नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ?
नवनिश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद ( Neo Environmental Determ i n i sm) विचारधारा क्या है ? Ans. जहाँ नियतिवादी विद्वान् प्रकृति ( Nature ) को समस्त मानवीय क्रियाओं का नियंत्रक ( Determinant) मानते हैं , वहीं सम्भववादी विद्वान् प्रकृति के इस नियंत्रण में कुछ संभावनाओं को तलाशते हैं। इन दोनों विचारधाराओं के समन्यव के रूप में एक तीसरी विचारधारा आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर ने प्रस्तुत की , जो पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का दर्शन या विचारधारा है। ग्रिफिथ टेलर ने इस विचारधारा को नव निश्चयवाद या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद ( STOP and GO DETERMINISM) अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद या नव नियतिवाद ( Neo Environmental Determinism) कहा है। ग्रिफिथ टेलर का मानना था कि “ वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का...