Q 32 भू – निम्नीकरण का मुख्य कारण पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्या है ?
Q 33 भू – निम्नीकरण को रोकने के मुख्य उपाय क्या हैं ?
Q 34 मृदा या मिट्टी किसे कहते हैं ? मृदा या मिट्टी निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक कौन – से हैं ?
Q 35 मृदा या मिट्टी के वर्गीकरण के आधार क्या हैं ?
Q 36 “मेढ पर पेड़” कार्यक्रम किस योजना का हिस्सा है ?
Q 37 जलोढ़ मृदा की विशेषता बताइए।
Q 38 काली मृदा की विशेषता बताइए।
Q 39 मृदा अपरदन किसे कहते हैं ? अवनालिका अपरदन और परतदार अपरदन में अंतर बताइए।
Q 40 मृदा अपरदन के कारण और रोकथाम के उपाय बताइए।
Q 41 उत्खात भूमि (BAD LAND) अथवा खडड भूमि (RAVINE LAND) किसे कहते हैं ? उदाहरण दें।
Q 42 मृदा –परिच्छेदिका (SOIL PROFILE) किसे कहते हैं ?
Q 43 पंजाब के होशियारपुर जिले में नदियों के बीच छोटे – छोटे मैदानी भागों में नदी जलोढ़ निक्षेपों को क्या कहते हैं ?
Q 44 उच्च नमी रखरखाव क्षमता वाली मृदा कौन – सी है ?
Q 45 मानसून जलवायु में अत्यधिक निक्षसालित मृदा कौन – सी है ?
Geography – Contemporary India (Geography Book – Contemporary India)
Geography Lesson – 1 Resources and Development
Q 1 What is called resource? Explain the difference between NATURAL RESOURCES and HUMAN RESOURCES.
Q 2 Explain the difference between biotic and abiotic resources.
Q 3 Explain the difference between RENEWABLE and NON-RENEWABLE.
Q 4 What is fossil fuel?
Q 5 What is the full name of LPG?
Q 6 What is the full name of CNG?
Q 7 How many types of resources are there on the basis of ownership?
Q 8 What are conventional resources and non-conventional resources?
Q 9 To what extent the resources in the ocean area are our national resources or wealth?
Q 10 Which states of India have immense potential of wind energy and solar energy?
Q 11 Write the names of two inflammable gases.
Q 12 What type of resource is water?
Q 13 What type of resource is soil?
Q 14 What is sustainable sustainable development?
Q 15 When did the Earth Summit take place in Rio de Janeiro?
Q 16 What is the meaning of UNCAD?
Q 17 What was Agenda 21?
Q 18 Which areas of India are resource rich?
Q 19 Name a region of India which is rich in cultural heritage, but lacks water, infrastructure and minerals and is also a cold desert of India?
Q 20 Which resources have immense possibilities in Rajasthan?
Q 21 Why is there a need to conserve mineral resources?
Q 22 What is the subject of the book OUR COMMON FUTURE?
Q 23 What is cyclic resource?
Q 24 What percentage of India's area is plain?
Q 25 What is called FALLOW LAND?
Q 26 What is the net or pure sown area (PURE SHOWN AREA)?
Q 27 What is the total area of India?
Q 28 What part of the total area of India is cultivated?
Q 29 When did the National Forest Policy come into force?
Q 30 In which state of India, terrace farming is done?
Q 31 What is land degradation? What are the causes of land degradation?
Q 32 What is the main reason for land degradation in Punjab, Haryana and West Uttar Pradesh?
Q 33 What are the main measures to prevent land degradation?
Q 34 What is called soil or soil? What are the factors affecting soil or soil formation?
Q 35 What are the basis of classification of soil or soil?
Q 36 “Medh Pe Ped” program is a part of which scheme?
Q 37 Give the characteristics of alluvial soil.
Q 38 Give the characteristics of black soil.
Q 39 What is soil erosion? Differentiate between gully erosion and sheet erosion.
Q 40 Give the causes and preventive measures of soil erosion.
Q 41 What is called BAD LAND or RAVINE LAND? Give example.
Q 42 What is called SOIL PROFILE?
Q 43 What are the river alluvial deposits in the small plains between the rivers in the Hoshiarpur district of Punjab called?
Q 44 Which is the soil with high moisture holding capacity?
Q 45 Which is the highly drained soil in monsoon climate?
भूगोल अध्याय – 4 कृषि (Geography
Lesson - 4 Agriculture)
Q 46 कृषि क्या है ?
Q 47 भारत कैसा देश है ?
Q 48 भारत में कितने लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है ?
Q 49 कृषि कैसी आर्थिक प्रक्रिया है ?
Q 50 कृषि को प्रभावित करने वाले भौतिक कारक कौन – से हैं ?
Q 51 कृषि को प्रभावित करने वाले मानवीय कारक कौन – से हैं ?
Q 52 खाद्यान्न फसलें क्या हैं ?
Q 53 दलहन फसलें क्या हैं ?
Q 54 तिलहन फसलें क्या हैं ?
Q 55 रेशेदार फसलें क्या हैं ?
Q 56 नकदी फसलें क्या हैं ?
Q 57 मोटे अनाज क्या हैं ?
Q 58 भूमि के छोटे से टुकड़े पर आदिम औजारों, जैसे लकड़ी के हल,छड़,खुदाली आदि से कृषि करना क्या कहलाता है ?
Q 59 कर्तन दहन प्रणाली (SLASH एंड BURN) कृषि क्या है ?
Q 60 स्थानांतरित कृषि को उत्तर – पूर्वी भारत (मेघालय, मिजोरम, असम, नागालैंड) में किस नाम से जाना जाता है ?
Q 61 वाणिज्यिक कृषि किसे कहते हैं ?
Q 62 एक कृषि प्रणाली जिसमें एक ही फसल लम्बे – चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है, क्या कहलाती है ?
Q 63 रोपण कृषि किस प्रकार की कृषि है ?
Q 64 उद्योग व कृषि में बीच एक अन्तरापृष्ट (INTERFACE) है ?
Q 65 शस्य ऋतु किसे कहते हैं ? भारत की प्रमुख शस्य ऋतु कौन – सी हैं ?
Q 66 रबी, खरीफ तथा जायद में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Q 67 एक फसल का नाम बताओ जो वर्षभर में तैयार होती है ?
Q 68 चावल / गेहूँ की भौगोलिक दशाओं का वर्णन करते हुए, भारत में इसके उत्पादन और वितरण का वर्णन कीजिए।
Q 69 चाय / कॉफी की भौगोलिक दशाओं का वर्णन करते हुए, भारत में इसके उत्पादन और वितरण का वर्णन कीजिए।
Q 70 कपास / जूट की भौगोलिक दशाओं का वर्णन करते हुए, भारत में इसके उत्पादन और वितरण का वर्णन कीजिए।
Q 71 गन्ने की भौगोलिक दशाओं का वर्णन करते हुए, भारत में इसके उत्पादन और वितरण का वर्णन कीजिए।
Q 72 ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन – सा है ?
Q 73 भारत में किस किस्म की कॉफ़ी बोई जाती है ?
Q 74 बागवानी का क्या महत्व है ?
Q 75 सेरीकल्चर (SERICULTURE) किसे कहते हैं ?
Q 76 सुनहरा रेशा किसे कहते हैं ?
Q 77 किसानों के हितों में किये गये संस्थागत और प्रौद्योगिक सुधार बताइए।
Q 78 भारतीय कृषि की विशेषता बताइए।
Q 79 PDS क्या है ?
Q 80 बफर स्टॉक क्या है ?
Q 81 MSP क्या है ?
Q 82 MRP क्या है ?
Q 83 सबसिडी या रियायत क्या है ? सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसिडी या रियायत के बुरे परिणाम क्या हैं ?
Q 84 भारत में पशुपालन का क्या महत्व है ?
Q 85 मसालों का राज्य किसे कहते हैं ?
Q 86 आर्द्र कृषि (नम कृषि) क्या है ?
Q 87 शुष्क कृषि या बारानी कृषि क्या है ?
Q 88 भूदान आन्दोलन क्या है ? भूदान आन्दोलन के जनक कौन थे ? भूदान आन्दोलन को रक्तहीन क्रांति क्यों कहते हैं ?
Q 89 भारत का पहला कार्बनिक या ऑर्गनिक राज्य कौन – सा है ?
Q 90 हरित क्रांति क्या है ? भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?
Q 91 श्वेत क्रांति क्या है ? श्वेत क्रांति का अन्य नाम क्या है ? श्वेत क्रांति के जनक कौन हैं ?
Q 92 AMUL क्या है ?
Q 93 भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी क्या है ?
Geography Lesson - 4 Agriculture
Q 46 What is agriculture?
Q 47 What country is India?
Q 48 Agriculture is the main occupation of how many people in India?
Q 49 What kind of economic process is agriculture?
Q 50 What are the physical factors affecting agriculture?
Q 51 What are the human factors affecting agriculture?
Q 52 What are the food crops?
Q 53 What are pulse crops?
Q 54 What are oilseed crops?
Q 55 What are fiber crops?
Q 56 What are cash crops?
Q 57 What are millets?
Q 58 Cultivation on a small piece of land with primitive tools like wooden plough, rods, hoe etc. is called?
Q 59 What is Slash and Burn agriculture?
Q 60 By what name is shifting agriculture known in North-East India (Meghalaya, Mizoram, Assam, Nagaland)?
Q 61 What is commercial agriculture?
Q 62 An agricultural system in which only one crop is grown in a long-wide area, what is it called?
Q 63 What type of agriculture is plantation agriculture?
Q 64. Is there an interface between industry and agriculture?
Q 65 What is called crop season? What are the main crop seasons of India?
Q 66 Explain the difference between Rabi, Kharif and Zayed.
Q 67 Name a crop which is prepared throughout the year?
Q 68 Describe the geographical conditions of rice/wheat, its production and distribution in India.
Q 69 Describe the geographical conditions of tea/coffee, its production and distribution in India.
Q 70 Describe the geographical conditions of cotton/jute, its production and distribution in India.
Q 71 Describing the geographical conditions of sugarcane, describe its production and distribution in India.
Q 72 Which is the largest producer of Jowar?
Q 73 Which type of coffee is sown in India?
Q 74 What is the importance of gardening?
Q 75 What is SERICULTURE?
Q 76 What is called golden thread?
Q 77 State the institutional and technological reforms done in the interests of the farmers.
Q 78 Give the characteristics of Indian agriculture.
Q 79 What is PDS?
Q 80 What is buffer stock?
Q 81 What is MSP?
Q 82 What is MRP?
Q 83 What is subsidy or concession? What are the bad consequences of subsidy or concession given by the government?
Q 84 What is the importance of animal husbandry in India?
Q 85 Which is called the kingdom of spices?
Q 86 What is wet agriculture (moist farming)?
Q 87 What is dry farming or rainfed farming?
Q 88 What is Bhoodan movement? Who was the father of Bhoodan movement? Why is Bhoodan movement called bloodless revolution?
Q 89 Which is the first organic or organic state of India?
Q 90 What is Green Revolution? Who is the father of Green Revolution in India?
Q 91 What is White Revolution? What is the other name of white revolution? Who is the father of white revolution?
Q 92 What is Amul?
Q 93 What is the backbone of the Indian economy?
भूगोल अध्याय –6 विनिर्माण
उद्योग (Geography Lesson – 6
Manufacturing Industries)
Q 94 विनिर्माण उद्योग किसे कहते हैं ? विनिर्माण उद्योग का क्या महत्व है ?
Q 95 विनिर्माण उद्योग किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ?
Q 96 मूल्य अभिवृद्धि का क्या अर्थ है ?
Q 97 कृषि व उद्योग, एक दूसरे पर निर्भर या पूरक होते हैं, कैसे ?
Q 98 उद्योगों को प्रभावित करने वाले भौतिक कारक बताइए।
Q 99 उद्योगों को प्रभावित करने वाले मानवीय कारक बताइए।
Q 100 समूहन बचत (AGGLOMERATION ECONOMIES) किसे कहते हैं ?
Q 101 समूहन बचत क्षेत्र का विकसित रूप क्या कहलाता है ?
Q 102 आधारभूत उद्योग (KEY INDUSTRY) क्या हैं ?
Q 103 समन्वित या संकलित इस्पात उद्योग क्या है ?
Q 104 उद्योगों के वर्गीकरण के क्या आधार हैं ?
Q 105 कृषि आधारित उद्योग किसे कहते हैं ?
Q 106 उपभोक्ता उद्योग किसे कहते हैं ?
Q 107 बृहत उद्योग किसे कहते हैं ? ये लघु उद्योगों से कैसे भिन्न होते हैं ?
Q 108 सार्वजनिक उद्योग और निजी उद्योग में अंतर बताइए।
Q 109 SAIL का पूरा नाम क्या है ?
Q 110 TISCO का पूरा नाम क्या है?
Q 111 BHEL का पूरा नाम क्या है?
Q 112 भारत की इस्पात नगरी किसे कहते हैं ?
Q 113 भिलाई और बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना किस देश की सहायता से की गई थी ?
Q 114 लौहा इस्पात उद्योग छोटानागपुर पठार के आस पास क्यों केन्द्रित हैं ?
Q 115 लौहा इस्पात उद्योग में लौह अयस्क, कोकिंग कोयले व चूनापत्थर किस अनुपात में चाहिए ?
Q 116 लौहा इस्पात को कठोर बनाने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है ?
Q 117 एलुमिनियम प्रगलन उद्योग का कच्चा माल क्या है ?
Q 118 एलुमिनियम प्रगलन उद्योग की स्थापना किन बातों पर निर्भर करता है ?
Q 119 NALCO का पूरा नाम क्या है?
Q 120 BALCO का पूरा नाम क्या है?
Q 121 वस्त्र उद्योग के लिए TEXTILE शब्द कहाँ से लिया गया है ?
Q 122 भारत की सबसे पहली सूती वस्त्र मिल्स कब व कहाँ लगी थी ?
Q 123 भारत का पहला सफल आधुनिक सूती वस्त्र उद्योग कब व कहाँ लगा ?
Q 124 सूती कपड़ा उद्योगों को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?
Q 125 भारत का मानचेस्टर किसे कहते हैं ?
Q 126 बुनकरों का शहर (weavers' city) किसे कहते हैं ?
Q 127 कपास की विराट नगरी / कॉटनपोलिस ऑफ इंडिया किसे कहते हैं ?
Q 128 सूती वस्त्र उद्योग की समस्याओं का वर्णन करो।
Q 129 विश्व में पटसन (Jute) व पटसन निर्मित सामान का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
Q 130 भारत का पहला पटसन उद्योग कहाँ पर लगा था ?
Q 131 जूट उद्योग हुगली नदी के आस पास क्यों केन्द्रित हैं ?
Q 132 राष्ट्रीय पटसन नीति कब अपनाई गई ?
Q 133 किस रेशे को “गोल्डन फाइबर” या “सुनहरा रेशा” या “नेचुरल फाइबर” कहते हैं ?
Q 134 दक्षिण भारत में अधिकांश चीनी मिल्स किस राज्य में केन्द्रित हैं ?
Q 135 भारतीय उर्वरक निगम (Fertilizer Corporation of India) का संक्षिप्त नाम क्या है ?
Q 136 भारत का पहला उर्वरक कारखाना कहाँ पर लगा था ?
Q 137 सिंदरी, उर्वरक कारखाना किस राज्य में स्थित है ?
Q 138 सीमेंट उद्योग का कच्चा माल क्या है ?
Q 139 भारत का पहला सीमेंट उद्योग कब व कहाँ पर लगा ?
Q 140 भारत की इलेक्ट्रिक राजधानी के रूप में कौन सा शहर उभरा है ? अथवा अंतरिक्ष का शहर किसे कहते हैं ? अथवा भारत का कौन सा शहर “SILICON PLATEAU” या “सिलिकॉन पठार” कहलाता है ? अथवा सिलिकॉन वैली ऑफ़ इंडिया या IT CITY OF INDIA कौन सा शहर है ?
Q 141 डेट्राइट ऑफ़ इंडिया किसे कहते हैं ?
Q 142 कौन सा उद्योग SUNRISE INDUSTRY के नाम से जाना जाता है ?
Q 143 सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी उद्योग से किस प्रक्रिया को बढ़ावा मिला है ?
Q 144 BPO का पूरा नाम क्या है?
Q 145 उद्योगों से पर्यावरण निम्नीकरण या ह्रास कैसे होता है ? अथवा उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं ?
Q 146 उद्योगों से होने वाले पर्यावरण निम्नीकरण या ह्रास को कैसे रोका जा सकता है ?
Q 147 NTPC का पूरा नाम क्या है?
Q 148 अखबारी कागज, भारत में कहाँ पर बनता है ?
Q 149 भारत में सूती वस्त्र उद्योग अथवा लौहा – इस्पात उद्योग का वर्णन कीजिए।
Geography Lesson – 6 Manufacturing Industries
Q 94 What is manufacturing industry? What is the importance of manufacturing industry?
Q 95 What type of economic activity is the manufacturing industry?
Q 96 What is meant by value addition?
Q 97 Agriculture and industry are dependent or complementary to each other, how?
Q 98 Give the physical factors affecting industries.
Q 99 Mention the human factors affecting industries.
Q 100 What is called AGGLOMERATION ECONOMICS?
Q 101 What is the developed form of group savings sector called?
Q 102 What are the basic industries (KEY INDUSTRY)?
Q 103 What is Integrated Steel Industry?
Q 104 What are the basis of classification of industries?
Q 105 What is called agriculture-based industry?
Q 106 What is consumer industry?
Q 107 What is called large scale industry? How are they different from small scale industries?
Q 108 Differentiate between public industry and private industry.
Q 109 What is the full form of SAIL?
Q 110 What is the full form of TISCO?
Q 111 What is the full form of BHEL?
Q 112 Which is called the steel city of India?
Q 113 Bhilai and Bokaro steel plants were established with the help of which country?
Q 114 Why are iron and steel industries concentrated around the Chotanagpur plateau?
Q 115 In what proportion iron ore, coking coal and limestone are required in iron and steel industry?
Q 116 What is added to iron steel to make it hard?
Q 117 What is the raw material of aluminum smelting industry?
Q 118 On what factors does the establishment of aluminum smelting industry depend?
Q 119 What is the full form of NALCO?
What is the full form of Q 120 BALCO?
Q 121 From where is the word TEXTILE taken for textile industry?
Q 122 When and where were the first cotton textile mills of India established?
Q 123 When and where was India's first successful modern cotton textile industry established?
Q 124 What are the factors affecting cotton textile industries?
Q 125 Which is called Manchester of India?
Q 126 Which is called the weavers' city?
Q 127 What is called the great city of cotton / Cottonpolis of India?
Q 128 Describe the problems of cotton textile industry.
Q 129 Which country is the largest producer of Jute and Jute made goods in the world?
Q 130 Where was India's first jute industry established?
Q 131 Why jute industries are concentrated around Hooghly River?
Q 132 When was the National Jute Policy adopted?
Q 133 Which fiber is called "Golden Fiber" or "Golden Fiber" or "Natural Fiber"?
Q 134 In which state are most of the sugar mills concentrated in South India?
Q 135 What is the short name of Fertilizer Corporation of India?
Q 136 Where was the first fertilizer factory of India set up?
Q 137 In which state is the Sindri fertilizer factory located?
Q 138 What is the raw material of cement industry?
Q 139 When and where was India's first cement industry established?
Q 140 Which city has emerged as the electric capital of India? Or what is called the city of space? OR Which city of India is called "SILICON PLATEAU" or "Silicon Plateau"? OR Which city is the Silicon Valley of India or IT CITY OF INDIA?
Q 141 Which is called Detroit of India?
Q 142 Which industry is known as SUNRISE INDUSTRY?
Q 143 Which process has been promoted by the software technology industry?
Q 144 What is the full form of BPO?
Q 145 How do industries cause environmental degradation or degradation? OR How do industries pollute the environment?
Q 146 How can environmental degradation or degradation caused by industries be stopped?
Q 147 What is the full form of NTPC?
Q 148 Where is newsprint made in India?
Q 149 Describe the cotton textile industry or iron-steel industry in India.
भूगोल अध्याय – 7 राष्ट्रीय
अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं (Geography
Lesson – 7 Lifelines of Indian Economy)
Q 150 परिवहन से आप क्या समझते हैं ? परिवहन के साधन मुख्य रूप कितने प्रकार के हैं ?
Q 151 रखरखाव के आधार पर सडकें कितने प्रकार की होती हैं ?
Q 152 राष्ट्रीय सडकों को किस मुख्य नाम से जाना जाता है ?
Q 153 राज्य सडकों को किस मुख्य नाम से जाना जाता है ?
Q 154 NHAI का पूरा नाम क्या है ?
Q 155 राष्ट्रीय सडकों की लम्बाई, कुल सडकों की लम्बाई का कितना प्रतिशत भाग है ?
Q 156 राष्ट्रीय सडकें,सडकों द्वारा ढोए गए कुल माल का कितना प्रतिशत भाग वहन करती हैं ?
Q 157 स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग क्या है ?
Q 158 उत्तर – दक्षिण गलियारा किन नगरों को जोड़ता है ?
Q 159 पूर्व – पश्चिम गलियारा किन नगरों को जोड़ता है ?
Q 160 भारत का ऐतिहासिक राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
Q 161 GT ROAD का पूरा नाम क्या है ?
Q 162 सीमा सड़क संगठन का गठन कब किया गया था ?
Q 163 सीमांत सडकों का क्या महत्व है ?
Q 164 भारत में सर्वाधिक सड़क घनत्व किस राज्य में है ?
Q 165 भारत में सबसे कम सड़क घनत्व किस राज्य में है ?
Q 166 BTO सड़क निर्माण नीति क्या है ?
Q 167 सड़कों के गुण या लाभ क्या हैं ?
Q 168 सड़कों के अवगुण या हानि क्या हैं ?
Q 169 भारत का सबसे प्रमुख परिवहन साधन कौन सा है ?
Q 170 रेल परिवहन के गुण या लाभ क्या हैं ?
Q 171 रेल परिवहन के अवगुण या हानि क्या हैं ?
Q 172 भारत की पहली रेलगाड़ी कब चली थी ?
Q 173 भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा प्राधिकरण कौन सा है ?
Q 174 रेल परिवहन को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक कौन से हैं ?
Q 175 उत्तर भारत के मैदानों में रेलों का सघन जाल क्यों मिलता है ?
Q 176 भारतीय रेल में कितने गेज हैं ?
Q 177 भारतीय रेल परिवहन को कितने रेल प्रखंडों (ZONE) में बाँटा गया है ?
Q 178 भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा रेल जोन कौन सा है ?
Q 179 उत्तर रेलवे का मुख्यालय कौन सा है ?
Q 180 रेलवे में क्या सुधार करने चाहिए ?
Q 181 रेलवे के विद्युतीकरण के क्या लाभ हैं ?
Q 182 ठोस पदार्थों को किस अवस्था में बदलकर पाइपलाइन से परिवहन किया जाता है ?
Q 183 परिवहन के कौन से साधन में वाहनांतरण देरी तथा हानियाँ लगभग नहीं के बराबर है ?
Q 184 पाइपलाइन परिवहन का क्या लाभ है ?
Q 185 परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन सा है ?
Q 186 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या (NW) 1 किस जलमार्ग को घोषित किया है ?
Q 187 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या (NW) 2 किस जलमार्ग को घोषित किया है ?
Q 188 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या (NW) 3 किस जलमार्ग को घोषित किया है ?
Q 189 भारत में कितने प्रमुख बंदरगाह या पतन हैं ?
Q 190 स्वतंत्र भारत में विकसित किया गया पहला बंदरगाह कौन सा है ?
Q 191 कांडला किस प्रकार का पतन है ?
Q 192 भारत का बृहतम,प्राकृतिक रूप से खुला, विस्तृत व सुचारु पोताश्रय कौन सा है ?
Q 193 पश्चिम तट पर ऐसा कौन सा बंदरगाह है जिससे लौह अयस्क का निर्यात किया जाता है ?
Q 194 कर्नाटक में कुद्रेमुख खानों से निकला लौह अयस्क किस पतन से निर्यात किया जाता है ?
Q 195 सुदूर दक्षिण-पश्चिम में, लैगून के मुहाने पर केरल राज्य का प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है ?
Q 196 किस पत्तन को अरब सागर की रानी कहा जाता है ?
Q 197 तमिलनाडु के उत्तरी छोर पर भारत का प्राचीनतम कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है ?
Q 198 स्थल से आबंध या घिरा हुआ, पूर्वी तट पर सबसे गहरा पतन एवं सुरक्षित बंदरगाह कौन सा है ?
Q 199 भारत का कौन सा पतन अंत: स्थलीय नदीय (Riverine) पतन है ?
Q 200 कोलकाता किस प्रकार का पतन है ?
Q 201 भारत के पश्चिम तट पर कौन से बंदरगाह हैं ?
Q 202 भारत के पूर्वी तट पर कौन से बंदरगाह हैं ?
Q 203 देश की तटरेखा के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार ने मार्च 2015 में कौन सा कार्यक्रम शुरू किया था ?
Q 204 परिवहन का तीव्रतम, आरामदायक व प्रतिष्ठित साधन कौन सा है ?
Q 205 उत्तर – पूर्वी भारत में वायु परिवहन अधिक महत्वपूर्ण क्यों है ?
Q 206 भारत में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
Q 207 भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की वायु परिवहन सेवाएँ कौन सी हैं ?
Q 208 नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा कहाँ पर है ?
Q 209 सरदार वल्लभभाई पटेल अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा कहाँ पर है ?
Q 210 वीर सावरकर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा कहाँ पर है ?
Q 211 सौर ऊर्जा पर पूरी तरह आधारित, विश्व का पहला अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा कहाँ पर है ?
Q 212 संचार से आप क्या समझते हैं ? संचार के प्रमुख साधन कौन से हैं ?
Q 213 स्वामित्व के आधार पर संचार साधन कितने प्रकार के होते हैं ?
Q 214 प्रेषण माध्यम के आधार पर संचार माध्यम कितने प्रकार के होते हैं ?
Q 215 जनसंचार क्या है ?
Q 216 हमारे देश में सबसे ज्यादा किस भाषा में समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं ?
Q 217 दो देशों के बीच व्यापार क्या कहलाता है ?
Q 218 राष्ट्र का आर्थिक बैरोमीटर किसे कहते हैं ?
Q 219 व्यापार के प्रमुख घटक क्या हैं ?
Q 220 यदि निर्यात की अपेक्षा आयात अधिक हो तो, व्यापार संतुलन कैसा होगा ?
Q 221 विदेशी पर्यटक भारत में किन उद्देश्यों से आते हैं ?
Q 222 क्या भारत में पर्यटन उद्योग का भविष्य उज्ज्वल है ?
Q 223 पर्यटन किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ?
Geography Chapter – 7 Lifelines of National Economy (Geography Lesson – 7 Lifelines of Indian Economy)
Q 150 What do you understand by transport? What are the main types of means of transport?
Q 151 How many types of roads are there on the basis of maintenance?
Q 152 By which main name are the national roads known?
Q 153 By which main name are the state roads known?
Q 154 What is the full form of NHAI?
Q 155 The length of national roads is what percentage of the total length of roads?
Q 156 National roads carry what percentage of the total goods carried by the roads?
Q 157 What is the Golden Quadrilateral Highway?
Q 158 Which cities does the North-South corridor connect?
Q 159 East-West corridor connects which cities?
Q 160 Which is the historical National Highway of India?
Q 161 What is the full form of GT ROAD?
Q 162 When was the Border Roads Organization formed?
Q 163 What is the importance of frontier roads?
Q 164 Which state has the highest road density in India?
Q 165 Which state has the lowest road density in India?
Q 166 What is BTO road construction policy?
Q 167 What are the qualities or benefits of roads?
Q 168 What are the demerits or disadvantages of roads?
Q 169 Which is the most important mode of transport in India?
Q 170 What are the merits or advantages of rail transport?
Q 171 What are the demerits or disadvantages of rail transport?
Q 172 When did India's first train run?
Q 173 Which is the largest public sector authority of India?
Q 174 What are the major factors affecting rail transport?
Q 175 Why is a dense network of railways found in the plains of North India?
Q 176 How many gauges are there in Indian Railways?
Q 177 Indian Railway Transport is divided into how many Zones?
Q 178 Which is the largest rail zone of Indian Railways?
Q 179 Which is the headquarters of Northern Railway?
Q 180 What reforms should be done in Railways?
Q 181 What are the benefits of electrification of railways?
Q 182 In which state are the solids changed and transported through the pipeline?
Q 183 In which mode of transport, transfer delays and losses are almost nil?
Q 184 What is the advantage of pipeline transport?
Q 185 Which is the cheapest mode of transport?
Q 186 Which waterway has been declared as National Waterway Number (NW) 1 by the Government of India?
Q 187 Which waterway has been declared as National Waterway Number (NW) 2 by the Government of India?
Q 188 Which waterway has been declared as National Waterway Number (NW) 3 by the Government of India?
Q 189 How many major ports or ports are there in India?
Q 190 Which is the first port developed in independent India?
Q 191 What type of fall is Kandla?
Q 192 Which is the largest, naturally open, wide and smooth harbor of India?
Q 193 Which is the port on the west coast from which iron ore is exported?
Q 194 From which fall iron ore extracted from Kudremukh mines in Karnataka is exported?
Q 195 Which is the natural port of the state of Kerala at the mouth of the lagoon, in the far south-west?
Q 196 Which port is called the Queen of the Arabian Sea?
Q 197 Which is the oldest artificial port of India at the northern end of Tamil Nadu?
Q 198 Which is the deepest fall and the safest port on the east coast, bounded or surrounded by land?
Q 199 Which fall of India is an inland riverine fall?
Q 200 What type of downfall is Kolkata?
Q 201 Which are the ports on the west coast of India?
Q 202 Which are the ports on the east coast of India?
Q 203 Which program was launched by the government in March 2015 for the overall development of the country's coastline?
Q 204 Which is the fastest, comfortable and prestigious means of transport?
Q 205 Ans – Why is air transport more important in East India?
Q 206 When was the nationalization of air transport in India?
Q 207 What are the public sector air transport services in India?
Q 208 Where is the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport located?
Q 209 Where is the Sardar Vallabhbhai Patel International Airport located?
Q 210 Where is Veer Savarkar International Airport located?
Q 211 Where is the world's first international airport based entirely on solar energy?
Q 212 What do you understand by communication? What are the main means of communication?
Q 213 How many types of communication media are there on the basis of ownership?
Q 214 How many types of communication media are there on the basis of transmission medium?
Q 215 What is mass communication?
Q 216 In which language are the maximum number of newspapers published in our country?
Q 217 What is the trade between two countries called?
Q 218 What is called the economic barometer of the nation?
Q 219 What are the main components of business?
Q 220 If imports are more than exports, what will be the balance of trade?
Q 221 For what purposes do foreign tourists come to India?
Q 222 Does the tourism industry in India have a bright future?
Q 223 What type of economic activity is tourism?