March – 2022 (Pre Board)
समय
: 2:30 घंटे अधिकतम
अंक – 60 (भाग – I (30 अंक), भाग – II (30 अंक)
·
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
·
प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने दर्शाये गए हैं।
·
प्रश्नों के उत्तर उनके
अंकानुसार दें।
·
5 अंकों वाले सभी
प्रश्नों में आंतरिक चयन प्रदान किया गया है। ऐसे प्रश्नों में से आपको केवल एक ही
प्रश्न करना है।
·
Note – प्रश्न – पत्र दो भागों में विभाजित है : भाग – I आत्मनिष्ठ (Subjective) एवं
भाग – II वस्तुनिष्ठ (Objective)।
परीक्षार्थी को दोनों भागों के प्रश्नों के उत्तर को अपनी उत्तर – पुस्तिका में
लिखना है। प्रश्न – पत्र का भाग – I आरंभ होने पर पहले उत्तर
उत्तर – पुस्तिका के साथ दिया जाएगा तथा भाग – II के लिए
आखिरी का एक घंटे का समय दिया जाएगा अर्थात परीक्षा समाप्त होने से एक घंटा पूर्व
परीक्षार्थी को भाग – II का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। भाग – I के प्रश्न – पत्र में कुल 10 प्रश्न एवं भाग – II
के प्रश्न – पत्र में कुल 30 प्रश्न हैं।
भाग – I
आत्मनिष्ठ प्रश्न (Subjective Questions)
1. चतुर्थक क्रियाकलाप क्या हैं? उदाहरण दें। 2
2. महानगर से आप क्या समझते हैं? भारत में जनगणना 2011 के अनुसार महानगरों की संख्या कितनी है ? 2
3. प्रकीर्ण बस्तियाँ क्या होती हैं? ये किन दो क्षेत्रों में मुख्य रूप से मिलती हैं ? 2
4. प्रादेशिक नियोजन क्या होता है? भरमौर जनजातीय क्षेत्र इसका एक उचित उदाहरण कैसे है ? 2
5. नव निश्चयवाद पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए। 3
6. पर्यटन को प्रभावित करने वाले कोई तीन कारकों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। 3
7. मानव विकास के कोई तीन आधार क्या हैं? 3
8. ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत और अपारंपरिक स्रोत कौन – से हैं? 3
9. ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या में कोई पाँच अंतर बताइए अथवा विकासशील जनसंख्या पिरामिड और ह्रासमान जनसंख्या पिरामिड जनसंख्या के किन स्वरूपों को परिलक्षित करते हैं ? वर्णन करें। 5
10. भारत में जनांकिकीय संक्रमण की चार प्रावस्थाओं का वर्णन कीजिए। अथवा भारत में लिंगानुपात प्रतिकूल क्यों है ? किन्हीं पाँच कारणों का वर्णन कीजिए। 5
भाग – II वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions)
1. कृषि भूगोल, मानव भूगोल के किस क्षेत्र से संबंधित है? 1
(a) नगरीय भूगोल
(b) आर्थिक भूगोल
(c) सामाजिक भूगोल
(d) जनसंख्या भूगोल
2. किस भूगोलवेत्ता का संबंध संयुक्त राज्य अमेरिका से है ? 1
(a) फ्रेडरिक रेटजल
(b) एलन सी. सैंपल
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) विडाल डी ब्लाश
3. निम्नलिखित में से कौन – सा एक चिकित्सा पर्यटन के रूप में उभरता हुआ देश है? 1
(a) कनाडा
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) सिंगापुर
4. अर्जक जनसंख्या का आयु वर्ग कौन – सा है? 1
(a) 0 से 14 वर्ष
(b) 15 से 59 वर्ष
(c) 60 + वर्ष
(d) 15 से 60 वर्ष
5. जन्म दर व मृत्यु दर समान होने पर आयु लिंग पिरामिड का आकार कैसा होगा ? 1
(a) त्रिभुजाकार
(b) आयताकार
(c) घंटी का आकार
(d) शंक्वाकार
6. निम्नलिखित में से किस देश का लिंगानुपात 468 है ? 1
(a) लैटविया
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) संयुक्त अरब अमीरात
7. इनमें से कौन – सा एक पशु भारत में नहीं पाला जाता है ? 1
(a) गाय
(b) भैंस
(c) याक
(d) रेंडियर
8. निम्नलिखित में से रेड कालर व्यवसाय का उदाहरण कौन – सी क्रियायें हैं ? 1
(a) प्राथमिक क्रियाएं
(b) द्वितीयक क्रियाएं
(c) चतुर्थक क्रियाएं
(d) पंचम क्रियाएं
9. विनिर्माण किस प्रकार का आर्थिक क्रियाकलाप है ? 1
(a) तृतीयक
(b) चतुर्थक
(c) पंचम
(d) द्वितीयक
10. खट्टे फलों की कृषि से जुड़ा क्षेत्र कौन – सा है ? 1
(a) रोपण कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) भूमध्य सागरीय कृषि
(d) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
11. GT Road के आस – पास किस प्रकार का बस्ती प्रतिरूप पाया जाता है? 1
(a) रैखिक
(b) वृताकार
(c) तारे का आकार
(d) आयताकार
12. अदीस अबाबा किस देश की राजधानी है ? 1
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) इथोपिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
13. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है ? 1
(a) औद्योगिक
(b) व्यापारिक
(c) सांस्कृतिक
(d) पतन
14. भारत में पहली सम्पूर्ण जनगणना कब हुई ? 1
(a) 2011
(b) 1981
(c) 1872
(d) 1881
15. जनगणना 2011 के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी थी ? 1
(a) 65 %
(b) 74 %
(c) 82 %
(d) 93 %
16. भारत में कुल श्रमजीवी जनसंख्या का सर्वाधिक भाग किस सेक्टर में कार्यरत है? 1
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
17. भारत में किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात अधिकतम है? 1
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) उत्तर प्रदेश
18. भारत में कितनी अनुसूचित भाषाएं हैं? 1
(a) 22
(b) 21
(c) 20
(d) 18
19. भारत में निम्नलिखित में से कौन – सा स्त्री प्रवास का मुख्य कारण है? 1
(a) रोजगार
(b) शिक्षा
(c) विवाह
(d) प्राकृतिक आपदा
20. भारत में महानगर कितने हैं? (2001 के अनुसार) 1
(a) 35
(b) 40
(c) 50
(d) 53
21. निम्नलिखित में कौन – सा नगर गंगा किनारे अवस्थित है? 1
(a) सूरत
(b) पणजी
(c) आगरा
(d) पाटलिपुत्र
22. भारत के किस राज्य में सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत अधिकतम है? 1
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
23. रेट हॉल खनन के लिए प्रसिद्ध है ? 1
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
24. मानव विकास की अवधारणा किस महाद्वीप के विद्वानों की देन है? 1
25. ऋतु प्रवास करने वाले गद्दी समुदाय का संबंध किस राज्य से है ? 1
26. मानव विकास सूचकांक नापने के लिए आर्थिक संकेतक का नाम लिखिए। 1
27. भारत के दो प्रतिरक्षा नगरों के नाम बताओ। 1
28. भारत में दो राज्यों के नाम लिखो जहाँ तालाबों से सिंचाई प्रमुख है। 1
29. नेवेली क्षेत्र (तमिलनाडु) में किस खनिज का उत्पादन होता है? 1